significance of sivarpanam temple in canada

1, 2 या 100 नहीं, कनाडा में मौजूद हैं 450 शिवलिंग; जानें क्या है इनकी मान्यता

कनाडा में स्थिति 450 शिवलिंग को लेकर ऐसा माना जाता है कि जो भी इन शिवलिंग के दर्शन कर लेता है उस पर साक्षात भगवान शिव की कृपा बनी रहती है और सभी जन्में भगवान शिव का सानिध्य प्राप्त होता है।
Editorial
Updated:- 2025-11-27, 10:21 IST

भारत ही नहीं विदेशों में भी कई ऐसे शिव मंदिर हैं जो न सिर्फ आलौकिक हैं बल्कि कई रहस्यों से भी जुड़े हुए हैं। ऐसा ही एक मंदिर है कनाडा में जहां 1 या 2 या 10-20 नहीं बल्कि पूरे 450 शिवलिंग स्थापित हैं। ऐसा माना जाता है कि जो भी इन शिवलिंग के दर्शन कर लेता है उस पर साक्षात भगवान शिव की कृपा बनी रहती है और सभी जन्में भगवान शिव का सानिध्य प्राप्त होता है। ऐसे में वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि क्या है इन 450 शिवलिंगों से जुड़ी मान्यता और कथा? 

कनाडा में कहां स्थित हैं 450 शिवलिंग और क्या है इनकी कथा? 

यह अनोखी जगह कनाडा के मॉन्ट ट्रेम्ब्लैंट क्षेत्र में स्थित है। यह शांत और सुंदर इलाका क्यूबेक प्रांत में आता है जो टोरंटो से लगभग छह घंटे की दूरी पर और मॉन्ट्रियल से लगभग एक घंटे की दूरी पर मौजूद है। इस मंदिर का नाम है शिवार्पणम मंदिर।

sivarpanam temple in canada story

यह मंदिर किसी भव्य इमारत की तरह नहीं बल्कि एक आध्यात्मिक रत्न की तरह है, जहां प्रकृति की सुंदरता के बीच भगवान शिव की उपासना की जाती है। मंदिर परिसर में काले पत्थर से बने हुए 450 शिवलिंग हैं जिन्हें चट्टानों पर या मंदिर परिसर के चारों ओर करीने से स्थापित किया गया है।

यह भी पढ़ें: क्या वाकई शिव मंदिर के पुजारी को मिलता है कुत्ते के रूप में अगला जन्म?

शिवार्पणम मंदिर में 450 शिवलिंगों को स्थापित करने के पीछे एक गहरा आध्यात्मिक भाव छिपा है। इस मंदिर में आने वाले भक्त इन सभी शिवलिंगों पर जल चढ़ाने के अनुष्ठान में भाग लेते हैं। एक ही स्थान पर इतनी बड़ी संख्या में शिवलिंग की पूजा करना भक्तों को एक विशेष आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करता है।

इससे भक्तों की आस्था एवं भक्ति कई गुना बढ़ जाती है। यह विशाल संख्या हिंदू धर्म के सामुदायिक और समावेशी भावना को दर्शाती है। यह दिखाता है कि कैसे दूर देश में भी बड़ी संख्या में शिव भक्त एकजुट होकर अपनी आस्था को जीवित रखे हुए हैं।

story of sivarpanam temple in canada

चूंकि यह मंदिर मॉन्ट ट्रेम्ब्लैंट के शांत, प्राकृतिक और पहाड़ी क्षेत्र में स्थित है इसलिए इतनी संख्या में शिवलिंगों के दर्शन और उनकी पूजा शांति और ध्यान के लिए एक उत्कृष्ट वातावरण प्रदान करती है। इस मंदिर में बैठकर लोग शिव जी का ध्यान करते हैं।

यह भी पढ़ें: शिव मंदिर से लौटते वक्त भूलकर भी न करें ये 3 गलतियां, सुख-सौभाग्य की जगह मिल सकते हैं दुख-दर्द

ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर में शिव साधना करने से या शिव जी का नाम जाप करने से उनके समीप होने का आभास होने लगता है। यह मंदिर कनाडा में भारतीय संस्कृति और आस्था का एक महत्वपूर्ण केंद्र बन गया है जो भगवान शिव की शक्ति और करुणा का प्रदर्शन करता है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
शिव मंदिर में क्या दान करना चाहिए?
शिव मंदर में चांदी का दान करना चाहिए। चांदी का नाग भी दान किया जा सकता है।
शिव मंदिर की कितनी परिक्रमा लगानी चाहिए? 
शिव मंदिर की 3, लेकिन शिवलिंग की आधी परिक्रमा लगानी चाहिए।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;