सुबह के समय को ज्योतिष शास्त्र में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि किसी भी व्यक्ति की जैसी सुबह की शुरुआत होगी उसका पूरा दिन भी वैसा ही जाता है। इसलिए ज्योतिष में बताया गया है कि सुबहबके समय में कुछ जरूरी चीजें कर लेनी चाहिए इससे न सिर्फ पूरा दिन अच्छा बनता है बल्कि घर में सुख-समृद्धि भी आती है और भाग्य का साथ भी मिलने लगता है। इन्हीं चीजों में से एक है सुबह के समय चेहरा देखना। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि सुबह के समय आप किसका चेहरा देखते हैं सबसे पहले उसका आपके जीवन पर गहरा असर पड़ता है और इसके अच्छे एवं बुरे दोनों तरह के प्रभाव आपको झेलने पड़ सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि सुबह के समय सबसे पहले किसका चेहरा देखना चाहिए।
ज्योतिष में यह माना जाता है कि सुबह उठकर सबसे पहले ऐसे व्यक्ति का चेहरा देखना चाहिए जो आपको सकारात्मकता और खुशी महसूस कराता हो।
इसका मतलब है कि आपको किसी ऐसे व्यक्ति को देखना चाहिए जिससे आपको प्रेम, शांति और शुभता का अनुभव होता हो। इसके अलावा, आप जिस किसी का भी चेहरा देखते हैं उससे जुड़ा ग्रह आपको सकारात्मक परिणाम प्रदान करता है।
यह भी पढ़ें: Brahma Muhurat Upay: सुबह ब्रह्म मुहूर्त में करें ये काम, होगा धन लाभ
भारतीय संस्कृति में माता-पिता को भगवान का रूप माना जाता है। सुबह उठकर उनके चेहरे को देखने से दिन की शुरुआत आशीर्वाद और सकारात्मक ऊर्जा के साथ होती है। ऐसा माना जाता है कि इससे दिनभर आपके कार्यों में सफलता मिलती है और मन शांत रहता है। इसके अलावा, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माता का संबंध चंद्रमा से होता है और पिता का सूर्य से, ऐसे में सुबह माता-पिता का चेहरा देखने से यह दोनों ग्रह मजबूत होते हैं।
यह विडियो भी देखें
आपके माता-पिता साथ नहीं रहते हैं, तो अपने जीवनसाथी या बच्चों का चेहरा देखना भी शुभ माना जाता है। ये वे लोग हैं जो आपके जीवन में प्यार और खुशी लाते हैं। उनका चेहरा देखने से दिनभर खुशनुमा माहौल बना रहता है और रिश्तों में मधुरता आती है। इसके साथ ही, आपकी कुंडली में शुक्र, बृहस्पति और मंगल ग्रह भी मजबूत होते हैं और इनसे जुड़ा अगर कोई दोष है तो वह भी दूर हो जाता है क्योंकि जीवनसाथी का नाता इन तीनों ग्रहों से होता है।
यह भी पढ़ें: ब्रह्म मुहूर्त में करें इन मंत्रों का जाप, घर की नकारात्मकता हो जाएगी दूर
आपके आसपास कोई नहीं है, तो आप अपने घर में किसी देवता, गुरु या किसी सम्मानित व्यक्ति के चित्र को देख सकते हैं जिन्हें आप अपना आदर्श मानते हैं। ऐसा करने से आपको प्रेरणा और सही दिशा मिलती है। आप में निर्णय लेने की क्षमता बढ़ती है और एकाग्रता में भी बढ़ोतरी होती है। इसके अलावा, कुंडली गुरु की अशुभता दूर होती जिससे तरक्की में आ रही बाधाएं या हर कार्य में मिलने वाली असफलता आदि नष्ट हो जाती है।
जो लोग पालतू जानवर पालते हैं, उनके लिए अपने पालतू जानवर का चेहरा देखना भी शुभ हो सकता है। पालतू जानवर निस्वार्थ प्रेम और खुशी देते हैं जिससे दिन की शुरुआत अच्छी होती है। वहीं, पालतू जानवर का प्रतिनिधित्व राहु ग्रह करता है, ऐसे में राहु का अगर दुष्प्रभाव कम करना हो या फिर राहु की महादशा से बचना हो या राहु को मजबूत करना हो तो रोजाना सुबह उठकर पालतू जानवर का चेहरा देखना शुभ होता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।