सौंदर्य उपचार में गुलाब जल का उपयोग हमेशा से किया जाता रहा है। औषधीय गुणों के कारण आयुर्वेद में जहां इसका विशेष महत्व है तो वहीं स्किन साइंस (Dermatology) में भी नेचुरल क्लींजर और टोनर के तौर पर इसका प्रयोग सुरक्षित माना जाता है। ऐसे में स्किन और बालों के लिए इसका प्रयोग बेहद लाभकारी माना जाता है, पर वहीं जब बात आंखों की आती है तो कई तरह के सवाल उठते हैं।
आंखों की सेंसिटिविटी के चलते गुलाब जल के प्रयोग को लेकर लोगों के लोगों के मन में कई तरह की आशंकाएं होती है कि कहीं इसका प्रयोग आंखों के लिए नुकसानदेह न साबित हो। इस आर्टिकल हम इस आशंका को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं। दरअसल, हमने इस बारे में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित गुप्ता से बात की और उनसे मिली जानकारी यहां हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- आंख आने पर आई ड्रॉप डालने का सही तरीका क्या है?
डॉ. अमित गुप्ता बताते हैं कि एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण के चलते गुलाब जल का प्रयोग धूल, गंदगी और एलर्जी को दूर करने में मददगार साबित होता है। इसके साथ ही प्रदूषण के संपर्क में आने से उत्पन्न एलर्जी और उसके कारण होने वाली खुजली और सूजन के लिए भी गुलाब जल का प्रयोग काफी हद तक कारगर होता है। पर ध्यान रखने वाली बात यह है कि आंखों की हर समस्या के लिए गुलाब जल का प्रयोग सुरक्षित नहीं है।
आई फ्लू या कंजंक्टिवाइटिस जैसी गंभीर समस्या में गुलाब जल का इस्तेमाल हानिकारक हो सकता है। ऐसी स्थिति में अगर हल्का संक्रमण हो तो कोल्ड कंप्रेस और आर्टिफिशियल टियर्स आई ड्रॉप के प्रयोग की सलाह दी जाती है। वहीं अगर संक्रमण गंभीर हो तो फिर डॉक्टर एंटी एलर्जिक और नॉन-स्टेरॉयडल एंटी-इंफ्लेमेटरी दवाओं के साथ टॉपिकल स्टेरॉयड आई ड्रॉप की सलाह देते हैं। पर इस तरह के गंभीर संक्रमण में गुलाब जल के प्रयोग को सुरक्षित नहीं माना जाता है।
सामान्य परिस्थितियों में भी अगर आप क्लींजर के तौर गुलाब जल का प्रयोग कर रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। ताकि आंखों को किसी तरह का नुकसान न पहुंचे। चलिए अब इन सावधानियों के बारे में जान लेते हैं।
आंखों के लिए हमेशा मेडिकेटेड गुलाब जल का प्रयोग करना चाहिए। मार्केट में आजकल ब्यूटी प्रोडक्ट के रूप में सस्ते से लेकर महंगे कई तरह के गुलाब जल मिल रहे हैं। लेकिन ध्यान रहे कि आप आंखों के लिए जिस गुलाब जल का प्रयोग कर रहे हैं वो केमिकल फ्री हो।
आंखों में गुलाब जल डालने से पहले उसका पैच टेस्ट जरूर कर लें। इसके लिए आप अपने हाथों पर गुलाब जल की कुछ बूंदे डालकर उसके एलर्जिक रिएक्शन की जांच कर सकते हैं। अगर गुलाब जल के प्रयोग के बाद स्किन में किसी तरह की जलन, लालिमा या खुजली महसूस हो रही है तो उस गुलाब जल को अपनी आंखों पर न लगाएं।
असल में गुलाब जल में मौजूद प्राकृतिक तत्वों से कई बार एलर्जी की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है। ऐसी एलर्जी की प्रतिक्रिया के रूप में आंखों में जलन, सूजन और लालिमा जैसी समस्याएं देखने को मिल सकती हैं। वहीं स्थिति गंभीर होने पर प्रतिक्रिया के रूप में कॉर्निया को नुकसान पहुंचने का खतरा हो सकता है।
अगर आप आंखों के लिए कॉटन पैड के जरिए गुलाब जल का इस्तेमाल करते हैं तो सुनिश्चित कर लें कि वो कॉटन पैड पूरी तरह से साफ हो। गंदे कॉटन पैड के इस्तेमाल से आंखों में बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा हो सकता है।
कॉटन पैड का इस्तेमाल करने से बेहतर होगा आप किसी साफ स्टेराइल आई ड्रॉपर का प्रयोग करें। इसके लिए स्टेराइल आई ड्रॉपर में थोड़ी मात्रा में गुलाब जल भर लें और उसकी मदद से आंखों में गुलाब जल डालें।
अगर सावधानी बरतने के बावजूद भी गुलाब जल का प्रयोग करने पर आंखों में किसी तरह की समस्या हो रही है तो गुलाब जल का प्रयोग तुरंत बंद कर दें और इसके लिए किसी डॉक्टर को दिखाएं।
इस तरह से कुछ सावधानियों का ध्यान रखकर आंखों के लिए गुलाब जल के प्रयोग सुरक्षित तरीके से कर सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि सेहत और सौंदर्य से जुड़ी यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों के साथ शेयर करना न भूलें।
यह भी पढ़ें- गर्मियों में आंखों की देखभाल करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit: Freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।