Shukra Gochar 21 August 2025: 21 अगस्‍त को होगा शुक्र का राशि परिवर्तन, जानें किन राशियों के खुलेंगे भाग्‍य और कौन होगा कंगाल

21 अगस्‍त 2025 को शुक्र का मिथुन से कर्क राशि में गोचर कई राशियों के जीवन में बड़े बदलाव ला सकता है। जानें किन राशियों को होगा लाभ और किसे हो सकता है नुकसान, साथ ही पाएं ज्योतिषाचार्य से सलाह शुक्र के प्रभाव को सकारात्मक बनाने की।
shukra budh yuti 2025

ज्‍योतिष शास्‍त्र में ग्रह गोचर का विशेष महत्‍व है। इन गोचरों की वजह से मनुष्‍य के जीवन में भी अच्‍छा और बुरा प्रभाव पड़ता है। 21 अगस्‍त को भी शुक्र का गोचर हो रहा है और शुक्र मिथुन से कर्क राशि में प्रवेश कर रहा है। यह गोचर कुछ राशियों के लिए अत्‍यंत लाभप्रद है, तेा कुछ के लिए इसके प्रभाव खराब भी हैं। इस विषय में हमारी बातचीत भोपाल के ज्‍योतिषाचार्य श्री विनोद सोनी से हुई। वह कहते हैं, "शुक्र बहुत ही महत्‍वपूर्ण ग्रह हैं। यह मनुष्‍य के जीवन के कई पहलुओं को प्रभावित करता है। खासतौर पर महिलओं के जीवन को। यह ग्रह आपके जीवन में सुंदरता, प्रेम जीवन, ऐश्‍वर्य और भौतिक सुख-सुविधा तय करता है। " इसलिए शुक्र का राशि परिवर्तन बहुत ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण होता है।

कब हो रहा है शुक्र का राशि परिवर्तन?

21 अगस्‍त 2025 को शुक्र ग्रह रात्रि 1:19 बजे मिथुन से कर्क राशि में गोचर करेगा। इस राशि में शुक्र 14 सितंबर 2025 तक रहेगा। पंडित जी बताते हैं, "इस वक्‍त बुध भी कर्क राशि में विराजमान हैं। शुक्र और बुध दोनों मित्र ग्रह हैं। दोनों की युति 21 से 30 अगस्‍त तक रहेगी और यह कई राशि के जातकों को लाभ पहुंचाएगी। "

mithun-rashifal-2021

क्‍या होता है शुक्र और बुध की युति का प्रभाव ?

शुक्र और बुध मित्र ग्रह हैं और दोनों की युति हमेशा ही अच्‍छे फल देती है। पंडित जी कुछ अच्‍छे फलों के बारे में बताते हैं-

  • इस युति से जातकों की वाणी मीठी होती है।
  • जातकों का व्‍यक्तित्‍व मनमोहक बनता है।
  • व्‍यापार, शिक्षा और संचार जगत से जुड़े लोगों को इसका फायदा होगा।
  • विद्यार्थियों के लिए भी यह युति बहुत अच्‍छी होती है।

शुक्र गोचर से किन राशियों को होगा लाभ?

मेष

मेष राशि के घर-परिवार में सुख सुविधाएं बढ़ेंगी। यदि आप नया मकान खरीदने की सोच रही हैं, तो उसका काम करने के लिए यह समय अच्‍छा है। कार्यक्षेत्र में तरक्‍की और सम्‍मान मिलेगा।

वृषभ

साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। रुके हुए काम पूरे होंगे। मीडिया से जुड़े लोगों को सबसे ज्‍यादा लाभ होगा। यह समय धन जोड़ने के लिए बहुत अच्‍छा है।

कर्क

आपके लिए शुक्र का गोचर बहुत अच्‍छा रहेगा। आपको धन कमाने के और काम करने के नए अवसर प्राप्‍त होंगे। आपका व्‍यक्तिगत आकर्षण बढ़ेगा।

इसे जरूर पढ़ें-23 सितंबर को मंगल गोचर से इन राशियों के शुरू होंगे बुरे दिन, डूब सकता है पैसा

shukra budh yuti 2025

शुक्र गोचर से किन राशियों को होगी हानि?

धनु

धनु राशि के लोगों को धन हानि हो सकती है। कहीं भी पैसा सोच-समझकर ही निवेश करें। किसी को भी पैसा उधार देने से बचें। हो सके तो किसी गरीब महिला को अनाज का दान करें।

मीन

पार्टनरशिप में बिजनेस करने वालों को धोखेधड़ी का सामना करना पड़ सकता है। आपके जीवन साथी के स्‍वास्‍थ्‍य को भी नुकसान पहुंच सकता है। यदि आपके प्रेम संबंध चल रहे हैं, तो जरा संभल कर रहें, कोई आपके बीच में गलतफहमी फैला सकता है।

इसे जरूर पढ़ें-सितंबर का राहु गोचर बदल सकता है किस्मत, इन 3 राशियों को मिलेगा अपार धन लाभ

यदि आप शुक्र के प्रभाव को सकारात्मक रूप से अनुभव करना चाहते हैं, तो स्वच्छ और संयमित जीवनशैली अपनाएं, जरूरतमंद महिलाओं की मदद करें और निवेश के मामलों में सोच-समझकर निर्णय लें। यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP