Mahashivratri Par Ghar Mein Lagaye Ye Paudhe: महाशिवरात्रि के पर्व धूमधाम से देशभर में मनाया जाता है। इस दिन हर हर महादेव के जयकारों से क्या मंदिर और क्या घर, सब गूंज उठते हैं। महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की साथ में पूजा होती है। इसके अलावा, शिवलिंग पूजन एवं रुद्राभिषेक का विशेष महत्व भी है।
ऐसा कहा जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन कुछ कामों को करके शिव जी को सरलता से प्रसन्न किया जा सकता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि महाशिवरात्रि के दिन अगर घर में इन 3 में से कोई भी एक लगाया जाए तो समस्त शिव परिवार की कृपा बनी रहती है।
बेलपत्र भगवान शिव को अति प्रिय है। ऐसे में शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने के साथ ही, अगर आप महाशिवरात्रि के दिन बेलपत्र का पौधा घर में लगाते हैं तो इससे भगवान शिव प्रसन्न होंगे। साथ ही, आपके घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा भी दूर हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि पर करें इन चीजों का दान, धन-धान्य से भरा रहेगा घर
महाशिवरात्रि के दिन घर में धतूरे का पौधा लगाना भी शुभ माना गया है। यूं तो कांटेदार पौधा घर में नहीं लगाना चाहिए लेकिन एकमात्र धतूरा लगाने से घर में सुख-समृद्धि आती है। घर की बरकत बनी रहती है। ऐसा कहते हैं कि धतूरे का पौधा विपदाओं को काटता है।
यह भी पढ़ें: Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि के दिन इस समय करें रूद्राभिषेक, मिलेगा शिव-गौरी का आशीर्वाद
महाशिवरात्रि के दिन घर में मोगरे का पौधा भी अवश्य लगाना चाहिए। असल में मोगरा माता पार्वती का प्रिय माना जाता है। ऐसे में इस दिन इस पौधे को घर में लगाने से न सिर्फ माता पार्वती का आशीर्वाद मिलता है बल्कि वैवाहिक जीवन का क्लेश भी दूर होने लगता है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर महाशिवरात्रि के दिन कौन से पौधे घर में लगाने चाहिए और क्या है इसके पीछे का महत्व एवं इससे मिलने वाले लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।