Met Gala में काला टीका लगाकर पहुंची Alia Bhatt, जानें क्या है इसका महत्व

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि काला टीका काजल से लगाया जाता है और काजल को नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करने वाला माना गया है। असल में काजल का संबंध शनि, राहु और केतु ग्रह से बताया गया है।  

significance of kala tika behind ears

Alia Bhatt Kaala Teeka In Met Gala 2024: फैशन से जुड़ी हर एक जानकारी रखने वाले लोगों को मेट गाला का इंतेजार रहता है। इस इवेंट में देश-विदेश से कई एक्ट्रेसेस हिस्सा लेने आती हैं। इस साल मेट गाला न्यूयॉर्क शहर के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित हो रहा है और इसकी शुरुआत 6 मई से हो चुकी है। इस बार मेट गाला के लिए ड्रेस कोड 'द गार्डन ऑफ टाइम' रखा गया है। इस थीम को बेहद ही खूबसूरती के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने कैरी किया है।

आलिया ने सब्यसाची की डिज़ाइन की हुई साड़ी पहनी है जिसमें वो बिलकुल हटकर नजर आ रही हैं। जहां एक ओर आलिया का साड़ी लुक चर्चा का विषय बना हुआ है तो वहीं, आलिया का काला टीका भी सुर्ख़ियों में आ गया है। असल में आलिया कान के पीछे नजर का काला टीका लगाए तस्वीरों में कैद हुई हैं।

alia bhatt in met gala

ज्योतिष और धार्मिक दृष्टि से इस काले टीका का बहुत महत्व माना जाता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर क्यों लगाया जाता है काला टीका और क्या है इसके पीछे का महत्व एवं लाभ।

काला टीका लगाने का महत्व क्या है?

alia batt in met gala

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि काला टीका काजल से लगाया जाता है और काजल को नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करने वाला माना गया है। असल में काजल का संबंध शनि, राहु और केतु ग्रह से बताया गया है।

यह भी पढ़ें:Buri Nazar: बर्ताव में होने लगें ये बदलाव तो हो सकता है लगी हो आपको बुरी नजर

काजल से अगर काला टीका लगाया जाए तो इससे शनि देव की कृपा होती है। शनि देव प्रसन्न होते हैं और उनका क्रोध भी शांत हो जाता है।

शनि की दिशा और दशा में भी सुधार होता है और शुभता आने लगती है।

यह भी पढ़ें:Hindu Beliefs: बच्चों के इन हिस्सों पर लगाएं काला टीका, बुरी नजर से होगी रक्षा

काजल से काला टीका लगाने से राहु का दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है। राहु और केतु ग्रह से मिलने वाली अशुभता नष्ट होती है। इसके अलावा, राहु के प्रभाव से उत्पन्न हुई बुरी शक्तियों को शनिदेव काट देते हैं।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर क्यों लगाया जाता है काला टीका कान के पीछे और क्या है उसका ज्योतिषीय एवं धार्मिक महत्व। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP