गर्मी आ चुकी है और इन दिनों धूप भी बहुत तेज हो रही है, जिस वजह से आपका बेडरूम भी काफी तपने लगा होगा। आग उगलती गर्मी में चाहे जितना भी एसी कूलर चला लो, मगर कमरा अच्छे से ठंडा नहीं हो पाता है। ऐसे में अगर आप गर्मी के मौसम में अपने बेडरूम को कूल लुक देना चाहती हैं, तो यहां से आइडिया ले सकती हैं। यहां पर 5 Decorative Products के बारे में बताया जा रहा है, जो न सिर्फ आपके बेडरूम के पुराने बोरिंग लुक को बदल देंगे, बल्कि आंखों को भी सुकून देंगे। खास बात यह है कि इन प्रोडक्ट के लिए आपको ज्यादा पैसे भी नहीं खर्च करने पड़ेंगे। ये सभी प्रोडक्ट आपको मात्र 1500 रुपये से भी कम कीमत में आराम से मिल जाएंगे।
1500 से भी कम कीमत में मिलने वाले ये 5 Decorative Products गर्मी में बेडरूम को देंगे कूल लुक
गर्मी में आंखों को सुकून और बेडरूम को कूल लुक देंगे 1500 रुपये से भी कम कीमत में मिलने वाले ये Summer Decorative Products, यहां देखें लिस्ट।
Top Five Products
HOMEMONDE Sheer Printed Rod Pocket Curtains 9 Feet Long Door- Light Filtering Transparent Panels for Home Decoration, Pack of 2- (Top Style- Rod Pocket)
गर्मी में मोटे और गहरे रंग वाले पर्दों को हटा कर हल्के रंग के पर्दे लगाने चाहिए। इसके लिए आप होम मोंडे का ये शीयर प्रिंटेड पर्दा ले सकते हैं। यह पर्दा 9 फीट लंबा है, जो कि दरवाजों पर लगाने के लिए परफेक्ट रहेगा। यह सफेद रंग का पर्दा है, जो 100% कॉटन फैब्रिक से बना हुआ है और इसपर पिंक कलर का फ्लोरल प्रिंट किया गया है, जो कि आपके बेडरूम को भी नया लुक देगा। यह पर्दा काफी हल्का है, जिस वजह से हवा अच्छे से क्रॉस होगी और कमरे में ठंडक बनी रहेगी। इसमें आपको अलग-अलग प्रिंट और कलर के ऑप्शन मिल जाएंगे।
01Urban Space 100% Cotton Bedsheet for Double Bed, Serene 200 TC Bedsheet Double Size Bed Cotton with 2 Pillow Cover (88 x 100 inches, Majestic Pink)
गर्मियों में गहरे रंग वाली बेडशीट की बजाय हल्के रंग की कॉटन बेडशीट का इस्तेमाल करना चाहिए। यहां पर अर्बन स्पेस ब्रांड के इस बेडशीट के बारे में बताया जा रहा है, जो कि 100% कॉटन से बनी हुई है। मैजेस्टिक पिंक की यह बेडशीट डबल बेड के लिए उपयोगी है, जिसकी लंबाई-चौड़ाई 88 x 100 इंच है। इस बेडशीट के साथ 2 तकिये के कवर भी दिए जा रहे हैं। इस बेडशीट को आप मशीन में आराम से धुल सकते हैं। पहली धुलाई में यह ज्यादा सिकुड़ती नहीं है और इससे ज्यादा रोए भी नहीं निकलते हैं।
यह भी देखें: इन 5 Decorative Items से अपने लिविंग रूम को दें नया लुक
02Nurturing Green Combo of 4 Indoor Live Plants (Jade, Syngonium, Scindapsus Gold & Money Plant Njoy) with Mocha Self Watering Plastic Pots | Air Purifying Plants for Home Decor & Garden
