पहले के समय में घरों में दो पल्ले के दरवाजे हुआ करते थे। ऐसा माना जाता था कि राहु और केतु के दुष्प्रभाव को रोकने के लिए घरों में दो पल्ले के दरवाजे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते थे। हालांकि आज के समय में सिंगल डोर का ट्रेंड आ गया है। शहरों में तो मुख्य रूप से एक पल्ले के दरवाजे का चलन चल गया है, लेकिन गांव में आज भी कई घरों में दो पल्ले के दरवाजे मिल जाएंगे।
वहीं, शहर में भी जो पुराने घर होंगे जो कई सालों से वैसे ही खड़े हुए हैं जैसे उन्हें बनाया गया था, उनमें भी दो पल्ले के दरवाजे मिल जाएंगे। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि दो पल्ले का दरवाजा जहां एक तरफ घर के मुख्य द्वार के लिए शुभ माना जाता है तो वहीं, बाथरूम के लिए इसके प्रभाव अलग हो सकते हैं। आइये जानते हैं बाथरूम में दो पल्ले का दरवाजा शुभ है या अशुभ।
क्या बाथरूम के डोर का टू फेस होना अच्छा है?
बाथरूम में दो पल्ले का दरवाजा होना शुभ भी होता है और अशुभ भी होता है। हालांकि यह पूर्णतः दरवाजे की दिशा और उसकी दशा पर निर्भर करता है। अगर बाथरूम की दिशा पूर्व है और बाथरूम में दो पल्ले का दरवाजा है तो यह अशुभ माना जाता है क्योंकि इससे पूर्व दिशा की शुभता और सूर्य देव की कृपा बाधित होती है जिससे भाग्य का साथ नहीं मिल पाता है और सफलता प्राप्ति में दिक्कतें आती हैं।
यह भी पढ़ें:घर में है 2 पल्ले का दरवाजा तो जरूर करें ये उपाय, घट सकती हैं मुसीबतें
इसके अलावा, बाथरूम अगर दक्षिण दिशा में है तो दो पल्लेका दरवाजा शुभ माना जाता है क्योंकि इससे दक्षिण दिशा की अशुभता दूर हो जाती है। साथ ही, पितरों का दुष्प्रभाव भी घर पर नहीं पड़ता है और पितृ शांत बने रहते हैं और अकाल मृत्यु जैसे योगों का नाश भी होता है। दक्षिण दिशा में मुंह वाले दो पल्ले के दरवाजे का बाथरूम घर में राहु के बुरे असर को पड़ने से भी रोकता है और ग्रह दोष भी दूर करता है।
बाथरूम का मुंह अगर उत्तर या फिर पश्चिम दिशा में है तो ऐसे में बाथरूम का दरवाजा दो पल्ले का होना शुभ माना जाता है। इससे घर में धन बंधित करने वाले दोष दूर हो जाते हैं और धन का आगमन होता है। अगर घर में तंगी है या फिर पैसों की कमी हमेशा बनी रहती है तो ऐसे में बाथरूम के दरवाजे का दो पल्ले का होना घर में धन का आगमन लेकर आता है और धन में वृद्धि के योग बनने शुरू हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें:क्यों होते थे पुराने घरों में दो पल्ले वाले दरवाजे? जानें इसके ज्योतिषीय लाभ एवं महत्व
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों