साउथ इंडियन खाना न सिर्फ टेस्टी होते हैं, बल्कि ये काफी हेल्दी भी होते हैं। चाहे डोसा-इडली हो या फिर अप्पे, बच्चों से लेकर बड़ों तक सबको साउथ इंडियन डिशेज काफी ज्यादा पसंद आते हैं। ऐसे में अगर आप रेस्टोरेंट जैसे स्वाद वाले टेस्टी अप्पे घर पर ही बनाना चाहते हैं, तो इन अप्पम मेकर को ट्राई कर सकते हैं। यहां पर कुछ अप्पन स्टैंड के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें आप हाउस ऑफ अप्लायंसेज में शामिल कर सकते हैं। इन Appa Stand की मदद से आप घर पर ही हाइजनिक तरीके से रेस्टोरेंट से भी बेहतर अप्पे तैयार कर सकते हैं।
मिनटों में रेडी करें टेस्टी अप्पे
ये अप्पे मेकर नॉन स्टिक कोटिंग के साथ आते हैं, जिसमें अप्पे बिना चिपके तैयार हो जाते हैं। हाई क्वालिटी मैटेरियल के साथ ही इनमें आसानी से इस्तेमाल करने के लिए ईजी ग्रिप हैंडल भी मिलता है और ये गैस स्टोव और इंडक्शन स्टोव फ्रेंडली भी हैं। अप्पे बनाने के बाद इन स्टैंड को धुलना भी काफी आसान है। इन्हें आप हैंड वॉश और डिश वॉशर दोनों तरह से धुल सकते हैं। ये अप्पम मेकर बेहतर सर्फेस की वजह से मिनटों में अप्पे को पका देते हैं।