
आप में से बहुत से लोग मंदिर जाते होंगे। कभी रोजाना तो कभी सप्ताह में एक-आध बार। मंदिर जाना भी चाहिए क्योंकि शास्त्रों में बताया गया है कि मंदिर जाने से घर में सुख-समृद्धि एवं सकारात्मकता बनी रहती है और जीवन में शांति का वास स्थापित होता है, लेकिन आप में से कितने लोग हैं जो मंदिर नंगे पैर जाते हैं या फिर मंदिर चप्पल पहनकर जाते हैं। असल में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि घर से मंदिर जाते समय नंगे पैर जाना चाहिए या फिर चप्पल पहनकर, तो चलिए जानते हैं इस विषय में विस्तार से।

आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जो घर से मंदिर नंगे पैर जाते होंगे। वहीं, कुछ लोग मंदिर तक चप्पल पहनकर जाते हैं और मंदिर के बाहर चप्पल उतार देते हैं। इसके अलावा, कुछ लोग किसी संकल्प या नियम का पालन करते हुए नंगे पैर तो मंदिर जाते ही हैं लेकिन एक वस्त्र धारण करने के कठोर प्रण के साथ।
यह भी पढ़ें: Sanatan and Science: क्या भस्म को कोई आम व्यक्ति शरीर पर लगा सकता है?
ऐसे में आपको बता दें कि शास्त्रों में यह वर्णित है कि मंदिर हमेशा नंगे पैर ही जाना चाहिए। घर से निकलते समय पैरों को एकदम खाली रहने देना चाहिए यानी कि पैर सीधा धरती को छू रहे हों ऐसी अवस्था में ही मंदिर जाना चाहिए। इसके पीछे 2 कारण हैं जिनका उल्लेख पूजा-पाठ पद्धति में वर्णित किया गया है।

पहला कारण है कि घर से मंदिर जाते समय अगर आप नंगे पैर जाते हैं तो ऐसे में धरती को छूते हुए आपके पैरों के माध्यम से शरीर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा निकलती जाती है और मंदिर पहुंचने तक शरीर की स्वतः ही शुद्धि हो जाती है और मंदिर से नंगे पैर लौटते समय शरीर में सकारात्मकता का प्रवाह होता है।
यह भी पढ़ें: महाभारत के इस श्लोक में सालों पहले से ही वर्णित है दुनिया का नक्शा, आप भी देखें
वहीं, दूसरा कारण यह है कि मंदिर के बाहर हम चप्पल या जूते उतारते हैं। अब होता क्या है कि शरीर से निकलने वाली नकारात्मक ऊर्जा को चप्पल या जूते का स्रोत मिल जाता है मंदिर से बाहर जाने पर व्यक्ति के भीतर दोबारा प्रवेश करने का। ऐसे में मंदिर जाने के बाद भी व्यक्ति बुरे विचारों से मुक्ति नहीं प्राप्त कर पाता है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।