गर्मी के मौसम में कमरे को ठंडा करके राहत पाने के लिए एयर कूलर को एक सस्ता, सुंदर और टिकाऊ विकल्प माना जा सकता है। एयर कूलर्स के अलग-अलग प्रकारों में से डेजर्ट कूलर्स को लोग काफी पसंद करते हैं, क्योंकि ये बड़ी जगहों को भी आसानी से कम समय में ठंडा कर सकते हैं। लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या गर्मी के मौसम में वाकई Desert Cooler ज्यादा कारगर रहते हैं? इसी कड़ी में आपको डेजर्ट कूलर के फायदों और कुछ विकल्पों की जानकारी यहां मिल जाएगी।
सबसे पहले तो ये समझ लीजिए कि डेजर्ट कूलर के टैंक (टंकी) की क्षमता अन्य कूलरों की तुलना में ज्यादा होती है, जिस वजह से इनमें पानी की कमी जल्दी नहीं होती और इन्हें बेफिक्र होकर रातभर चलाया जा सकता है। बड़े आकार की वजह से डेजर्ट कूलर बड़े स्थानों को आसानी से और अच्छी तरह से ठंडा कर सकते हैं। इन्हें आप सोने वाले कमरों, लिविंग रूम या छत पर लगा सकते हैं। डेजर्ट एयर कूलर में लगे पंखे बढ़िया एयर फ्लो (हवा का प्रावह) देते हैं जिस वजह से कमरे में एक समान रूप से हवा पहुंचती है। वहीं, इनमें लगे उच्च घनत्व वाले हनीकॉम्ब पैड्स शानदार कूलिंग का एहसास देते हैं और ज्यादा ठंडी हवा का आनंद लेने के लिए इनके आइस चेंबर में बर्फ भी डाली जा सकती है। गर्मी के मौसम में कई शहरों में आज भी बिजली की कटौती होना आम बात है, लेकिन डेजर्ट कूलर आकार में बड़े होने के बावजूद कम बिजली की खपत करते हैं और इन्हें आसानी से इन्वर्टर पर भी चलाया जा सकता है। गर्मी के मौसम के लिए अगर आपको एक Best Cooler For Home की तलाश है तो डेजर्ट स्टाइल वाले मॉडल्स सही निवेश साबित हो सकते हैं।