भारत में कई सारे मंदिर हैं और उनकी अलग-अलग खासियत भी है। लखनऊ में एक ऐसा मंदिर है जो 400 साल पुराना है। इस मंदिर में हर तरफ अलग-अलग भगवान की खूबसूरत प्रतिमा लगाई गई हैं। सिर्फ यही नहीं, यहां पर हनुमंत वाटिका भी बनाई गई है और वह बहुत ही मनमोहक है और हर तरफ हरियाली भी है।
राजस्थान के कारीगरों ने बनाया है लखनऊ का यह मंदिर
लखनऊ में स्थित 400 साल पुराने इस मंदिर का नाम हनुमंत धाम है। इस मंदिर को गुरु नरसिंह दास ने स्थापित करवाया है। इस भव्य मंदिर को बनवाने में उदय सिन्हा, संजय सिन्हा, विजय सिन्हा का भी विशेष योगदान रहा है। खास बात यह है कि राजस्थान के कारीगरों ने इस धाम को तैयार किया गया इस धाम की दीवारों पर बनी प्रतिमाएं जो की पत्थर से बनाई गई है वह भी बहुत सुंदर दिखती हैं।
यह धाम मुख्य रूप से हनुमान जी और शिवजी को समर्पित है लेकिन इस पावन धाम में बहुत से हिन्दू देवी-देवताओं की सुन्दर प्रतिमाएं बनी हुई हैं। (अजीब है इन मंदिरों की परंपरा, जहां प्रसाद में कोई चढ़ाता है वाइन तो कोई हवाई जहाज)
कब बना था हनुमंत धाम?
यह मंदिर 400 साल पुराना है, लेकिन इसका सौन्दर्यीकरण किया गया 2022 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी ने करवाया था और फिर हनुमंत धाम का उद्घाटन किया था। यही नहीं यह धाम लखनऊ का एक बड़ा टूरिस्ट प्लेस भी है। इस मंदिर में हर रोज हजारों लोग दर्शन करने के लिए आते हैं। मान्यताओं के अनुसार, यहां पर हनुमान जी की पूजा अर्चना करने से भगवान भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।इसे जरूर पढ़ें:इस मंदिर में भगवान हनुमान बने डॉक्टर और मूर्ति करती है नृत्य
बेहद खास है हनुमंत धाम
यहां पर हनुमान जी की 400 साल पुरानी गर्भगृह में एक प्रतिमा है जो कि बेहद अलौकिक है। हनुमंत धाम करीब 7 बीघा में फैला हुआ है और इस धाम की खूबसूरती यह है कि यहां पर सवा लाख हनुमान की छोटी बड़ी प्रतिमाएं स्थापित हैं। इस मंदिर में पुरानी हनुमान की प्रतिमा पूर्व मुखी है जबकि नई प्रतिमा दक्षिणमुखी है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि यहां पर 108 फीट लंबी हनुमान की मूर्ति भी स्थापित की गई है जो दिखने में बहुत अद्भुत है।इसे जरूर पढ़ें:भगवान हनुमान का एक ऐसा मंदिर जहां का प्रसाद खाना है मना
आपको इस मंदिर के बारे में जानकर कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इस तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- safarjankari
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों