when is krishna chhathi 2025

Krishna Chhathi 2025: आज है श्री कृष्ण की छठी, इस मुहूर्त पर करें पूजा और लगाएं भोग...पूरी होंगी मनोकामनाएं

आज है Krishna Chhathi 2025। जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और भगवान लड्डू गोपाल को लगने वाले भोग की पूरी जानकारी। सही विधि से करें पूजा और पाएं मनचाही इच्छा का वरदान।
Editorial
Updated:- 2025-08-21, 05:58 IST

हर साल की तरह इस बार भी जन्माष्टमी के पावन पर्व के बाद भगवान श्रीकृष्ण की छठी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। यह परंपरा सनातन धर्म में उतनी ही महत्वपूर्ण मानी जाती है, जितनी किसी सामान्य बच्चे के जन्म के बाद उसकी छठी।यह पर्व हर वर्ष जन्‍माष्‍टमी के छठे दिन मनाया जाता है। इस बारे में जब हमने पंडित मनीष शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया, "कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी के बाद छठी हमेशा भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाई जाती है। मगर इस बार आज चतुर्दशी तिथि पर भगवान की छठी मनाई जा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार 15 अगस्त की रात से ही अष्टमी तिथि लग गई थी। " यह पर्व न केवल धार्मिक आस्था से जुड़ा है, बल्कि श्रीकृष्ण के बालस्वरूप को पूजने और उनके जीवन से जुड़ी लीलाओं को याद करने का भी अवसर है।

छठी पर लड्डू गोपाल की पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है?

पंडित जी बताते हैं, "जिन लोगों ने 15 अगस्‍त को जन्‍माष्‍टमी का व्रत रखा है वो लोग आज छठी मना सकते हैं, वहीं 16 अगस्त को जिन लोगों ने कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी का व्रत रखा है, वे लोग 22 को भी छठी मना सकते हैं। आज के दिन जो लोग छठी मना रहे हैं, वे लोग पूरे दिन में कभी भी छठी की पूजा कर सकते हैं। वहीं 22 अगस्त को कृष्ण जी की छठी मनाने वालों के लिए सुबह 11:58 से 12:50 तक का अभिजीत मुहूर्त सबसे शुभ रहेगा। "

krishna chhathi puja vidhi

श्री कृष्ण छठी की पूजा कैसे करें?

शिशु की छठी का अवसर बहुत ज्यादा विशेष होता है, फिर स्वयं भगवान श्रीकृष्ण की छठी का अवसर किसी उत्‍सव से कम नहीं होता है। उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात जैसे प्रांतों में तो इस दिन को बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। श्री कृष्ण छठी के दिन निम्‍नलिखित कड़ी में पूजा होती है-

  • सबसे पहले घर की सबसे बुर्जुग महिला लड्डू गोपाल को पंचामृत से स्नान कराती है। आज के दिन भी दूध, दही, शहद, घी और गंगा जल से लड्डू गोपाल का अभिषेक किया जाता है।
  • फिर लड्डू गोपाल को साफ कपड़े से पोंछ कर नए वस्‍त्र पहनाएं। छठी के दिन लड्डू गोपाल को पीले वस्त्र पहनाए जाएं तो यह और भी अच्छी बात है।
  • वस्‍त्र पहनाने के बाद लड्डू गोपाल को नए आभूषण, पगड़ी और तिलक पहनाएं। अगर आपके पास नई बांसुरी है, तो कान्हा जी को वह भी पकड़ा दें।
  • अब घर की 6 बुर्जुग महिलाओं को लड्डू गोपाल जी की आंखों में काजल लगाना होता है। यह काजल आप घर में ही देसी घी के दिए से तैयार कर लें।
  • सबसे आखिर में मंगल गीत गाएं और लड्डू गोपाल को झूला झुलाएं। साथ ही आप कुंज बिहारी जी की आरती गाकर अपनी पूजा का पूर्ण रूप दें।

इसे जरूर पढ़ें- Janmashtami 2025: गोकुल में जन्माष्टमी से एक दिन पहले भगवान कृष्ण की छठी क्यों मनाई जाती है?

 

laddu gopal puja on krishna chhathi

लड्डू गोपाल के छठी पर कब लगाएं भोग?

छठी के दिन लड्डू गोपाल को खीर, पंचामृत और कढ़ी चावल का भोग लगता है। जब लड्डू गोपाल की आरती पूरी हो जाए, तो अंत में उन्‍हें किसी छोटी सी कन्‍या के हाथों से कढ़ी चावल का भोग लगवा देना चाहिए। इस भोग के दौरान आप तालियां और घंटी बजाएं। इसके साथ ही मीठा दूध भी आज के दिन भगवान श्रीकृष्ण को जरूर अर्पित करना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें- घर पर मना रहे हैं भगवान श्री कृष्ण की छठी, तो बनाएं कढ़ी से लेकर ये सारे स्वादिष्ट पकवान

तो कृष्ण छठी के दिन पंडित जी द्वारा बताई गई बातों का विशेष ध्‍यान रखें और बताई गई विधि के अनुसार ही उनकी पूजा अर्चना करें। यदि आप विधि से भगवान की छठी मनाएंगी तो, वे आपकी मनोकामना भी जल्‍द पूरी करेंगे। यह जानकारी आपको पसंद आई हो, तो इस लेख को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।  

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
क्या कृष्ण छठी पर व्रत रखा जाता है?
कुछ परिवारों में कृष्ण छठी पर व्रत भी रखा जाता है, लेकिन यह अनिवार्य नहीं है।
कृष्ण छठी मनाने के लिए कौन-कौन से स्थान प्रसिद्ध हैं?
वृंदावन, मथुरा, और अन्य धार्मिक स्थल जहां कृष्ण पूजा होती है, वहां कृष्ण छठी बड़े उत्साह से मनाई जाती है।
क्या पुरुष भी कृष्ण छठी की पूजा कर सकते हैं?
हां, कृष्ण छठी की पूजा कोई भी कर सकता है, स्त्री हो या पुरुष। भगवान कृष्ण की भक्ति में कोई भेद नहीं है। बस श्रद्धा और प्रेम जरूरी है।
कृष्ण छठी पर कौन से मंत्र या स्तोत्र का पाठ करना चाहिए?
इस दिन ‘मधुराष्टकम्’,‘गोविंद दामोदर स्तोत्र’,‘कृष्णाष्टकम्’आदि का पाठ करना बहुत फलदायक होता है। भजन-कीर्तन भी करने चाहिए।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;