सावन में घर के मंदिर से अचानक चींटियों के निकलने का मतलब क्या होता है? जानें किस बात का है संकेत

क्या सावन के महीने में घर के मंदिर से अचानक ही चींटियों ने निकलना शुरू कर दिया है? क्या आप जानती हैं चींटियों का इस तरह मंदिर से निकलने का क्या मतलब होता है? अगर नहीं, तो आइए इस बारे में यहां पंडित जी से जानते हैं और समझते हैं कि इसका क्या संकेत होता है।
Spiritual meaning of ants in worship place

हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव को जीव-जंतुओं का देवता भी माना जाता है, जिसकी वजह से उनका एक नाम पशुपतिनाथ भी है। वहीं, अगर सावन के महीने में अचानक किसी जीव-जंतु के दर्शन हो जाएं तो उसे ज्योतिष और वास्तुशास्त्र में विशेष संकेत माना जाता है। जी हां, ज्योतिष और वास्तुशास्त्र की मानें तो सावन के महीने में सांप-बैल से लेकर चींटियों तक, का दिखना सामान्य घटना नहीं होती है। आज इसी कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं कि अगर सावन के महीने में अचानक मंदिर से चींटियां निकलने लग जाएं तो उसका क्या मतलब या संकेत होता है।

सावन के महीने में घर के मंदिर से चींटियां निकलने लग जाती हैं, तो कुछ इसके पीछे मीठा प्रसाद या नमी का मौसम मानते हैं। लेकिन, ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में इसका अहम मतलब होता है। आइए, पंडित और ज्योतिषी का ज्ञान रखने वाले श्री राधे श्याम मिश्रा से यहां जानते हैं कि सावन के महीने में अचानक घर के मंदिर से निकलने वाली चींटियों के पीछे क्या संकेत हो सकता है।

सावन के महीने में घर के मंदिर से निकलने वाली चींटियों क्या संकेत देती हैं?

सावन के महीने में अगर आपके घर के मंदिर से चींटियां निकल रही हैं, तो इसके अलग-अलग संकेत हो सकते हैं। जिसमें पहला आपकी भक्ति से जुड़ा हो सकता है।

ants coming from temple meaning

  • पंडित जी के मुताबिक, मांस और शराब का सेवन करने वाले लोग सावन के महीने में तामसिक भोजन छोड़ देते हैं। लेकिन, वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जो सावन के महीने में तामसिक भोजन नहीं छोड़ पाते हैं। ऐसे में अगर आपके मंदिर से अचानक सावन के महीने में चींटियां निकल रही हैं तो यह भगवान शिव की मौजूदगी और उनकी तरफ से अपने जीव-जंतु भेज आपको सावधान करने का इशारा हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: शिवलिंग, पार्वती या गणपति...शिव मंदिर में सबसे पहले किसकी पूजा का है विधान? संपूर्ण फल के लिए सही क्रम और नियम से करें पूजन

  • ज्योतिष और वास्तुशास्त्र के मुताबिक, सावन में घर के मंदिर से चींटियां निकल रही हैं तो यह घर में किसी प्रकार की अशुद्धि, कर्म दोष और वास्तु दोष का इशारा हो सकता है।
  • मंदिर से अचानक चींटियों का निकलना ऊर्जा में असंतुलन यानी नकारात्मक ऊर्जा के बढ़ने का संकेत भी हो सकता है।
  • घर के मंदिर से अचानक चींटियों का निकलना आर्थिक हानि या खर्चों के बढ़ने का संकेत भी माना जाता है। खासकर लाल चींटियां धन हानि का संकेत मानी जाती हैं।
  • अगर घर के मंदिर से अचानक लाल चींटियां निकल रही हैं, तो यह आने वाले समय में पारिवारिक कलह बढ़ने का संकेत भी हो सकती हैं।
  • ज्योतिष और वास्तुशास्त्र के मुताबिक, अगर सावन के महीने में घर के मंदिर से अचानक ही चींटिया निकल रही हैं तो इसका संबंध आपकी भक्ति से भी हो सकता है। जिसमें तन-मन की शुद्धता, नियत और श्रद्धा शामिल हो सकती है।

सावन में मंदिर से निकल रही हैं चींटियां तो क्या करें?

sawan temple cleaning tips

सावन के महीने में अगर आपके भी घर से चींटियां निकल रही हैं, तो पंडित जी ने कुछ सुझाव दिए हैं, जिन्हें अपनाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें:क्या सच में भगवान शिव के अश्रुओं से जन्मा है रुद्राक्ष? जानें इसकी उत्पत्ति का रहस्य

  • सबसे पहले मंदिर की अच्छी तरह सफाई करें। सफाई के बाद गंगाजल छिड़कें।
  • पूरे सावन के महीने भगवान शिव की पूजा और आरती करें। साथ ही ओम नम: शिवाय और गायत्री मंत्र का जाप करें।
  • सावन के महीने में भगवान शिव का जलाभिषेक करें और मंदिर में दान भी करें।
  • आप चाहें तो सावन के सोमवार भगवान शिव के मंदिर जाकर शिवलिंग पर जल भी चढ़ा सकते हैं और पूजा-अर्चना के साथ व्रत भी कर सकते हैं।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • काली चींटियां अचानक क्यों दिखाई देती हैं?

    वास्तुशास्त्र के मुताबिक, घर में अचानक काली चींटियों का आना शुभ संकेत माना गया है। ऐसा कहा जाता है कि अचानक काली चींटियां दिखाई देने लगे तो जीवन में कोई बदलाव आने वाला होता है।
  • काली चींटियों को भाग्यशाली क्यों माना जाता है?

    वास्तुशास्त्र में काली चींटियों को शुभ माना गया है। ऐसा कहा जाता है कि यह घर में आ जाएं तो मां देवी लक्ष्मी भी प्रवेश करती हैं। साथ ही यह जीवन में बदलाव का संकेत भी मानी जाती हैं।