सुनो सहेली! उम्र से पहले चेहरे पर दिखता बुढ़ापा बन गया है तुम्हारी परेशानी? इन 10 आदतों में छिपा है जवां नजर आने का सीक्रेट

Anti Ageing Tips: सुनो सहेली...30 की उम्र में ही 35-40 का दिखना कर रहा है तुम्हें परेशान और स्किन पर नजर आ रहे एजिंग के साइन्स छीन रहे हैं तुम्हारा सेल्फ कॉन्फिडेंस...तो परेशान मत हो और इन हेल्दी हैबिट्स को आजमाकर उम्र से जवां नजर आओ।        
image

अब देखो एक सहेली के दिल की बात दूसरी सहेली नहीं समझेगी, तो कौन समझेगा! मुझे यह पता है सहेली कि तुम उम्र से बूढ़ी दिखने से काफी परेशान हो...सही स्किन केयर और लाख कोशिशों के बाद भी तुम्हें तुम्हारी मुश्किल का हल नहीं मिल रहा है। लेकिन, देखों तुम्हारी दिक्कत का हल यहां तुम्हारी यह सहेली तुम्हें बताने जा रही है और वो भी एक्सपर्ट से पूछकर एकदम सटीक जानकारी।
जी हां, उम्र से ज्यादा दिखना काफी महिलाओं की दिक्कत होती है। कई बार समय से पहले ही कई कारणों से चेहरे पर एजिंग के साइन्स नजर आने लगते हैं और इसका सीधा असर महिलाओं के सेल्फ कॉन्फिडेंस पर होता है। आपको बता दें कि सही स्किन केयर के अलावा, डाइट और लाइफस्टाइल से जुड़ी कई आदतें भी एजिंग के लिए जिम्मेदार होती हैं। ऐसे में अगर आप 40 की उम्र में 30 की दिखना चाहती हैं, तो इन टिप्स को फॉलो करें। इस बारे में डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट नंदिनी जानकारी दे रही हैं।

इन 10 आदतों में छिपा है उम्र से जवां दिखने का सीक्रेट

water after waking up

  • सबसे पहले तो यह जान लो सहेली कि तुम्हारी उम्र से जवां दिखने का सीक्रेट हेल्दी डाइट और लाइफस्टाइल में छिपा है। उम्र से जवां दिखने के लिए हाइड्रेशन बहुत जरूरी है। दिन में कम से कम 8-10 गिलास पानी पिएं। इससे एजिंग के साइन्स कम होते हैं और शरीर में जमा टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं।
  • स्ट्रेस से दूर रहें। स्ट्रेस हार्मोन कोर्टिसोल स्किन पर बुरा असर डालता है और इसकी वजह से स्किन अपनी चमक खोने लगती है। अनुलोम-विलोम और कपालभाति समेत कई प्राणायाम तनाव को कम कर सकते हैं।
  • एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर डाइट जैसे ब्लूबेरी, शकरकंद, टमाटर और एवाकाडो को डाइट में शामिल करें। इसके अलावा, हरी पत्तेदार सब्जियां, नट्स और सीड्स जरूर खाएं।
  • डार्क चॉकलेट और ग्रीन टी भी एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होती है। ये स्किन को नुकसान से बचाती है और उम्र बढ़ने के प्रोसेस को धीमा कर सकती है।
  • पूरी नींद लें। स्किन सेल्स को रिपेयर करने के लिए अच्छी नींद जरूरी है। नींद की कमी से डार्क सर्कल्स, थकी हुई त्वचा और उम्र बढ़ने के लक्षण जल्दी दिखने लगते हैं।
  • अनार, गाजर, चुकंदर, टमाटर और आंवला के जूस को डाइट में जरूर शामिल करें। ये जूस एजिंग के प्रोसेस को धीमा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-Anti Ageing Habits: उम्र से 10 साल जवां दिखने के लिए अपनाएं ये 5 आदतें

turmeric mil benefirsz

  • हल्दी में एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। यह स्किन को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से त्वचा को बचाती है और एजिंग के लक्षणों को कम कर सकती है।
  • एक्सरसाइज और योग जरूर करें। भुजंगासन और हलासन, स्किन को हेल्दी बनाने में मदद करते हैं।
  • अपनी स्किन टाइप और उम्र के हिसाब से स्किन केयर रूटीन को फॉलो करें। आप किसी एक्सपर्ट की सलाह भी ले सकती हैं।
  • अच्छा सोचें और खुद को पॉजिटिव रखने की कोशिश करें। याद रखें कि नेगेटिव विचार हेल्थ पर बुरा असर डाल सकते हैं।

यह भी पढ़े- 40 की उम्र में 30 की आना चाहती हैं नजर? इन 3 ड्रिंक्स को बनाएं डाइट का हिस्सा, थम जाएगी एजिंग की रफ्तार

उम्र से जवां दिखने में ये आदतें मदद कर सकती हैं। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP