ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे संकेत बताये गए हैं जो अगर व्यक्ति को नजर आने लगें तो इसका अर्थ है कि घर में कोई घटना घटित होने वाली है। हालांकि उस घटना का शुभ या अशुभ होना उन संकेतों पर निर्भर करता है। इन संकेतों में से एक है जीव का अलग-अलग परिस्थितियों में किसी व्यक्ति को दिखना, विशेष रूप से घर से बाहर जाते समय रास्ते में।
उदाहरण के तौर पर कभी अगर रास्ते में बंदर दिखे तो इसका अर्थ है कि जीवन में चल रहा संकट जल्दी ही टलने वाला है, वहीं, अगर रास्ते में पानी पीता हुआ कबूतर दिखे तो इसका अर्थ है घर में धन का आगमन होगा। इसी कड़ी में आज हम ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से जानेंगे कि अगर रास्ते में मरी हुई गाय दिख जाए तो इसका क्या मतलब होता है।
धार्मिक दृष्टि से गाय को पूजनीय माना गया है। गाय में सभी देवी-देवताओं का वास स्थापित है। ऐसे में अगर रास्ते में मरी हुई गाय दिख जाए तो यह बहुत अशुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि जीवों में संकट को पहचान लेने की क्षमता होती है, लेकिन गाय एक मात्र ऐसी जीव है जो संकट को भांप लेने के साथ ही उसे अपने ऊपर लेकर मनुष्यों की रक्षा करती है। इसी करण से गाय को मां का स्थान हिन्दू धर्म में दिया गया है।
यह भी पढ़ें: चप्पल के ऊपर चप्पल रखने से क्या होता है? जानें ज्योतिष से
ऐसे में अगर रास्ते में मरी हुई गाय दिख जाए तो इसका अर्थ है कि आपके जीवन में जो भी संकट आने वाला था वह अब टल जाएगा। इसके अलावा, रास्ते में मरी हुई गाय का दिखना यह भी संकेत देता है कि व्यक्ति से कोई अपराध हुआ है जिसका प्राश्चित उसे तुरंत कर लेना चाहिए नहीं तो परिणाम स्वरूप जीवन में अनेकों परेशानियां जन्म ले सकती हैं। घर से मां लक्ष्मी का वास हट जाने पर मरी हुई गाय के दर्शन होते हैं।
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें: घर से नंगे पैर मंदिर जाना ज्यादा सही है या चप्पल पहनकर?
अगर आप किसी शुभ काम को करने जा रहे हैं और उस दौरान रास्ते में आपको मरी हुई गाय दिख जाए तो इसका अर्थ है कि उस कम के लिए आपको कुछ क्षण और रुक जाना चाहिए क्योंकि भले ही आपको उस काम से अभी के लिए लाभ हो लेकिन आगे भविष्य में उस काम से आपको भारी हानि हो सकती है और आपके जीवन में समस्याएं खड़ी हो सकती हैं। मरी हुई गाय का दिखना भगवान के रुष्ट होने का भी संकेत है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।