Maharishi Ayurveda का 'Restone' है आपकी उन दिनों की समस्या का सच्चा साथी

  • Brand Desk
  • Editorial
  • Updated - 2023-08-05, 14:05 IST

महिलाओं की उन दिनों की समस्याओं को दूर करने के लिए आयुर्वेदिक Restone टैबलेट और सीरप बहुत कारगर है। इसमें कई नेचुरल हर्ब्स मौजूद हैं।

restone syrup for period health
restone syrup for period health

भारत में माहवारी या मासिक धर्म (Menstrual) को एक टैबू की तरह देखा जाता है। घर-परिवार में खुलकर न बोल पाने वाली महिलाएं धीरे-धीरे PCOD (PCOD) और PCOS (PCOS) की चपेट में आने लगती हैं। सामान्य या बोलचाल की भाषा में कहें तो अनियमित माहवारी, अत्यधिक या कम रक्तश्राव, कमर के निचले हिस्से में दर्द, चिड़चिड़ापन (PCOD के लक्षण) महिलाओं की जिंदगी का हिस्सा बनता चला जाता है। यह, एक ऐसी बीमारी हैं, जो धीरे-धीरे महिलाओं को बांझपन की तरफ ढकेल देती है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के मुताबिक समूचे विश्व में 116 मिलियन महिलाएं इसकी चपेट में हैं। भारत में प्रत्येक 100 में दस महिलाएं PCOS और PCOD से पीड़ित हैं।। खाने में पौष्टिक तत्वों की कमी, अनियमित दिनचर्या, घर-परिवार और आफिस के बढ़ते दबाव से महिलाओं में PCOD (पालिसिस्टिक ओवरी डिसआर्डर) और PCOS (पालिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम) का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।

अनादिकाल से भारतीयों को स्वस्थ जीवन प्रदान कर रहे आयुर्वेद के जटिल सूत्रों पर शोधरत संस्थान Maharishi Ayurveda ने महिलाओं की इन्ही समस्याओं (मासिक धर्म से संबंधित) पर दशकों तक शोध किया। चरक संहिता, सुश्रुत संहिता और अष्टांग हृदयम जैसी दुर्लभ पुस्तकों के सूत्रों पर आधारित गहन रिसर्च के उपरांत हमारा हर्बल उत्पाद Restone (Restone) तैयार हुआ, जो 23 से अधिक जड़ी-बूटियों के मिश्रण से सिरप और टैबलेट के रूप में हमारे सामने आया।

महर्षि आयुर्वेद के उत्पाद Restone को लेकर जिज्ञासा

restone syrup ayurvedic formulation

आयुर्वेद को लेकर लोगों में मन में तमाम तरह की जिज्ञासा रहती है जैसे कोई उत्पाद किस बीमारी पर कितना काम करेगा, कैसे काम करेगा और कितना सेफ होगा, आदि। तो, Maharishi Ayurveda के आयुर्वेदिक उत्पाद Restone को लेकर आप पूरी तरह से निश्चिंत हो सकते हैं। यह पूरी तरह से आयुर्वेदिक और एक सुरक्षित उत्पाद है। जो दुर्लभ जड़ी-बूटियों के मिश्रण से ऐसे माहौल में तैयार किया जाता है, जहां पर गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाता। पूरी तरह से अत्याधुनिक प्लांट में इसका परंपरागत तरीके से निर्माण किया जाता है।

how to consume restone syrup for period health

Restone सिरप का उपयोग रोजाना दिन में एक बार खाना खाने के बाद 1-2 चम्मच करें। बेहतर परिणाम के लिए इस गुणकारी सिरप का इस्तेमाल छः महीने तक करने की सलाह दी जाती है। हालांकि अपनी सेहत को ध्यान में रखते हुए वैद्य की सलाह के अनुसार इसका इस्तेमाल करना अधिक फायदेमंद हो सकता है। आप एक ग्लास पानी में एक चम्मच रेस्टोन सिरप मिलाकर भी इसका सेवन कर सकते हैं।

Maharishi Ayurveda के चिकित्सकों के सुझाव पर Restone का सेवन माहवारी को नियमित अंतराल पर रेगुलेट करता है। मासिक धर्म के दौरान होने वाले अत्यधिक रक्तश्राव, दर्द, चिड़चिड़ापन, तनाव, सिरदर्द, पेट की समस्या से निजात दिलाने के साथ-साथ शरीर के सौंदर्य का भी ध्यान रखता है।

