हिंदू धर्म में अनेक तीज-त्योहारों का वर्णन मिलता है, जिनमें उत्तर भारत में मनाया जाने वाला हरतालिका तीज विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जाता है। यह व्रत विशेष रूप से सुहागिन महिलाएं रखती हैं, जिसमें वे भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं और अपने वैवाहिक जीवन की खुशहाली की कामना करती हैं। इस दिन महिलाएं पूर्ण श्रृंगार करती हैं, जिससे उनका रूप और भी निखर उठता है।
हालांकि, हर स्त्री के लिए पूरा सोलह श्रृंगार करना संभव नहीं होता। इसी संदर्भ में हमने बात की ज्योतिषाचार्य डॉ. शेफाली गर्ग से। उन्होंने बताया, "हरतालिका तीज व्रत सुहागिनों के लिए बहुत ही शुभ और पुण्यदायक होता है। यदि आप सोलह श्रृंगार न भी कर पाएं, तो कुछ मुख्य श्रृंगार सामग्रियां ऐसी हैं जिन्हें जरूर धारण करना चाहिए।"
डॉ. शेफाली ने इस अवसर पर पहनने योग्य मुख्य श्रृंगार सामग्रियों की जानकारी दी, जैसे सिंदूर, चूड़ियां, बिंदी, मंगलसूत्र और पायल, जिनका न केवल धार्मिक, बल्कि ज्योतिषीय दृष्टि से भी विशेष महत्व होता है। इनसे नारी का सौभाग्य और आत्मबल दोनों ही बढ़ते हैं।
हरतालिका तीज पर सुहागन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं, जो सौभाग्य और वैवाहिक सुख का प्रतीक माने जाते हैं। इनमें से कुछ प्रमुख श्रृंगार सामग्रियों का विशेष महत्व होता है:
इसे जरूर पढ़ें - Hartalika Teej Vrat Katha 2025: हरतालिका तीज के दिन पढ़ें ये कथा, जीवनसाथी संग रिश्ता होगा मजबूत
इसे जरूर पढ़ें - Hartalika Teej Puja Mantra 2025: हरतालिका तीज व्रत पर करें इन मंत्रों के जाप, शिव-पार्वती का मिलेगा आशीर्वाद
हर श्रृंगार न केवल सजने-संवरने के लिए होता है, बल्कि इसके पीछे आध्यात्मिक, मानसिक और शारीरिक संतुलन से जुड़े कई रहस्य भी छिपे हैं। यह सभी श्रृंगार मिलकर एक महिला के अंदर ऊर्जा, सौभाग्य और प्रेम का संचार करते हैं। यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो लेख को शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।