वास्तु शास्त्र में ऐसा बताया गया है कि घर के सामने कुछ चीजों का होना बहुत शुभ सिद्ध हो सकता है तो वहीं, कुछ चीजों का होना अशुभ सिद्ध हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि घर के सामने का हिस्सा सकारात्मक ऊर्जा का संचारक माना जाता है। देवी-देवताओं से लेकर दिव्य शक्तियों का प्रवेश घर के सामने के हिस्से से ही होता है। ऐसे में घर के सामने के हिस्से में जो भी वस्तु होगी अच्छी या बुरी वो वैसा ही प्रभाव घर पर डालेगी। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि घर के सामने खाली जमीन होना शुभ होता है या अशुभ।
घर के सामने खाली जमीन के होने का क्या मतलब है?
घर के सामने खाली जगह होने से हवा और प्रकाश का आवागमन अच्छा होता है। वास्तु के अनुसार, ताज़ी हवा और सूरज की रोशनी घर में सकारात्मक ऊर्जा लाती है, जिससे घर का वातावरण अच्छा रहता है और सदस्यों का स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है। ऐसे में घर के सामने खाली जमीन का होना शुभ माना जाता है क्योंकि यह पॉजिटिव एनर्जी को ज्यादा क्रिएट करके घर में परवेश करने में सहायक सिद्ध होता है। हालांकि, यह हर दिशा के लिए ठेके नहीं है।
अगर पूर्व दिशा की ओर घर के सामने का हिस्सा खाली है या घर के सामने खाली जमीन है तो यह शुभ माना जाता है। इससे घर में सफलता, सौभाग्य और सुख-समृद्धि का वास स्थापित होता है। खाली जगह एक खुलेपन का एहसास कराती है। यह घर में रहने वालों के विचारों में भी खुलापन लाती है और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है। यह ठहराव को दूर करती है। शुभ कार्यों में बाधा पैदा करने वाले दोषों को दूर करती है।
वास्तु में माना जाता है कि घर के सामने खाली जगह होने से व्यक्ति को जीवन में नए अवसर मिलते हैं और वह तरक्की करता है। यह समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक माना जाता है। घर के सामने अगर उत्तर या पूर्व दिशा में खाली जगह है तो इसे बहुत शुभ माना जाता है। उत्तर दिशा धन और समृद्धि की दिशा है जबकि पूर्व दिशा स्वास्थ्य और नए अवसरों की। इन दिशाओं में खुलापन होना घर में धन-वैभव लाता है।
यह भी पढ़ें:Vastu Tips: बाथरूम का दरवाजा दो पल्ले का होना शुभ या अशुभ, जानें
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों