herzindagi
tips to get rid of acidity during festive season

फेस्टिव सीजन में हो रही है एसिडिटी, इन उपायों से मिलेगी राहत

त्योहारों के समय लोग डाइट भूल जाते हैं और जी भर के अपनी पसंद की चीजें खाते हैं। लेकिन ऐसा करना उनकी सेहत को अलग-अलग तरह से नुकसान पहुंचाता है। 
Editorial
Updated:- 2024-10-30, 15:06 IST

त्योहार साल में एक बार आता है। यह वह मौका होता है जब हम सबकुछ भूलकर खुलकर मस्ती करते हैं। मिठाइयां, तली भुनी चीजें, मसालेदार व्यंजन जमकर खाते हैं। इस कारण एसिडिटी पेट में जलन और असुविधा होने लगती है। अभी कुछ दिन पहले दुर्गा पूजा का त्योहार मनाया गया, अब दिवाली की तैयारी है और आने वाले वक्त में छठ पूजा आने वाला है। इस मौके पर आप भी घर पर रहकर त्योहार का आनंद लेना चाहते हैं तो हम आपको कुछ उपाय बता रहे हैं जिससे आप अपने पाचन तंत्र का ध्यान रख पाएंगे। आपको एसिडिटी नहीं सताएगी। इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट शाकिर रहमान जानकारी दे रहे हैं।

फेस्टिव सीजन में एसिडिटी से बचने के लिए क्या करें?

tips to get rid of acidity during festive season

अक्सर हम स्वादिष्ट चीजों को देखकर बेताब हो उठते हैं। जोश-जोश में एक बार में  ज्यादा खा लेते हैं, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। आप हर तरह के व्यंजन का लुत्फ उठाएं, लेकिन छोटे-छोटे हिस्से में खाएं। इससे आपके पाचन तंत्र को खाना पचाने का मौका मिलेगा और आपको एसिडिटी नहीं होगी।

पेट को हेल्दी रखना है तो गुड बैक्टीरिया बेहद जरूरी है। अपनी प्लेट में प्रोबायोटिक्स जरूर एड करें, आप दही जरूर खाएं। यह पाचन एंजाइम को एक्टिव रख सकता है जिससे आपको ब्लोटिंग वगैरह नहीं होगी।

खाना खाने के बाद अदरक या सौंफ चबाना ना भूलें। इनके नेचुरल एंटी एसिड गुए आपके पाचन को बेहतर करते हैं। आप अदरक या सौंफ का पानी भी पी सकते हैं।

फेस्टिव सीजन में आप पानी पीना ना भूलें। दिन भर में कम से कम 6 से 8 गिलास पानी जरूर पिएं। यह शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकलाने में मदद करते हैं। इससे खाना पचाने में मदद मिलती है।

यह भी पढ़ें-Acidity Home Remedies: एसिडिटी की समस्या से हैं परेशान? डाइट में शामिल करें ये 3 चीजें

यह विडियो भी देखें

get rid of acidity during festive season

दिन की शुरुआत आप चाय से करने के बजाए, नींबू पानी, जीरा वाटर से करें, ये विषाक्त पदार्थों को निकालते हैं। इससे पाचन तंत्र सक्रिय होता है और एसिडिटी की संभावना कम होती है। आप हल्का व्यायाम करें, यह पाचन तंत्र को एक्टिव करता है।  एसिडिटी से बचने का सबसे आसान तरीका है। इसके अलावा नींद लेना भी जरूरी है, नींद की कमी से भी एसिडिटी की समस्या होती है।

यह भी पढ़ें- एसिडिटी से हैं परेशान? ये फूड्स दिला सकते हैं राहत

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  
Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।