Vastu Tips To Get Success In Job Interview: हर व्यक्ति चाहता है कि उसे अच्छी नौकरी मिले। इसके लिए लोग बहुत मेहनत करके इंटरव्यू देते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि उन्हें नौकरी में रिजेक्शन झेलना पड़ता है। ऐसे में अक्सर लोगों का कॉन्फिडेंट कम हो जाता है। ऐसे में जरूरी है कि आप पंडिज जन्मेश द्विवेदी जी के बताए गए वास्तु उपाय का खास ध्यान रखें। इससे आपके जीवन में भी सक्सेस जल्दी ही नजर आएगी। आर्टिकल में बताते हैं आपको किस तरह के वास्तु उपाय का ध्यान रखना है।
इंटरव्यू पर जानें से पहले जेब में रखें ये खास चीजें
इंटरव्यू पर जानें से पहले आपको बहुत सारी ऐसी चीजें हैं, जिनका ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में आप अपनी जेब में तुलसी के पांच पत्ते को रखना बिल्कुल भी न भूलें। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि इन्हें आपको एक सफेद कपड़े में ताजे तोड़े हुए पत्ते ही रखने हैं। इससे आपके आसपास मौजूद नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी। साथ ही, आपके कार्यों में सफलता देखने को मिल सकती है। ऐसा कहा जाता है कि तुलसी के पत्ते को रखकर आपके हाथ और जेब कभी खाली नहीं रहती है। इसलिए अक्सर नौकरी या व्यापार से जुड़े कार्यों में इसका वास्तु उपाय करने के लिए हर कोई कहता है।इससे इंटरव्यू के दौरान आने वाली कठिनाइयां दूर हो जाएंगी।
इंटरव्यू पर जानें से पहले कपड़ों के रंग का खास ध्यान रखें
अगर आपको वास्तु अच्छा रखना है, तो ऐसे में जरूरी है कि आप अपने इंटरव्यू से पहले आसपास के रंगों का खास ध्यान रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि डार्क कलर आपको नकरात्मक ऊर्जा दे सकते हैं। इसलिए आप कपड़े भी हल्के पीले या क्रीम कलर के पहनकर जाएं। साथ ही, इत्र का इस्तेमाल जरूर करें। इससे आपकी एनर्जी और ज्यादा चार्ज होती है। इससे आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ता है। इसलिए कोशिश करें कि इस वास्तु उपाय का खास ध्यान रखें।
इसे भी पढ़ें: Vastu Tips For Interview: जॉब इंटरव्यू से पहले करें ये 2 वास्तु उपाय, मिल सकती है मनचाही नौकरी
जॉब इंटरव्यू से पहले जानें जरूरी बातें
- अगर आपको जॉब में रिजेक्शन मिल रहा है, ऐसे में जरूरी है कि आप अपने आसपास की एनर्जी को पॉजिटिव करें।
- हमेशा अपने घर में बहते पानी वाले फाउंटेन को जरूर रखें।
- अगर आपको इंटरव्यू अच्छा होने के बाद भी मना किया जाता है, ऐसे में आप रंगों का ध्यान रखें।
- किसी भी डार्क कलर या वस्तु को साथ लेकर न जाएं। इससे नेगेटिव एनर्जी आ सकती है।

इन वास्तु उपाय को करने से पहले आपको नौकरी मिल सकती है। साथ ही, आपके रिजेक्शन का रिजल्ट पॉजिटिव आ सकता है। इसलिए इंटरव्यू पर जानें से पहले इन जरूरी बातों का खास ध्यान रखें।
इसे भी पढ़ें: गलती से भी इन स्थानों पर न रखें पूजा वाली माचिस, आ सकती हैं ये परेशानियां
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों