सेहत के लिहाज से बेहद फायदेमंद है चांदी की चेन पहनना, मिलते हैं ये बड़े लाभ

चांदी में एंटी-माइक्रोबियल यानि रोगाणुरोधी गुण पाए जाते हैं और ऐसे में इसका उपयोग संक्रमण से लड़ने में शरीर के घाव को भरने में भी सहायक हो सकता है। 

silver benefits for health

फैशन स्टेटमेंट के रूप में चांदी की चेन, कई दशकों बाद एक बार फिर ट्रेंड में है। आजकल महिला-पुरुष दोनो ही चांदी की चेन पहनना पसंद कर रहे हैं, खासकर नेम पेंडेंट वाली चेन को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। ऐसे में अक्सर लोगों के मन में यह सवाल आता है कि चांदी की चेन या ज्वैलरी पहनना कितना सही है? कहीं इसका सेहत पर कोई गलत प्रभाव तो नहीं पड़ेगा?

अगर आपके मन में भी कुछ ऐसे ही सवाल हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है, क्योंकि इस आर्टिकल हम आपको चांदी की चेन पहनने के स्वास्थ्य लाभ के बारे में बताने जा रहे हैं। इस बारे में हमनें महाराष्ट्र के शताब्दी हॉस्पिटल के स्किन स्पेशलिस्ट डॉ. विप्लव कांबले से बात की और उनसे मिली जानकारी यहां हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं।

health benefits of wearing silver chain

संक्रमण से लड़ने में मददगार

डॉ. विप्लव कांबले बताते हैं कि चांदी एंटी-माइक्रोबियल (antimicrobial) यानि रोगाणुरोधी गुण पाए जाते हैं। ऐसे में इसका उपयोग संक्रमण से लड़ने में मददगार हो सकता है और इस तरह से यह शरीर पर पड़े घाव को भरने में भी सहायक हो सकता है।

शरीर का तापमान नियमित करने में सहायक

चांदी का उपयोग शरीर के आंतरिक तापमान को नियंत्रित करने में सहायक होता है और इससे शरीर में उत्पन्न ऊर्जा का संतुलन भी बढ़ता है। ऐसे में इससे हाई बल्ड प्रेशर का खतरा कम हो सकता है और मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर रह सकता है। वहीं चांदी का प्रयोग से एंजाइटी जैसे मानसिक रोग के उपचार में भी सहायक माना जाता है।

health benefits of silver chain

स्वास्थ्य समस्याओं को पहचानने में मददगार

जी हां, चांदी स्वास्थ्य समस्याओं को पहचानने में भी मददगार हो सकती है। दरअसल, चांदी जैसे ही किसी टॉक्सिन के संपर्क में आती है, तो इसका प्राकृतिक रंग बदल जाता है। जैसे कि अगर आपके पहनी हुई चांदी की चेन या दूसरे गहने का रंग नीले या गहरे रंग में तब्दील हो जाता है, तो यह संकेत है कि आपके शरीर में सोडियम के स्तर बढ़ चुका है। ऐसी स्थिति में आपको अपने आहार में नमक की मात्रा कम करने की जरूरत होती है।

चांदी पहनते वक्त इस बात का रखें ध्यान

देखा जाए तो चांदी अपने प्राकृतिक गुणों के चलते सेहत के लिए काफी हद तक लाभकारी होती है। लेकिन कुछ विशेष स्थितियों में ये हानिकारक भी हो सकती है। जैसे कि जिन लोगों को किसी तरह स्किन एलर्जी हो या फिर चांदी की धातु से एलर्जी हो उनके लिए इसकी चेन या चांदी का कोई दूसरा गहना पहनना हानिकार प्रभाव भी दे सकता है। इसलिए अगर आप चांदी की चेन पहनने की सोच रहे हैं तो उससे पहले आप अपनी स्किन का एलर्जी टेस्ट करा सकते हैं। खासकर सेंसिटिव स्किन वालों को इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए ताकि किसी भी तरह की स्किन एलर्जी से बचाव हो सके।

उम्मीद करते हैं कि सेहत से जुड़ी यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी और अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों के साथ शेयर करना न भूलें। साथ ही अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

यह भी पढ़ें- बदन की शोभा ही नहीं बढाती बल्कि आपको healthy भी रखती है gold jewellery

वहीं अगर आपके पास भी सेहत से जुड़ी कोई समस्या या सवाल है तो आप हमें बता सकते हैं। हम आपकी समस्या के बारे में एक्सपर्ट से जानकारी हासिल करके आप तक पहुंचाएंगे। इसके लिए आप अपने सवाल हमें इस ईमेल आईडी (yashodhara.virodai@jagrannewmedia.com) पर भेज सकते हैं।

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP