Can We Offer Oil To Shivling: फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष कि चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि मनाई जाती है। महाशिवरात्रि का हिन्दू धर्म में बहुत महत्व माना जाता है। इस दिन शिवलिंग की पूजा का विशेष विधना है। महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर कई प्रकार की वस्तुएं अर्पित की जाती हैं, लेकिन क्या अप जानते हैं कि शिवलिंग पर तेल चढ़ाना चाहिए या नहीं। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि शिवलिंग पर तेल चढ़ाना सही है या गलत और क्या है इसके पीछे का महत्व एवं लाभ।
महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर तेल चढ़ाने से क्या होता है? (What Happens If Offer Oil To Shivling On Mahashivratri 2024)
महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर तेल अवश्य चढ़ाना चाहिए। शिवलिंग पर तेल चढ़ाने से ग्रह दोष शांत होते हैं, शनिदेव को शिव जी का परम भक्त माना गया है। ऐसे में शिवलिंग पर तेल चढ़ाने से शनिदेव शांत होते हैं और उनकी वक्र दृष्टि की अशुभता दूर हो जाती है। शनि दोष खत्म होता है।
शिवलिंग पर तेल चढ़ाने से साढ़े साती और ढैय्या ही नहीं, बल्कि किसी भी ग्रह के द्वारा पैदा होने वाली बुरी परिस्थितयां नष्ट हो जाती हैं। घर पर आया हर संकट टल जाता है। घर में शुभता, सकारात्मकता, सुख-समृद्धि, संपन्नता और सौभग्य का वास स्थापित होने लगता है। घर की बरकत होती है।
महाशिवरात्रि के दिन शिवलिग पर तेल चढ़ाने से बीमारी दूर होती है। शास्त्रों में ऐसा बताया गया है कि महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर तेल चढ़ाने से घर में अगर कोई बीमारी है या बीमारी का माहौल पसरा हुआ है तो वह दूर हो जाता है। व्यक्ति का स्वास्थ्य बेहतर होने लग जाता है।
यह भी पढ़ें:Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि के दिन घर ले आएं ये चीजें, होगी धन-धान्य में बढ़ोतरी
महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर तेल चढ़ाने से घर में मौजूद नकारात्मकता दूर होती है और घर में सकारात्मकता का संचार होता है। पारिवारिक क्लेश, वैवाहिक जीवन का तनाव, नौकरी-व्यापार में बाधाएं आदि सभी नष्ट हो जाती हैं और हर काम सफल होने लग जाता है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि महाशिवरात्रि के दिन क्या शिवलिंग पर तेल चढ़ाया जा सकता है और क्या है इसका महत्व एवं इससे मिलने वाले लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image credit: shutterstock, herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों