Vastu Tips 2025: साल 2025 में फाइनेंशियल ग्रोथ के लिए क्या करें?

कुछ सरल वास्तु टिप्स की मदद से आप नए वर्ष यानी कि साल 2025 में अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकते हैं और फाइनेंशियल ग्रोथ पा सकते हैं। 
How to stop money loss by Vastu Shastra

घर की आर्थिक स्थिति मजबूत बनाए रखने के लिए व्यक्ति क्या कुछ नहीं करता है। कई स्थानों पर एक साथ काम करता है या फिर एक स्थान पर तय सीमा समय से भी ज्यादा काम करता है ताकि ज्यादा पैसा कमा सके और घर की आर्थिक जरूरतों को पूरा कर सके, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि कितना भी कमा लो कम ही रह जाता है या जितना भी कमाया होता है उसकी बचत नहीं हो पाती है बल्कि पैसा आता है और चला भी जाता है।

आखिर में व्यक्ति पैसों की तंगी से जूझता ही रह जाता है। आने वाले नए साल 2025 में ऐसा न हो इसके लिए आप कुछ उपाय अपना सकते हैं। दरअसल, हमारी एक्सपर्ट ज्योतिषाचार्य पूजा गुप्ता ने कुछ सरल वास्तु टिप्स बताये हैं जिनकी मदद से आप बिना एक भी पैसा लगाए या गवाए नए वर्ष में अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकते हैं और फाइनेंशियल ग्रोथ पा सकते हैं। बस आपको अपने लकी नंबर के अनुसार वास्तु का उपाय करना होगा।

पैसा बढ़ाने के लिए वास्तु टिप्स

साल 2025 का अंक है 9 यानी कि 2+2+0+5=9 जो कि मंगल ग्रह का प्रतिनिधत्व करता है। ऐसे में आपके जो भी काम साल 2025 में अधूरे रह गए थे वह अब पूरे हो जाएंगे और आपकी धन के मामले में वृद्धि भी होगी।

vastu tips to increase money

लकी नंबर 1: नए साल के पहले दिन अपने घर में मौजूद सोना, चांदी या यहां तक कि पैसों को दक्षिण दिशा में रखें। इससे धन में वृद्धि होगी।

यह भी पढ़ें:तवे को छिपाकर क्यों रखना चाहिए? जानें ज्योतिष से

लकी नंबर 2: किचन की उत्तर-पूर्व दिशा में रोजाना नए साल में अलसी के तेल का दीया जलाएं। इससे धन आकर्षित होगा और बढ़ेगा भी।

लकी नंबर 3: नए साल में रोजाना घर की पश्चिम दिशा में कपूर जलाएं। इससे धन बाधित करने वाले दोष दूर होंगे और आय में वृद्धि होगी।

लकी नंबर 4: घर के बीचों-बीच जेड प्लांट स्थापित करें। इससे घर का वास्तु दोष ठीक होगा और आर्थिक स्थिति में सुधार होने लगेगा।

vastu tips to increase money benefits

लकी नंबर 5: घर में काम धेनु गाय की प्रतिमा को नए साल में स्थापित कर उसकी रोजाना पूजा करें। पैसों की तंगी इससे दूर होगी।

लकी नंबर 6: घर के मुख्य द्वार पर साल के पहले दिन नमक की पोटली बांधें। कोई बड़ी पोटली नहीं बांधनी है बहुत छोटी सी पटली भी चलेगी।

लकी नंबर 7: घर की दसों दिशाओं में रोजाना नए साल में लोबान या गुग्गल धूप का धुआं करें। इससे तरक्की की बाधाएं दूर होंगी।

यह भी पढ़ें:वास्तु के अनुसार करें झाड़ू के ये उपाय, मां लक्ष्मी की होगी कृपा

लकी नंबर 8: हल्का नीले, सफेद या क्रीम रंग के कपड़ों को नए साल में ज्यादा से ज्यादा पहनें। ये आपके लिए बेहद शुभ साबित होगा।

vastu tips to increase financial profit

लकी नंबर 9: घर में बहते हुए जल को दर्शाती हुई फोटो पूर्व दिशा की ओर लगाएं। इससे रुका या अटका हुआ धन वापिस मिलेगा।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP