ज्योतिष शास्त्र में ग्रह गोचर का विशेष महत्व है। इन गोचरों की वजह से मनुष्य के जीवन में भी अच्छा और बुरा प्रभाव पड़ता है। 21 अगस्त को भी शुक्र का गोचर हो रहा है और शुक्र मिथुन से कर्क राशि में प्रवेश कर रहा है। यह गोचर कुछ राशियों के लिए अत्यंत लाभप्रद है, तेा कुछ के लिए इसके प्रभाव खराब भी हैं। इस विषय में हमारी बातचीत भोपाल के ज्योतिषाचार्य श्री विनोद सोनी से हुई। वह कहते हैं, "शुक्र बहुत ही महत्वपूर्ण ग्रह हैं। यह मनुष्य के जीवन के कई पहलुओं को प्रभावित करता है। खासतौर पर महिलओं के जीवन को। यह ग्रह आपके जीवन में सुंदरता, प्रेम जीवन, ऐश्वर्य और भौतिक सुख-सुविधा तय करता है। " इसलिए शुक्र का राशि परिवर्तन बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होता है।
21 अगस्त 2025 को शुक्र ग्रह रात्रि 1:19 बजे मिथुन से कर्क राशि में गोचर करेगा। इस राशि में शुक्र 14 सितंबर 2025 तक रहेगा। पंडित जी बताते हैं, "इस वक्त बुध भी कर्क राशि में विराजमान हैं। शुक्र और बुध दोनों मित्र ग्रह हैं। दोनों की युति 21 से 30 अगस्त तक रहेगी और यह कई राशि के जातकों को लाभ पहुंचाएगी। "
शुक्र और बुध मित्र ग्रह हैं और दोनों की युति हमेशा ही अच्छे फल देती है। पंडित जी कुछ अच्छे फलों के बारे में बताते हैं-
मेष राशि के घर-परिवार में सुख सुविधाएं बढ़ेंगी। यदि आप नया मकान खरीदने की सोच रही हैं, तो उसका काम करने के लिए यह समय अच्छा है। कार्यक्षेत्र में तरक्की और सम्मान मिलेगा।
साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। रुके हुए काम पूरे होंगे। मीडिया से जुड़े लोगों को सबसे ज्यादा लाभ होगा। यह समय धन जोड़ने के लिए बहुत अच्छा है।
आपके लिए शुक्र का गोचर बहुत अच्छा रहेगा। आपको धन कमाने के और काम करने के नए अवसर प्राप्त होंगे। आपका व्यक्तिगत आकर्षण बढ़ेगा।
इसे जरूर पढ़ें- 23 सितंबर को मंगल गोचर से इन राशियों के शुरू होंगे बुरे दिन, डूब सकता है पैसा
धनु राशि के लोगों को धन हानि हो सकती है। कहीं भी पैसा सोच-समझकर ही निवेश करें। किसी को भी पैसा उधार देने से बचें। हो सके तो किसी गरीब महिला को अनाज का दान करें।
पार्टनरशिप में बिजनेस करने वालों को धोखेधड़ी का सामना करना पड़ सकता है। आपके जीवन साथी के स्वास्थ्य को भी नुकसान पहुंच सकता है। यदि आपके प्रेम संबंध चल रहे हैं, तो जरा संभल कर रहें, कोई आपके बीच में गलतफहमी फैला सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- सितंबर का राहु गोचर बदल सकता है किस्मत, इन 3 राशियों को मिलेगा अपार धन लाभ
यदि आप शुक्र के प्रभाव को सकारात्मक रूप से अनुभव करना चाहते हैं, तो स्वच्छ और संयमित जीवनशैली अपनाएं, जरूरतमंद महिलाओं की मदद करें और निवेश के मामलों में सोच-समझकर निर्णय लें। यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।