क्या है 5 Star AC का मतलब? विकल्पों के साथ जानिए खूबियां

आखिर 5 स्टार रेटिंग वाले एसी क्यों हैं इतने प्रसिद्ध, क्या हैं इनकी खूबियां और कैसे करते हैं बिजली की बचत? इन सबसे जुड़ी जानकारी मिलेगी यहां, साथ ही एलजी, डाइकिन व हायर जैसे ब्रांडेड विकल्प भी हैं सूची में शामिल।

5 स्टार रेटिंग वाले एसी (AC) का क्या मतलब है?
5 स्टार रेटिंग वाले एसी (AC) का क्या मतलब है?

गर्मी से बचना है और बिजली का बिल भी कम चाहिए? परेशानी की कोई नहीं है बात क्योंकि 5 स्टार रेटिंग वाले एसी आपकी इन दोनों मांगों को पूरा कर सकते हैं। जी हां, ऊर्जा दक्षता के साथ बेहतरीन ठंडक करने वाले 5 स्टार एसी आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। नामी ब्रांड के 5 स्टार एसी अपने ऊर्जा कुशल प्रदर्शन और बेहतरीन कूलिंग के लिए जाने जाते हैं, जिन्हें आप घर के से लेकर किसी भी व्यवसायिक स्थान पर उपयोग कर सकते हैं। आपको इस तरह के एसी में 1 टन से लेकर 1.5 टन या फिर 2 टन क्षमता तक के विकल्प मिल सकते हैं, जिन्हें आप अपने कमरे के आकार के अनुसार चुन सकते हैं। अगर बात करें कुछ मशहूर ब्रांड की, तो आप 5 स्टार रेटिंग वाले एसी के लिए डाइकिन, एलजी, कैरियर, हायर, वोल्टास, लॉयड या फिर क्रूज जैसे विकल्प देख सकते हैं। इनके पास आपको अलग-अलग क्षमता वाले 5 Star AC मिल सकते हैं, जिन्हें हाउस ऑफ एप्लाइंसेस की सूची में उनकी विश्वसनीयता और उपभोगता सहायता के लिए जाना जाता है। आज आपको यहां पर इसी तरह के ऊर्जा कुशल रहने वाले 5 स्टार रेटिंग एसी के बारे में जानकारी दी जा रही है, जिनके जरिए ना सिर्फ अच्छी ठंडक पाई जा सकती है, बल्कि ये बिजली की खपत भी कम करते हैं।

3 या 4 स्टार से क्यों बेहतर माने जाते हैं 5 स्टार एसी?

5 स्टार एसी 3 या 4 स्टार रेटिंग वाले एसी से क्यों बेहतर होते हैं, इस बात को कुछ खास बिंदुओं में समझा जा सकता है। इस तरह के एसी कम बिजली खपत के साथ अच्छा प्रदर्शन दे सकते हैं। वहीं ये कम शोर वाले संचालन और पर्यावरण के प्रति अनुकूल रहने वाले गुणों के लिए भी जाने जाते हैं। इनकी बेहतर कूलिंग क्षमता भी इन्हें बाकियों के मुकाबले अच्छा बनाती है, जिस कारण से ही इन्हें उपभोगताओं द्वारा काफी पसंद किया जाता है।

  • ऊर्जा दक्षता- 5 स्टार रेटिंग वाले एसी बाकी के मुकाबले बेहतर ऊर्जा दक्षता के साथ काम करते हैं। दरअसल, ये कमरे को कम समय में ठंडा करने में सक्षम होते हैं, जिस कारण से बिजली की खपत भी कम होती है। 5 स्टार एसी कमरे में एकसमान तापमान को बनाए रखने में भी मदद करते हैं, जिस कारण से ऊर्जा कुशल प्रदर्शन मिलता है।
  • लंबा निवेश- वैसे तो 3 और 4 स्टार रेटिंग वाले एसी के मुकाबले 5 स्टार एसी महंगी कीमत में आते हैं। मगर, लंबे निवेश की बात करें, तो ये ज्यादा उपयुक्त साबित हो सकते हैं। 5 Star रेटिंग वाले AC कम ऊर्जा खपत करते हुए कूलिंग करते हैं, जिससे एसी से आने वाला बिजली बिल भी कम हो सकता है। इसी कारण से ये लंबे निवेश के लिए ज्यादा उपयोगी साबित हो सकते हैं।
  • कूलिंग क्षमता- सिर्फ कम ऊर्जा खपत ही नहीं, बल्कि 5 स्टार रेटिंग वाले एसी अपनी बेहतर कूलिंग क्षमता के लिए भी जाने जाते हैं। बाकी एसी के मुकाबले ये कमरे को ज्यादा तेजी से ठंडा करते हैं और ठंडक को लंबे समय तक कमरे में बनाए रखते हैं। इसी वजह से, इनके जरिए आपको एक अनुकूल तापमान और लंबी कूलिंग का एहसास मिल सकता है।
  • शोर का स्तर- अगर बात करें, 5 स्टार रेटिंग वाले एसी के शोर स्तर की तो यह बाकी के मुकाबले अक्सर कम होता है। दरअसल, इस तरह के एसी कम शोर के साथ संचालित होते हैं, जिस कारण से आपको एसी से होने वाले शोर का सामना भी नहीं करना पड़ेगा। वहीं अगर आप स्प्लिट एसी लेते हैं, तो इसमें शोर आने की गुंजाइश और भी कम हो जाती है। इनके कुछ मॉडल्स में साइलेंट या फिर क्वाइड मोड की सुविधा भी मिलती है, जिसे सेट करके एसी के जरिए एकदम शांत संचालन पाया जा सकता है।
  • गुणवत्ता- मजबूत और टिकाऊपन के लिए भी 5 स्टार एसी 3 और 4 स्टार के मुकाबले हमेशा से आगे रहते हैं। इनकी निर्माण गुणवत्ता बाकी एसी के मुकाबले बेहतर होती है, जिससे इनके जरिए बेहतर स्थायित्व भी पाया जा सकता है। इनके कई ब्रांडेड मॉडल्स में कॉरेजन और रस्टप्रूफ कोटिंग, मजबूत मटेरियल और कॉपर कॉइल्स जैसी सुविधाएं मिलती हैं, जो इन्हें गुणवत्ता के मामले में बेहतर विकल्प बनाते हैं।

Top Five Products

  • LG 1.5 Ton 5 Star DUAL Inverter Split AC (US-Q19YNZE, White)

    यह एलजी 1.5 टन एसी डुअल इंवर्टर कंप्रेसर के साथ आता है, जिसके जरिए ऊर्जा कुशल प्रदर्शन और बेहतर स्थायित्व पाया जा सकता है। कमरे के तापमान को एकसमान बनाए रखने के साथ ही यह एलजी एसी 55 डिग्री सेल्सियस में भी बेहतर कूलिंग करने में सक्षम है। 4 वे एयर स्विंग वाले इस LG स्प्लिट AC के जरिए कमरे में चारों तरफ एकसमान ठंडक पाई जा सकती है। वहीं, यह 1.5 टन स्प्लिट एसी ओशियन ब्लैक प्रोटक्शन के साथ आने वाले 100% कॉपर ट्यूब्स के जरिए बिना रूकावट बेहतर कूलिंग देते हुए स्थायित्व को भी बनाकर रखता है और साथ ही इसमें ज़ंग लगने की समस्या भी कम होती है। AI कंवर्टिबल 6-इन-1 मोड के साथ आने वाले इस एसी को अलग-अलग तापमान पर चला सकते हैं, वहीं यह कमरे के तापमान के हिसाब से ही कूलिंग को ऑटोमैटिक एडजस्ट करने में सक्षम है। इसका एंटी वायरस प्रोटक्शन के साथ आने वाला HD फिल्टर हवा से सूक्ष्म जीवों और धूल के कणों को साफ करने का काम करता है। इसके अलावा यह एलजी स्प्लिट एसी सुरक्षा और बेहतर प्रदर्शन को बनाए रखने के लिए ADC सेंसर यानी एंबिएंट डिस्चार्ज कंडेंसर सेंसर के साथ आता है। इस 1.5 Ton AC में 6 फैन स्पीड के साथ ही उमस भरे दिनों से निपटने के लिए डीह्यूमीडिफायर भी दिया गया है और साथ ही यह इंडोर यूनिट को ऑटोमैटिकली साफ करने के लिए ऑटो क्लीन फीचर के साथ आता है।

    स्पेसिफिकेशन

    • कूलिंग पावर- 5 किलोवॉट्स
    • नॉइज लेवल- 31 dB
    • कंट्रोल मेथड- रिमोट
    • एयरफ्लो एफिशियंसी- 653 CFPM
    • ऑटो रीस्टार्ट
    • 100% कॉपर कंडेंसर
    • मैजिक LED डिस्प्ले

    खूबियां

    • 116% तक की कूलिंग क्षमता बनाए रखने के लिए VIRAAT मोड
    • 120V-290V वोल्टेज रेंज के बीच स्टेब्लाइजर फ्री ऑपरेशन
    • स्थायित्व बढ़ाने के लिए एंटी कॉरेजन कोटिंग वाली गोल्ड फिन प्लस
    • कमरे में दूर तक ठंडी हवा देने के लिए 15 MTS लंबा एयरथ्रो

    कमी

    • कुछ ग्राहकों ने एसी से पानी लीक करने की शिकायत की।
    01
  • Haier 1.5 Ton 5 Star Triple Inverter Split AC (HSU18K-PYSS5BN-INV, White)

    हायर ब्रांड के इस 1.5 टन स्प्लिट एसी को 150 वर्ग फीट तक के कमरे में इस्तेमाल किया जा सकता है। यह हायर स्प्लिट एसी सुपरसोनिक कूलिंग फंक्शन के साथ आता है, जिसके जरिए 60°C तक के उच्च तापमान में भी मात्र 10 सेकेंड के अंदर अच्छी ठंडक पाई जा सकती है। इसका फ्रॉस्ट सेल्फ क्लीन फीचर इंडोर यूनिट को ऑटोमैटिक तरीके से मात्र 21 मिनट में साफ करने की सुविधा देता है। यह Haier 1.5 टन AC ट्रिपल इंवर्टर प्लस कंप्रेसर के साथ आता है, जो अपनी परिवर्तनीय गति के साथ एसी पावर को हीट लोड के हिसाब से एडजस्ट करता है। इसमें 7-इन-1 कंवर्टिबल कूलिंग मोड्स भी दिए गए हैं, जिनके जरिए एसी को 40% से 110% तक की कूलिंग कैपेसिटी पर चलाया जा सकता है। इस हायर स्प्लिट एसी में 100% कॉपर कॉइल मिलती हैं, जो बेहतर कूलिंग और स्थायित्व के साथ ही लंबे जीवनकाल के लिए भी जानी जाती हैं। इसका 33% अधिक हवा का परिसंचरण ज्यादा बेहतर ठंडक देता है और वहीं इसमें मिलने वाला 4 वे एयर स्विंग कमरे को चारों तरफ से एकसमान रूप से ठंडा करता है। यह AC तेज कूलिंग के लिए टर्बो और अधिक बिजली बचत के लिए इको मोड के साथ आता है।  वहीं इसमें शांत संचालन के लिए सुपर क्वाइट मोड भी दिया गया है। इस हायर 1.5 टन एसी में कमरे में साफ हवा प्रसारित करने के लिए सुपर माइक्रो एंटी बैक्टेरियल फिल्टर भी लगा हुआ है।

    स्पेसिफिकेशन

    • वॉटेज- 1340 वॉट्स
    • कंट्रोल मेथड- रिमोट
    • एनर्जी रेटिंग- 5 स्टार
    • नॉइज लेवल- 34 dB
    • कूलिंग पावर- 17000 BTU
    • हिडन डिस्प्ले
    • एयरथ्रो- 20 मीटर

    खूबियां

    • स्टेब्लाइजर फ्री ऑपरेशन के लिए हाइपर PCB
    • लंबे जीवनकाल के लिए सुपर एंटीकॉरेजन कोटिंग
    • बारिश वाले दिनों में बेहतर कूलिंग के लिए मानसून कंफर्ट
    • ज्यादा कूलिंग कवरेज के लिए सुपर एक्सपेंडेबल डिजाइन

    कमी

    • कुछ ने एसी सही से काम ना करने की शिकायत की।
    02
  • Daikin 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC (MTKM50U, White)

    इस डाइकिन 1.5 टन स्प्लिट एसी में हेप्टा सेंस टेक्नोलॉजी वाला इंवर्टर स्विंग कंप्रेसर लगा हुआ है, जो हीट लोड के हिसाब से एसी पावर को परिवर्तनीय गति के साथ एडजस्ट करते हुए बेहतर कूलिंग देता है। इसमें इंडोर यूनिट को आसानी से साफ करके दुर्गन्ध मुक्त हवा देने के लिए ड्यू क्लीन टेक्नोलॉजी दी गई है। 1.5 टन क्षमता का यह डाइकिन स्प्लिट एसी पेटेंटेड dnns सेल्फ हील कोटिंग वाले कॉपर कंडेंसर कॉइल के साथ आता है, जिनके जरिए कम रख-रखाव में ही बेहतर स्थायित्व पाया जा सकता है। इस Daikin 1.5 टन AC में कमरे में एकसमान कूलिंग करने वाला 3d एयरफ्लो मिलता है। वहीं इसका pm 2.5 फिल्टर हवा से छोटे-छोटे कणों और सूक्ष्म जीवों को हटाते हुए कमरे में साफ हवा प्रसारित करता है। यह डाइकिन स्प्लिट एसी बेहतर मॉनिटरिंग के लिए ट्रिपल डिस्प्ले के साथ आता है, जिनपर टेंप्रेचर, एरर कोड और पावर कंजप्शन की जानकारी देखी जा सकती है। कमरे को तेजी से ठंडा करने के लिए इस 1.5 टन Air Conditioner में पावर चिल ऑपरेशन मिलता है। इसके अलावा यह डाइकिन एसी 46°c तक में 100% कूलिंग क्षमता के साथ काम करता है और 54 डिग्री सेल्सियस में भी ठंडक करने में सक्षम है। इस डाइकिन एसी में भरी जाने वाली r32 रेफ्रीजरेंट गैस पर्यावरण के अनुकूल रहती है।