Restone के फायदे की कहानी, महिलाओं की जुबानी

ayurvedic restone syrup

महिलाओं की इस समस्या के स्थाई समाधान के सवाल पर डा. स्मिता चौहान कहती हैं कि “यदि PCOD और PCOS की समस्या का स्थाई समाधान न किया जाए तो यह जटिल बीमारी का रूप लेने लगती है। आयुर्वेद में इसका पर्याप्त उपचार है। जैसे- Maharishi Ayurveda के द्वारा तैयार किया गया आयुर्वेदिक उत्पाद Restone। महिलाओं की उन दिनों की समस्याओं में Restone एक जादू की तरह कार्य करता है। इसमें मिलाई गई औषधियों की एक निश्चित मात्रा शरीर के माहवारी व प्रजनन संबंधी अधिकतर समस्याओं पर प्रभावी ढंग से वर्क करती है।“

हर्बल उत्पाद Restone को खास बनातीं जड़ी-बूटियां

restone syrup ayurvedic remedy for period health

वैसे, कहने की बात नहीं पर कोरोनाकाल में भारत के हर घर में आयुर्वेद के महत्व को एक बार फिर से जाना और परखा गया। Maharishi Ayurveda के ख्यातिलब्ध वैद्यों और विषय विशेषज्ञों के द्वारा आयुर्वेदिक उत्पाद Restone (Restone) में अशोक, शतावरी, लोधरा, नागरमोथा, सफेद चंदन, पीपल जैसी 23 से अधिक जड़ी-बूटियों का एक मिश्रण होता है, जो एक साथ शरीर के कई विकारों (बीमारियों) में कार्य करता है।

महिलाओं को संपूर्णता प्रदान करने वाली जड़ी-बूटियां

maharishi ayurveda restone tablets

Maharishi Ayurveda का ‘Restone’ एक ऐसा उत्पाद है, जिसके निर्माण में उन सभी आवश्यक जड़ी-बूटियों का संतुलित उपयोग किया जाता है, जो महिलाओं के शरीर को निरोगी काया प्रदान करने में सक्षम हैं। मूलरूप से PCOD और PCOS की समस्या को दूर करने में सहायक Restone समस्या के जड़ पर वार करता है, जिससे यह समस्या धीरे-धीरे खत्म होती है। इसके साथ ही PCOD के साथ जन्म लेने वाली अन्य बीमारियों को भी दूर कर शरीर को निरोगी बनाता है।

इन बातों का भी महिलाएं प्रमुखता से रखें ध्यान

restone tablets with no side effects

  • शरीर को स्वस्थ रखना भी एक महत्वपूर्ण कला है। जानकारी के अभाव में अक्सर हमसे गलतियां होती रहती हैं। अनियमित माहवारी की समस्या भी उन्ही में से एक है।
  • Maharishi Ayurveda के वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक अनियमित माहवारी का दर्द झेल रही सभी महिलाओं को सलाह देते हैं कि वह Restone का सेवन करने के साथ-साथ अपनी दिनचर्या और खान-पान पर भी विशेष ध्यान दें।
  • आयुर्वेदाचार्यों का कहना है कि खाने में सदैव ताजा, साबुत खाद्य पदार्थों को जगह दें। फास्टफूड, तले-भुने और मसालेदार, बासी खाद्य पदार्थों से बचें। ऐसे खाद्य पदार्थों का सेवन बिल्कुल न करें, जिससे कफ, पित्त और वात की समस्या का जन्म हो।
  • दैनिक दिनचर्या का नियमित पालन करें और संतुलित आहार को थाली में जगह दें। खाना निमयित अंतराल पर खाएं। उत्तेजना बढ़ाने वाले खाद्य व पेय पदार्थों जैसे कैफीन, शराब, धूम्रपान इत्यादि से दूरी बनाएं।

MAHARISHI AYURVEDA के उत्पादों का चुनाव क्यों करें ?

how to consume restone tablets

रोजाना खाना खाने के बाद 1-2 रेस्टोन टैबलेट का सेवन करें या वैध द्वारा दिए निर्देशों का पालन करें। अपनी सेहत की कुंजी को वापिस पाने के लिए और जिंदगी को और भी खुलकर जीने के लिए कम से कम तीन महीनों तक इस टैबलेट को लेने की सलाह दी जाती है।

आजकल के बनावटी और मिलावटी दुनिया में अगर आपको किसी चीज में शुद्धता मिलें तो वह आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। आयुर्वेद का लोहा पूरी दुनिया ने माना है, MAHARISHI AYURVEDA के उपयुक्त उत्पादों को प्राकृतिक जड़ी बूटियां खास बनाती हैं। इन्हें बनाने में गहन अध्ययन का महत्वपूर्ण योगदान है। विभिन्न प्रकार की जड़ी बूटियों से तैयार की जाने वाली यह सभी उत्पाद गहन प्रमाणिकता जांच गुजरने के बाद ही दुकानों तक पहुंचाई जाती है। इनका निर्माण आयुर्वेदिक विशेषज्ञों की उपस्थिति में किया जाता है। इनका उपयोग 100 % सुरक्षित और साइड इफ़ेक्ट रहित माना गया है।

नोट-यह आर्टिकल ब्रांड डेस्क द्वारा लिखा गया है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP