Kalash Sthapana Muhurat 2025

Diwali Kalash Sthapana Muhurat 2025: दिवाली के दिन कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त क्या है? मनोकामनाएं पूर्ण करने के लिए जानें सही नियम और विधि

Diwali par Kalash Sthapana Kab Kare: दिवाली 2025 पर शुभ मुहूर्त में करें कलश स्थापना। जानें आसान विधि, जरूरी सामग्री और पूजा के नियम। मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए पढ़ें यह संपूर्ण गाइड।
Editorial
Updated:- 2025-10-20, 07:03 IST

दिवाली के पर्व पर घरों में लक्ष्मी पूजन के साथ-साथ कलश स्थापना का विशेष महत्व होता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार,कलश को ब्रह्मा,विष्णु,महेश,सरस्वती, लक्ष्मी और गणेश जी का प्रतीक माना जाता है। कलश में सभी देवी-देवताओं का वास होता है और इसे स्थापित करने से घर में सुख-समृद्धि,धन-धान्य और शुभ ऊर्जा का आगमन होता है।

अगर आप भी दिवाली 2025 के अवसर पर अपने घर में कलश की स्थापना करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको एक शुद्ध विधि और सही मुहूर्त का पालन करना चाहिए। यहां हम आपको बता रहे हैं सरल विधि और वह शुभ मुहूर्त, जिसमें कलश स्थापना कर आप मां लक्ष्मी की कृपा पा सकते हैं।

दिवाली 2025 में कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

  • तिथि: 20 अक्टूबर 2025
  • शुभ मुहूर्त: शाम 05:45 बजे से रात 07:45 बजे तक (प्रदोष काल एवं स्थिर लग्न में)
  • स्थिर लग्न: विशेष रूप से वृषभ लग्न को स्थिर लग्न माना जाता है, जिसमें कलश स्थापना और लक्ष्मी पूजन अत्यंत फलदायी होता है।

इसे जरूर पढ़ें- Diwali Date 2025: 20 या 21 अक्टूबर किस दिन मनाई जाएगी दिवाली? पूजा के शुभ मुहूर्त समेत यहां लें पूरी जानकारी

 

Lakshmi Puja Kalash Sthapna Vidhi

कलश स्थापना की सरल विधि

कलश स्थापना के लिए नीचे दिए गए सरल और प्रभावशाली तरीकों को अपनाएं:

1. स्थान की शुद्धि

  • सबसे पहले घर के पूजास्थल या जिस स्थान पर पूजा करनी है, उसे अच्छे से साफ करें।
  • एक लोटा या कलश जल लेकर चारों ओर गंगाजल या शुद्ध जल छिड़कें।
  • अब वहां खड़े होकर "ॐ अपवित्रः पवित्रो वा सर्वावस्थां गतोऽपि वा। यः स्मरेत् पुण्डरीकाक्षं स बाह्याभ्यंतरः शुचिः॥" मंत्र का जाप करें।

2. चौक बनाना और चावल बिछाना

  • शुद्ध स्थान पर मुट्ठी भर चावल लें और उसे हल्का सा फैला कर एक सुंदर चौक (आकार) बनाएं।
  • इस चौक को आप 7 दिशाओं में थोड़े-थोड़े चावल फैलाकर बनाएं। यह दिशात्मक ऊर्जा को संतुलित करता है।

इसे जरूर पढ़ें- Diwali 2025 Holiday Calendar: दिवाली पर कितने दिनों के लिए बंद रहेंगे आपके शहर में स्कूल, कॉलेज और बैंक, लिस्ट देखकर छुट्टियों की करें प्लानिंग

Kalash Sthapana Muhurat 2025

3. कलश की तैयारी

  • एक तांबे, पीतल या मिट्टी का कलश लें और उसमें शुद्ध जल भरें।
  • जल में थोड़ी मात्रा में गंगाजल अवश्य मिलाएं।

अब कलश के अंदर निम्न चीजें डालें:

  • 2 लौंग
  • 1 इलायची
  • 1 सुपारी
  • 3 बताशे
  • चुटकी भर रोली (कुमकुम)

4. कलश को सजाना

  • कलश के मुंह पर 7 आम या अशोक के पत्ते लगाएं और इस पर हल्दी मिले हुए चावल से भरी एक छोटी कटोरी रखें।
  • अब एक शुद्ध नारियल लें और उसे लाल कपड़े में लपेटकर मौली (कलावा) से बांधें। इस नारियल को कलश के ऊपर रखें।
  • यह नारियल मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है और समृद्धि का संकेत होता है।

5. कलश की पूजा विधि

  • कलश को एक कमल का फूल अर्पित करें।
  • अब उस कलश की रोली और चावल से रोचना करें यानी तिलक करें और अक्षत चढ़ाएं।
  • कलश के सामने एक दीपक जलाएं और उसकी भी पूजा करें।
  • दीपक में सरसों का तेल और रुई की बाती रखें।
  • पहले दीपक की पूजा करें और फिर उसे कलश को समर्पित करें।

6. आरती करें और प्रार्थना करें

  • पूजा के अंत में आप मां लक्ष्मी, भगवान गणेश और कलश में विराजित सभी शक्तियों की आरती करें।
  • इसके बाद अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति, घर में सुख-शांति और धन की वृद्धि की प्रार्थना करें।

दिवाली पर कलश स्थापना एक विशेष आध्यात्मिक प्रक्रिया है,जो घर की ऊर्जा को शुद्ध करती है और मां लक्ष्मी की कृपा को आमंत्रित करती है। ऊपर दी गई विधि से अगर आप श्रद्धा और नियमपूर्वक कलश स्थापना करते हैं, तो निश्चित ही आपके घर में सुख, समृद्धि और शांति का वास होगा।

इस लेख में बताई गई सरल विधियों और शुभ मुहूर्त का पालन कर आप इस दिवाली को और भी अधिक पवित्र और फलदायक बना सकते हैं।

अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो,तो इसे अपने मित्रों व परिवारजनों के साथ शेयर करें और शुभकामनाएं दें। हरजिंदगी से जुड़ें ऐसे ही और उपयोगी त्योहार संबंधित लेख पढ़ने के लिए।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;