(karwa chauth) सनातन धर्म में करवा चौथ के पर्व का विशेष महत्व बताया गया है। यह पर्व पूरे देशभर में अधिकतर हिस्सों में मनाया जाता है। इस दिन सुहागिन अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए व्रत रखती हैं और पूजा-पाठ करती हैं।
इस दिन सुहागिन स्त्रियां सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक कठिन निर्जला व्रत रखती हैं। इसके बाद सोलह श्रृंगार कर पूजा-अर्चना करती हैं। वहीं रात को चंद्रोदय के बाद चंद्रमा को अर्घ्य देकर पति को छलनी से देखकर व्रत खोलती हैं और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करती हैं।
अब ऐसे में इस दिन जो महिलाएं व्रत रख रही हैं, उन्हें करवा चौथ की थाली में क्या नहीं रखना चाहिए। इसके बारे में जानना बेहद जरूरी है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं कि करवा चौथ की थाली में क्या नहीं रखना चाहिए।
करवा चौथ की थाली में न रखें सफेद मिठाई (Do not keep white sweets in the plate on Karva Chauth)

ज्योतिषाचार्य के हिसाब से करवा चौथ की थाली में सफेद रंग की मिठाई नहीं रखनी चाहिए और इस दिन अपनी पति को सफेद मिठाई न खिलाएं। इससे दांपत्य जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और व्रत के पूर्ण फल की प्राप्ति नहीं होती है।साथ ही संतान को भी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
करवा चौथ की थाली में न रखें माचिस (Do not keep matchsticks in the plate of Karva Chauth)
अक्सर ऐसा होता है कि पूजा की थाल हो या करवा चौथ की थाल, दीपक जलाने के लिए माचिस भी उसी के साथ थाल में रख देते हैं, लेकिन ऐसा करने से बचना चाहिए। क्योंकि माचिस अग्नि तत्व को दर्शाता है और इसे थाल में रखने से कलह-क्लेश की स्थिति पैदा हो सकती है और पति-पत्नी के आपसी प्रेम को भी प्रभावित करता है।
इसे जरूर पढ़ें - Karwa Chauth Fast Shubh Muhurat 2023: कब है करवा चौथ का व्रत? शुभ मुहूर्त और महत्व समेत जानें चांद निकलने का समय
करवा चौथ की खाली में न रखें सफेद कपड़े (Do not keep white clothes in Karva Chauth plate)
करवा चौथ की थाली में सफेद कपड़े भूलकर भी नहीं रखना चाहिए। इससे वैवाहिक जीवन (वैवाहिक जीवन उपाय) में परेशानियां आ सकती हैं और पति-पत्नी के आपसी प्रेम को भी प्रभावित करता है। इसलिए करवा चौथ की थाली में सफेद रंग से संबंधित कोई चीजें न रखें। इसे अशुभ माना जाता है।
इसे जरूर पढ़ें - Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर सुहागिनें न करें ये गलतियां, पति के साथ हो सकती है अनबन
करवा चौथ की थाली में न रखें खंडित अक्षत (Do not keep broken Akshat in the plate of Karva Chauth)

करवा चौथ की थाली में खंडित अक्षत (अक्षत उपाय) भूलकर भी न रखें। इससे करवा चौथ की पूजा अधूरी मानी जाती है और ये बहुत अशुभ होता है। इसलिए अगर आप करवा चौथ की थाली में अक्षत रख रही हैं, तो इस बात का ध्यान दें, कि अक्षत कभी भी टूटी नहीं होनी चाहिए। साथ ही अक्षत में चुटकी भर हल्दी जरूर डाल दें। जिसस वह पवित्र हो जाएगा।
करवा चौथ की थाली में इन चीजों को न रखें और इस लेख में बताई गई बातों पर विशेष ध्यान दें। साथ ही अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों