घर के मंदिर में मिट्टी का कलश रखने से क्या होता है?


Sneha Sharma
24-04-2025, 11:18 IST
www.herzindagi.com

    सनातन धर्म में मंदिर में कलश रखने का विशेष महत्व बताया गया है। ऐसे में कोई भी मांगलिक कार्य और पूजा में कलश रखा जाता है। घर में कलश रखने के बाद ही शुभ काम शुरू होते हैं।

घर के मंदिर में मिट्टी का कलश

    ऐसे में आज हम आपको यहां घर के मंदिर में मिट्टी का कलश रखने से क्या होता है बताने वाले हैं। चलिए इसके बारे में विस्तार से ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से जानते हैं यहां।

भगवान विष्णु का वास

    आपको बता दें कि मिट्टी का कलश में भगवान विष्णु का वास होता है और इसके कंठ में रुद्र और मूल में ब्रह्मा जी का वास होता है। कहा जाता है कि मिट्टी का कलश के बीच के भाग में दैवीय शक्तियां होती हैं।

सकारात्मक ऊर्जा का संचार

    जब मिट्टी का कलश मंदिर में पानी भरकर रखा जाता है, तो यह शीतल, साफ और निर्मल हो जाता है। ऐसे में इसे मंदिर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा आती है।

मिट्टी का कलश रखने के लाभ

    आपको बता दें कि घर के मंदिर में मिट्टी का कलश रखने से क्रोध और लोभ की भावना दूर हो जाती है। ऐसे में इसे रखने से घर में सुख समृद्धि आती है और सकारात्मकता का संचार बढ़ता है।

इन बातों का रखें ध्यान

    घर के मंदिर में मिट्टी का कलश रखते समय हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चहिेए। इसे हमेशा उत्तर पूर्व दिशा में ही रखना चाहिए। जहां आप मिट्टी का कलश रखें वहां आप गंगाजल के छींटे मारकर शुद्ध करें।

शुभ फलों की प्राप्ति

    आपको बता दें कि घर के मंदिर में मिट्टी का कलश रखने से घर में देवी-देवता का आगमन होता है साथ ही शुभ फलों की प्राप्ति भी होती है।

जीवन की परेशानी होती हैं दूर

    अगर आप घर के मंदिर में मिट्टी का कलश करते हैं, तो आप उसके ऊपर हमेशा आम के पत्ते रखें। इसके बाद एक कटोरी में जौ या गेहूं को डालें। कलश को हमेशा लाल कपड़े में लपेटकर रखना चाहिए। इससे जीवन के सभी दुख दूर हो जाते हैं।

    घर के मंदिर में मिट्टी का कलश रखने से घर में देवी-देवता का आगमन होता है। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com

Image Credit : canva