चाहे सही ठंडक पानी हो या फिर कुछ हद तक बिजली खपत कम करनी हो, इन सबके लिए एसी को सही तापमान पर चलाना बेहद जरूरी है। एसी को सही तापमान पर चलाकर आप बिजली खपत को नियंत्रित कर सकते हैं और कमरे में सही ठंडक का अनुभव ले सकते हैं। बता दें, कि अगर आप एसी को 24 से 26 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान के बीच चलाते हैं, तो यह सबसे आदर्श माना जाता है। हालांकी, मौसम की मार को देखते हुए कई बार इस तापमान में गर्मी का एहसास हो सकता है। इस समस्या से बचने के लिए अगर आप एक ऐसे Air Conditioner को घर ले आएं, जिससे ठंडक भी भरपूर मिले और बिजली खपत भी कम हो, तो फिर आप स्मार्ट या फिर इंवर्टर एसी के विकल्प देख सकते हैं।
दरअसल, एसी को बार-बार सही तापमान पर सेट करने की समस्या से बचने के लिए आप अलग-अलग कूलिंग मोड्स वाले एसी को लगा सकते हैं। कई कूलिंग मोड्स के साथ आने वाले एसी को मौसम या फिर कमरे में होने वाली गर्मी के अनुसार अलग-अलग तापमान रेंज पर सेट करके ना सिर्फ बेहतर ठंडक पाई जा सकती है बल्कि, ये एसी को ऊर्जा दक्षता के साथ चलाने में भी सहयोग करते हैं। इसके अलावा इंवर्टर कंप्रेसर के साथ आने वाले Split AC भी आपके लिए उपयुक्त हो सकते हैं, क्योंकि इन्हें नॉन-इंवर्टर एसी के मुकाबले ज्यादा ऊर्जा कुशल और अच्छी ठंडक देने के लिए जाना जाता है। इस तरह के एसी में आपको 1.5 टन के अलावा 1 टन और 2 टन क्षमता तक के विकल्प मिल सकते हैं। हालांकी, घरेलू उपयोग के लिए अक्सर 1.5 टन एसी बेहतर माना जाता है।