बालों का झड़ना कम कर सकता है यह एक आसन

हेयरफॉल की समस्या से आजकल हर कोई परेशान है, सबसे ज्यादा महिलाओं को इस समस्या का सामना करना पड़ता है। आप इस आसन की मदद से हेयर फॉल को कंट्रोल कर सकते हैं।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-09-17, 23:26 IST
Downward Facing Dog yoga

कैसे फायदेमंद है अधोमुख श्वानासन

downward facing dog exercise against wall

इस आसन को करने से सिर की ओर रक्त के प्रवाह को बढ़ावा मिलता है, जिससे बालों के रोम को अधिक ऑक्सीजन और पोषण मिलता है। इससे बालों की जड़ें मजबूत होती है और हेयर फॉल काम होता है। इस आसन को कम करने से स्कैल्प के हेल्थ में भी सुधार होता है। इस आसन को करने से तनाव को कम करने और मानसिक शांति को बढ़ाने में मदद मिलती है जो की यह बाल गिरने का प्रमुख कारण माना जाता है।

एक्सपर्ट के मुताबिक योग के साथ-साथ संतुलित आहार उचित नींद और स्वस्थ जीवन शैली भी बालों के स्वास्थ्य को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

यह भी पढ़ें-बिस्तर में लेटे-लेटे करें ये 2 एक्सरसाइज, पूरे शरीर की चर्बी होगी कम

अधोमुख श्वानासन कैसे करें?

woman standing downward facing dog

  • इस आसन को करने के लिए आप मैट पर पेट के बल लेट जाएं।
  • अब कमर को ऊपर की तरफ उठा लें।
  • आपका शरीर टेबल के आकार का नजर आएगा।
  • घुटनों और कोहनी को सख्त बनाते हुए शरीर को वी आकार का बनाएं और हाथों को फर्श पर टिकाएं।
  • अब इस पोजीशन में आने के बाद अपनी नाभि की तरफ देखिए।
  • इस पोजिशन में 1 मिनट के लिए बने रहें।
  • फिर धीरे-धीरे अपनी शुरुआती स्थिति में आ जाएं।
  • जब आप अधोमुख श्वानासन में हो,सुनिश्चित करें कि आपके कूल्हे ऊपर की ओर ऊंचे हों और आपकी पीठ सीधी रहे

यह भी पढ़ें-सब पूछेंगे दमकते चेहरे का राज, रोज सुबह करें ये 2 योगासन

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP