अपरा एकादशी के दिन तिजोरी में रखें ये 3 चीजें, घर की आर्थिक स्थिति हो सकती है मजबूत

अपरा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करने का महत्व है। अब ऐसे में अगर आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है तो इस दिन तिजोरी में कुछ ऐसी चीजें हैं, जो रखने से उत्तम परिणाम मिल सकते हैं। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं। 
apara ekadashi put haldi laung kaudi and sesame seeds for financial stability

हिंदू धर्म में अपरा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा विधिवत रूप से की जाती है। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन अगर पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-पाठ करें तो व्यक्ति को उत्तम परिणाम मिल सकता है। अपरा एकादशी का व्रत रखने से अपार पुण्य की प्राप्ति होती है। यह व्रत व्यक्ति को धन और यश प्राप्ति के लिए बेहद शुभ फलदायी माना गया है। अब ऐसे में अगर किसी जातक को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो अपरा एकादशी के दिन तिजोरी में कुछ ऐसी चीजें हैं, जो रखने से धन लाभ हो सकता है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

अपरा एकादशी के दिन तिजोरी में रखें कौड़ी

51KP-2jjXJL._AC_UF894,1000_QL80_

हिंदू धर्म में अपरा एकादशी की पूजा का विशेष महत्व है। ऐसा माना जाता है कि अपरा एकादशी के दिन कौड़ी को तिजोरी या धन रखने के स्थान पर रखने से घर में धन की वृद्धि होती है और आर्थिक तंगी दूर होती है। कौड़ी को मां लक्ष्मी का प्रिय माना जाता है। इसे तिजोरी में रखने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और अपनी कृपा बनाए रखती हैं, जिससे घर में सुख-समृद्धि आती है। यदि आप व्यापार करते हैं, तो कौड़ी को तिजोरी या गल्ले में रखने से व्यवसाय में वृद्धि हो हो सकती है।

अपरा एकादशी के दिन तिजोरी में रखें हल्दी

हल्दी को धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। हल्दी सकारात्मक ऊर्जा का कारक माना जाता है और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है। तिजोरी में हल्दी रखने से उस स्थान पर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हल्दी का संबंध बृहस्पति ग्रह से भी है। बृहस्पति को धन, ज्ञान और भाग्य का कारक माना जाता है। इसलिए आप हल्दी को तिजोरी में रखें। इससे उत्तम परिणाम मिल सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें - Apara Ekadashi 2025: अपरा एकादशी के दिन इन चीजों से करें भगवान विष्णु का अभिषेक, सुख-सौभाग्य का मिलेगा आशीर्वाद

अपरा एकादशी के दिन तिजोरी में रखें रोली

41-7M5mIdLL._AC_UF1000,1000_QL80_

अपरा एकादशी के दिन तिजोरी में रोली रखें। रोली माता लक्ष्मी को अत्यंत प्रिय है। इसलिए, तिजोरी में रोली रखने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है। आप रोली को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें और रखने के दौरान मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करें।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- HerZindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP