Vastu Tips: बाथरूम का दरवाजा दो पल्ले का होना शुभ या अशुभ, जानें

दो पल्ले का दरवाजा जहां एक तरफ घर के मुख्य द्वार के लिए शुभ माना जाता है तो वहीं, बाथरूम के लिए इसके प्रभाव अलग हो सकते हैं। आइये जानते हैं बाथरूम में दो पल्ले का दरवाजा शुभ है या अशुभ।
having two faced door of bathroom at home is good or bad

पहले के समय में घरों में दो पल्ले के दरवाजे हुआ करते थे। ऐसा माना जाता था कि राहु और केतु के दुष्प्रभाव को रोकने के लिए घरों में दो पल्ले के दरवाजे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते थे। हालांकि आज के समय में सिंगल डोर का ट्रेंड आ गया है। शहरों में तो मुख्य रूप से एक पल्ले के दरवाजे का चलन चल गया है, लेकिन गांव में आज भी कई घरों में दो पल्ले के दरवाजे मिल जाएंगे।

bathroom mein do darwaje wala door hona shubh ya ashubh

वहीं, शहर में भी जो पुराने घर होंगे जो कई सालों से वैसे ही खड़े हुए हैं जैसे उन्हें बनाया गया था, उनमें भी दो पल्ले के दरवाजे मिल जाएंगे। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि दो पल्ले का दरवाजा जहां एक तरफ घर के मुख्य द्वार के लिए शुभ माना जाता है तो वहीं, बाथरूम के लिए इसके प्रभाव अलग हो सकते हैं। आइये जानते हैं बाथरूम में दो पल्ले का दरवाजा शुभ है या अशुभ।

क्या बाथरूम के डोर का टू फेस होना अच्छा है?

bathroom mein two faced door hona shubh ya ashubh

बाथरूम में दो पल्ले का दरवाजा होना शुभ भी होता है और अशुभ भी होता है। हालांकि यह पूर्णतः दरवाजे की दिशा और उसकी दशा पर निर्भर करता है। अगर बाथरूम की दिशा पूर्व है और बाथरूम में दो पल्ले का दरवाजा है तो यह अशुभ माना जाता है क्योंकि इससे पूर्व दिशा की शुभता और सूर्य देव की कृपा बाधित होती है जिससे भाग्य का साथ नहीं मिल पाता है और सफलता प्राप्ति में दिक्कतें आती हैं।

यह भी पढ़ें:घर में है 2 पल्ले का दरवाजा तो जरूर करें ये उपाय, घट सकती हैं मुसीबतें

इसके अलावा, बाथरूम अगर दक्षिण दिशा में है तो दो पल्लेका दरवाजा शुभ माना जाता है क्योंकि इससे दक्षिण दिशा की अशुभता दूर हो जाती है। साथ ही, पितरों का दुष्प्रभाव भी घर पर नहीं पड़ता है और पितृ शांत बने रहते हैं और अकाल मृत्यु जैसे योगों का नाश भी होता है। दक्षिण दिशा में मुंह वाले दो पल्ले के दरवाजे का बाथरूम घर में राहु के बुरे असर को पड़ने से भी रोकता है और ग्रह दोष भी दूर करता है।

bathroom mein do palle ka darwaja hona shubh ya ashubh

बाथरूम का मुंह अगर उत्तर या फिर पश्चिम दिशा में है तो ऐसे में बाथरूम का दरवाजा दो पल्ले का होना शुभ माना जाता है। इससे घर में धन बंधित करने वाले दोष दूर हो जाते हैं और धन का आगमन होता है। अगर घर में तंगी है या फिर पैसों की कमी हमेशा बनी रहती है तो ऐसे में बाथरूम के दरवाजे का दो पल्ले का होना घर में धन का आगमन लेकर आता है और धन में वृद्धि के योग बनने शुरू हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें:क्यों होते थे पुराने घरों में दो पल्ले वाले दरवाजे? जानें इसके ज्योतिषीय लाभ एवं महत्व

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • घर के बाथरूम का मुंह किस दिशा में होना चाहिए?

    वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के बाथरूम का मुंह उत्तर, पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए।
  • शौचालय के लिए सबसे अच्छी दिशा कौन सी है?

    शौचालय के लिए सबसे अच्छी दिशा दक्षिण है।