बेडरूम में फ्रेश एयर रखने के लिए आपनर्चरिंग ग्रीन के ये इनडोर प्लांट लगा सकते हैं। यह 4 पौधों का सेट है, जिसमें जेड, सिंजोनियम, सिंधेप्सस गोल्ड और मनी प्लांट मिल रहे हैं। इन पौधों को आप टेबल पर या कमरे के कोनों में रख सकते हैं। इन एयर प्यूरिफाइंग पौधों से कमरे को न सिर्फ बढ़िया लुक मिलेगा बल्कि इनसे ठंडक भी बनी रहेगी। साथ ही कमरे में शुद्ध हवा भी मिलेगी। किसी को गिफ्ट करने के लिए भी ये पौधे अच्छे हो सकते हैं।
03GLUN Magic 3D LED Night Lamp with Plug Smart Sensor auto On/Off and Color Change Mushroom Flowers Beautiful Illumination Home Decoration Lights for Bedroom Corridor (Multicolour) (Single Pack)
अगर आपके बेडरूम में इनकैंडोसेंट बल्ब लगे हैं, तो उन्हें हटा कर एलईडी बल्ब लगा दें, क्योंकि इनकैंडोसेंट बल्ब रूम को गर्म कर सकते हैं। वहीं रात के लिए हल्के रंग के LED लैंप लगा सकते हैं। इसके लिए यह 3D LED नाइट लैंप अच्छा विकल्प हो सकता है। इसमें मशरूम शेप की 3 कलर चेंजिंग लाइट्स लगी हुई हैं। साथ ही यह लैंप ऑटो ऑन और ऑफ फीचर के साथ आता है। यह न सिर्फ कमरे के तापमान को नियंत्रित रखेगा, बल्कि सजावट का भी काम करेगा।
04ishro home 3 x 5 Feet 3D Jet Multi Printed Carpet Rug Runner and Carpets for Bedroom/Living Area/Home with Anti Slip Backing (3x5 ft, Crystals)
गर्मी में बेहतर होगा कि आप हल्के कलर के कार्पेट का इस्तेमाल करें। इसे लिए आप इश्रो होम की ये कार्पेट ले सकते हैं। इसकी लंबाई-चौड़ाई है 3 x 5 फीट है। वहीं इसको बनाने के लिए थर्मोप्लास्टिक रबर, पॉलिएस्टर और जेल फोम रबर मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। यह कालीन काफी ज्यादा सॉफ्ट भी है। इसका इस्तेमाल आप बेडरूम के अलावा लिविंग रूम में भी कर सकते हैं। वहीं गंदा होने पर इसे आराम से मशीन में साफ किआ जा सकता है।
यह भी देखें: 1 मई को Amazon ग्रेट समर Sale 2025 होगी लाइव, बैंक ऑफर्स और डिस्काउंट की यहां मिलेगी जानकारी
05
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।
Faq's
- क्या गर्मी में गहरे रंग की जगह हल्के रंग का इस्तेमाल करना चाहिए?+जी हां, गर्मी में हल्के रंग का उपयोग करना चाहिए, क्योंकि गहरे रंग गर्मी को ज्यादा अवशोषित करते हैं, जिससे कमरा जल्दी ठंडा हो जाता है।
- बेडरूम में सूरज की तेज धूप को आने से रोकने के लिए क्या-क्या किया जा सकता है?+अगर आपके बेडरूम में सूरज की सीधी रोशनी आती है, तो आप खिड़की या दरवाजों पर हल्के रंग के पर्दे लगा सकते हैं, दीवारों पर हीट प्रूफ पेंट करा सकते हैं या फिर छत पर हल्के रंग की पुताई भी करा सकते हैं।
- क्या इनडोर प्लांट्स गर्मी में कमरे को ठंडा रख सकते हैं?+हां, इनडोर प्लांट्स गर्मी में कमरे को ठंडा रखने में मदद कर सकते हैं। ये कमरे का तापमान कम करके आरामदायक वातावरण बनाते हैं।
- क्या पर्दे गर्मी में तापमान कम करने में सहायक होते हैं?+हां, पर्दे धूप को अंदर आने से रोकते हैं, जिससे कमरे का तापमान कम रहता है।