नए वाहन के टायर के नीचे क्यों रखा जाता है नींबू?

जब भी घर में नई कोई वस्तु आती है तो न सिर्फ उसकी पूजा की जाती है बल्कि उस पर नींबू मिर्च भी टांगे जाते हैं ताकि नजर न लगे। 

Why lemons are tied to vehicles
Why lemons are tied to vehicles

Naye Vahan Ke Neeche Kyu Rakhna Chahiye Nimbu: जब भी घर में नई कोई वस्तु आती है तो न सिर्फ उसकी पूजा की जाती है बल्कि उस पर नींबू मिर्च भी टांगे जाते हैं ताकि नजर न लगे। ठीक ऐसे ही जब कोई नया वाहन हम खरीदकर लाते हैं तब उस वाहन के भीतर की तरफ नींबू और मिर्च टांगते हैं।

इसके अलावा, नए वाहन में पहली बार यात्रा शुरू करने से पहले वाहन के टायर के नीचे नींबू रखा जाता है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर क्यों नए वाहन के टायर के नीचे रखना चाहिए नींबू। साथ ही, जानेंगे नींबू रखने से कौन से लाभ व्यक्ति को प्राप्त होते हैं और क्या है इसका तरीका।

नए वाहन के टायर के नीचे क्यों रखना चाहिए नींबू?

what does it mean if we should keep lemon under new vehicle

नींबू का संबंध शुक्र और चंद्रमा से माना गया है। जहां एक ओर नींबू का खट्टापन शुक्र ग्रह को संबोधित करता है तो वहीं, नींबू में मौजूद रस चंद्रमा का प्रतीक माना जाता है।

नींबू नकारात्मकता को काटने में बहुत कारगर सिद्ध होता है। वहीं, ज्योतिष शास्त्र में माना गया है कि किसी भी नई वस्तु के आसपास नकारात्मकता(नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के उपाय)सबसे ज्यादा होती है।

यह भी पढ़ें:आखिर क्यों शुभ काम के लिए टांगा जाता है नींबू मिर्ची? जानिए कारण

ऐसे में नई वस्तु के पास नींबू रखने से उसके आसपास मौजूद नकारात्मक ऊर्जाएं दूर हो जाती हैं। साथ ही, शुक्र और चंद्रमा की स्थिति कुंडली में और भी मजबूत होती है।

ठीक ऐसे ही नए वाहन के टायर के नीचे भी नींबू रखा जाता है। विशेष तौर पर यात्रा पर जानें से पहले नए वाहन को नींबू के ऊपर से निकाला जाता है ताकि बुरी नजर न लगे।

यह भी पढ़ें:बिल्ली को क्यों कहा जाता है अशुभ? रास्ता काटने से जुड़ी इन बातों को जानती हैं आप?

इसके अलावा, यह भी माना जाता है कि यात्रा पर निकलने से पहले नए वाहन के नीचे नींबू (नींबू के टोटके) दबाने से यात्रा सफल होती है। यात्रा में किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं आती है।

what does keeping lemon under new vehicle means

नए वाहन के नीचे नींबू कुचल कर निकलने से यात्रा का लक्ष्य पूरा होता है। यात्रा शुभता के साथ संपन्न होती है। साथ ही, यात्रा से कुशलता पूर्वक व्यक्ति घर लौट आता है।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर क्यों नये वाहन के नीचे रखा जाता है नींबू और क्या हैं इसके पीछे के लाभ एवं महत्व। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: shutterstock

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP