अगर आपके भी घर में कलह का वातावरण पसरा रहता है। अगर आप भी रोज-रोज के लड़ाई झगड़ों से परेशान हैं तो ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, घर में इन सफेद फूलों को रखना चाहिए।
घर के मंदिर में रखें फूल
घर के मंदिर में सफेद फूल रखने से घर में शांति का वास बना रहता है और परिवार के सदस्यों के बीच हुआ मनमुटाव भी दूर हो जाता है।
गंधराज
गंधराज के फूल को अनंता के नाम भी जाना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस फूल को घर के मंदिर में रखने से सकारात्मकता आती है।
कनेर
कनेर का फूल किसी भी प्रकार के क्लेश को काटने में माहिर होता है। इसी कारण से ज्योतिष में इसे घर के मंदिर में रखने की सलाह दी जाती है।
अपराजिता
इस फूल का हर रंग किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है। वहीं, सफेद अपराजिता को घर के मंदिर में रखने से देव कृपा बनी रहती है।
रजनीगंधा
सफेद रजनीगंधा फूल को घर के मंदिर में रखने से मंदिर से जुड़े वास्तु दोष दूर होते हैं और घर की नकारात्मकता खत्म हो जाती है।
कमल
सफेद कमल को घर के मंदिर में रखने से विद्या, वैभव और भौतिक सुख प्राप्त होते हैं। साथ ही, वैवाहिक जीवन का क्लेश भी दूर होता है।
लिली
लिली के फूल को मंदिर में रखने से दैवीय ऊर्जा घर में स्थापित होती है जिससे पारिवारिक तनाव दूर होता है और आपसी प्रेम बढ़ता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com