herzindagi
image

मां बनने की तैयारी कर रही हैं? आज ही मार्केट से खरीज लाएं ये 4 चीजें

क्या आप भी मां बनने की प्लानिंग कर रही हैं। अगर हां, तो खान पान में कुछ बदलाव करने से आपका यह सपना आसानी से पूरा हो सकता है। आज ही अपने शॉपिंग लिस्ट में इन फूड्स को शामिल करें और डाइट का हिस्सा बनाएं।
Editorial
Updated:- 2025-07-14, 16:50 IST

मां बनना हर महिला के जीवन का सबसे कीमती और खूबसूरत सपना होता है। इस सपने को पूरा करने के लिए हर औरत बेसबरी से इंतजार करती है। कई बार खराब लाइफस्टाइल और खराब खानपान के चलते कंसीव करने में मुश्किलें आती है। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं,जो इस मुश्किल का सामना कर रही हैं, तो हम आपको कुछ ऐसी चीज बता रहे हैं जिन्हें आपको अपने शॉपिंग लिस्ट में शामिल कर लेना चाहिए। अगर मुश्किलें नहीं भी है और मां बनने की प्लानिंग हैं तो आपको ये कुछ फूड आइटम्स अपनी शॉपिंग लिस्ट में जरूर शामिल करना चाहिए। ये ऐसे फूड्स हैं जो फर्टिलिटी बढ़ाने में आपकी मदद कर सकते हैं। इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट लवनीत बत्रा ने जानकारी साझा की है।

कंसीव करने के लिए आज ही खरीदें ये चीजें

एक्सपर्ट के मुताबिक आपको अपनी शॉपिंग लिस्ट में अखरोट शामिल करना चाहिए। अखरोट सिर्फ दिमाग के लिए ही नहीं, बल्कि प्रजनन स्वास्थ्य के लिए भी कमाल के फायदे पहुंचाते हैं। ये ओमेगा 3 फैटी एसिड से भरपूर होते हैं, जो पुरुषों में स्पर्म की गुणवत्ता और गतिशीलता को बेहतर बनाने के लिए जाने जाते हैं। स्वस्थ स्पर्म गर्भधारण की संभावना को काफी बढ़ा देते हैं, तो रोजाना अपने पार्टनर की डाइट में मुट्ठी भर अखरोट शामिल करना न भूलें।

foods you must eat when trying to conceive

एक्सपर्ट बताती हैं कि चुकंदर सिर्फ खून बढ़ाने के लिए ही नहीं जाना जाता है, बल्कि यह नाइट्रेट से भरपूर होता है। ये नाइट्रेट शरीर में जाकर नाइट्रिक ऑक्साइड में बदल जाते हैं, जो रक्त वाहिकाओं को चौड़ा करते हैं और प्रजनन अंगों तक रक्त के प्रवाह और ऑक्सीजन को बेहतर बनाते हैं। गर्भाशय और अंडाशय में बेहतर रक्त संचार अंडे के विकास और गर्भाशय की परत को मजबूत बनाने में मदद करता है। जिससे सफल इंप्लांटेशन होता है।

यह विडियो भी देखें

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Lovneet Batra (@lovneetb)

छोटे से दिखने वाले अलसी के बीज को कम मत समझिए। इसमें लिग्नन्स नाक के तत्व होते हैं, जो शरीर में एस्ट्रोजन हार्मोन को संतुलित करने और प्रोजेस्टेरोन के नेचुरल अत्पादन को बढ़ावा देने में मदद करते हैं। ये दोनों हार्मोन महिलाओं की प्रजनन क्षमता और गर्भावस्था को बनाए रखने के लिए जरूरी हैं।

यह भी पढ़ें-बदलते मौसम में डायबिटीज पेशेंट्स इस तरह रखें खुद का ख्याल, कंट्रोल में रहेगी शुगर

1 (8)

इसके साथ ही आप पालक को जरूर लिस्ट में शामिल करें। यह सिर्फ एक हरी सब्जी नहीं है, बल्कि यह फोलेट का एक बेहतरीन स्रोत है। फोलेट एक बी विटामि है, जो महिलाओं में ओव्यूलेशन यानी अंडा निकलने की प्रक्रिया के लिए जरूरी होता है। यह गर्भधारण के शुरुआती चरण में भ्रूण के न्यूरल डेवल्पमेंट के लिए बहुत ही जरूरी है।

यह भी पढ़ें-छोटे बच्चों को क्रॉक्स क्यों नहीं पहनना चाहिए?एक्सपर्ट से जानें

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।