कूलर की हवा को ठंडा करने का काम उसमे लगे कूलिंग पैड का होता है। कूलिंग पैड दो तरह के होते हैं। पहले कूलर में घास के बने कूलिंग पैड का इस्तेमाल होता था, लेकिन अब ज्यादातर कूलर में हनीकॉम्ब पैड का इस्तेमाल होने लगा है। माना जाता है कि हनीकॉम्ब पैड घास वाले कूलिंग पैड के मुकाबले ज्यादा बेहतर ठंडी हवा देता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हनीकॉम्ब कूलिंग पैड साधारण घास वाले पैड की तुलना में ज्यादा घनत्व वाले होते हैं।
हनीकॉम्ब कूलिंग पैड में पानी लंबे समय तक सोखने की क्षमता होती है, जो बाहर से आने वाली गर्म हवा को काफी जल्दी ठंडा कर देता है। वहीं साधारण घास वाले कूलिंग पैड की तुलना में हनीकॉम्ब कूलिंग पैड की लाइफ ज्यादा लंबी होती है। खास वाले कूलिंग पैड को जहां हर सीजन में बदलने की आवश्यकता होती है, वहीं हनीकॉम्ब कूलिंग पैड को करीब 2 से 3 साल तक आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है। यहां पर हनीकॉम्ब कूलिंग पैड वाले रूम कूलर के कुछ विकल्प दिए जा रहे हैं, जो गर्मी के लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं।