अगस्त की मासिक शिवरात्रि पर करें इन चीजों का दान, धन-धान्य से भरा रहेगा घर

21 अगस्त 2025 को मासिक शिवरात्रि पड़ रही है। ऐसे में इस दिन जहां एक ओर भगवान शिव की पूजा करने से उनकी कृपा होगी तो वहीं, दूसरी ओर इस दिन किया गया दान अक्षय फल प्रदान करता है।   
august shivratri 2025 daan

हिंदू पंचांग के अनुसार, हर महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। यह दिन भगवान शिव को समर्पित है और इस दिन विधि-विधान से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। माना जाता है कि मासिक शिवरात्रि का व्रत रखने और पूजा करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।

वहीं, 21 अगस्त 2025 को मासिक शिवरात्रि का पावन पर्व मनाया जाएगा। इस दिन पूजा के साथ-साथ दान का भी विशेष महत्व होता है। ऐसे में वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि अगस्त की मासिक शिवरात्रि के दिन दान करने से जहां एक ओर घर में धन-धान्य की कभी कमी नहीं होगी तो वहीं, दूसरी ओर अन्य कई लाभ भी व्यक्ति को प्राप्त होंगे।

अगस्त की शिवरात्रि पर करें अन्न का दान

अगस्त की मासिक शिवरात्रि के दिन अन्न दान करना सबसे बड़ा पुण्य माना जाता है। इस दिन आप अनाज, जैसे कि चावल, गेहूं, दाल आदि का दान कर सकते हैं। इसके अलावा, गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन कराना भी बहुत शुभ होता है।

august shivratri 2025 pr kya kare daan

अन्न दान करने से घर में अन्न और धन की कभी कमी नहीं होती। यह आपके सौभाग्य में वृद्धि करता है और जीवन में सुख-समृद्धि लाता है। खासकर अगर आप स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों से जूझ रहे हैं, तो अन्न दान करने से आपको लाभ मिल सकता है।

यह भी पढ़ें:कब है अगस्त की शिवरात्रि? जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व

अगस्त की शिवरात्रि पर करें वस्त्रों का दान

अगस्त की मासिक शिवरात्रि के दिन सफेद वस्त्रों का दान करना बहुत ही शुभ माना जाता है। खासकर अगर आप अविवाहित हैं और विवाह में बाधा आ रही है, तो सफेद वस्त्रों का दान करने से आपको लाभ हो सकता है।

सफेद रंग चंद्रमा से जुड़ा होता है। सफेद वस्त्रों का दान करने से आपकी कुंडली में चंद्रमा मजबूत होता है जिससे मानसिक शांति मिलती है और निर्णय लेने की क्षमता भी बढ़ती है। चंद्रमा की मजबूती सौंदर्य को भी बढ़ाती है।

अगस्त की शिवरात्रि पर करें दूध का दान

भगवान शिव को दूध बहुत प्रिय है। इसलिए अगस्त मासिक शिवरात्रि के दिन दूध का दान करना अत्यंत शुभ होता है। आप दूध को गरीबों या जरूरतमंदों में बांट सकते हैं या फिर किसी शिव मंदिर में भी दान कर सकते हैं।

दूध का संबंध चंद्रमा और शुक्र दोनों से होता है। दूध का दान करने से कुंडली में चंद्रमा मजबूत होता है जिससे मन शांत रहता है। साथ ही, यह शुक्र ग्रह को भी बल देता है जिससे जीवन में सुख-सुविधाएं बढ़ती हैं।

यह भी पढ़ें:Puja-Path: शिवलिंग के सामने बेलपत्र पर दीया रखकर जलाने से क्या होता है?

अगस्त की शिवरात्रि पर करें तिल का दान

अगस्त की मासिक शिवरात्रि के दिन काले तिल का दान करना विशेष रूप से लाभकारी माना जाता है। यह दान पितृ दोष और शनि दोष को दूर करने में मदद करता है। वहीं, सफेद तिल का दान शुक्र और केतु ग्रह की शुभता लाता है।

august shivratri 2025 pr kare daan

काले तिल का दान करने से पितृ प्रसन्न होते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है जिससे जीवन की कई मुश्किलें दूर हो जाती हैं। इसके अलावा, शनि देव भी प्रसन्न होते हैं और उनके नकारात्मक प्रभावों में कमी आती है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • मासिक शिवरात्रि के दिन क्या न करें?

    मासिक शिवरात्रि के दिन तामसिक भोजन, दुर्व्यवहार और अनुचित दान न करें। 
  • मासिक शिवरात्रि पर कौन सा मंत्र जपना चाहिए?  

    मासिक शिवरात्रि पर 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र के अलावा, शिव गायत्री मंत्र 'ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि। तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्।:' का जाप करना चाहिए।