    स्पेसिफिकेशन

    • कंट्रोल मेथड- रिमोट
    • एनर्जी रेटिंग- 5 स्टार
    • कूलिंग पावर- 5.28 किलोवॉट्स
    • टर्बो कूलिंग
    • वॉटेज- 1325 वॉट्स
    • नॉइज लेवल- 38 dB
    • डीह्यूमीडिफायर

    खूबियां

    • अधिकतम बिजली बचत के लिए इकोनो मोड
    • कोने-कोने तक ठंडक पहुंचाने वाला कोएंडा एयरफ्लो
    • स्टेब्लाइजर के साथ आने वाला दमदार एसी
    • मजबूत एयर कंडिशनिंग सिस्टम के लिए 100% कॉपर कॉइल

    कमी

    • एसी के प्रदर्शन से कुछ ग्राहक असंतुष्ट।
    03
  • Carrier 1.5 Ton 5 Star Wi-Fi Smart Flexicool Inverter Split AC (CAI19EE5R35W0,White)

    फ्लैक्सिकूल इंवर्टर टेक्नोलॉजी के साथ आने वाला यह कैरियर स्प्लिट एसी परिवर्तनीय गति वाले कंप्रेसर के जरिए एसी पावर को हीट लोड के हिसाब से एडजस्ट करता है। इसमें 6-इन-1 कंवर्टिबल कूलिंग मोड्स भी दिए गए हैं, जिनके जरिए करीब 50% तक अधिक बिजली की बचत की जा सकती है। इस कैरियर 1.5 टन एसी का 2 वे एयर डायरेक्शनल कंट्रोल हवा को कमरे में दो तरफ से फैलाता है। 1.5 टन क्षमता वाला यह Carrier स्प्लिट AC स्मार्ट Wi-Fi कंट्रोल के साथ आता है, जिसकी मदद से एसी को स्मार्टफोन ऐप के साथ ही एलेक्सा या फिर गूगल असिस्टेंट की मदद से आवाज के जरिए भी कंट्रोल कर सकते हैं। इसका ऑटो ऑन-ऑफ टाइमर उपभोगता को अपने समय के अनुसार एसी को ऑन और ऑफ करने की सुविधा देता है। वहीं यह कैरियर 1.5 टन एसी HD और PM 2.5 फिल्टर के साथ आता है, जिस वजह से यह डुअल फिल्टरेशन के जरिए हवा को अच्छी तरह साफ करता है और कमरे में एक स्वस्थ वातावरण देता है। इसकी 100% कॉपर कंडेंसर कॉइल एंटी कॉरेजन ब्लू कोटिंग के साथ आती हैं, जो कि आउटडोर यूनिट को ज़ंग व संक्षारण से सुरक्षित रखने के साथ ही कम रख-रखाव की मांग करती हैं और बेहतर कूलिंग भी देती हैं। इसमें मिलने वाला ऑटो क्लींजर की मदद से इंडोर यूनिट को आसानी से साफ किया जा सकता है।

    स्पेसिफिकेशन

    • नॉइज लेवल- 44 dB
    • वॉटेज- 1260 वॉट्स
    • एयरफ्लो- 580 CFPM
    • कूलिंग पावर- 5000 किलोवॉट्स
    • कंट्रोलर- रिमोट, ऐप, वॉइस
    • ADC सेंसर
    • एंबिएंट टेंप्रेचर- 52 डिग्री सेल्सियस

    खूबियां

    • लंबी सुरक्षा के लिए इंडोर यूनिट में हाइड्रो ब्लू कोटिंग
    • कमरे को तेजी से ठंडा करने के लिए इंस्टा कूल फीचर
    • गैस लीकेज का पता लगाने वाला रेफ्रीजरेंट लीकेज डिटक्टर
    • उमस भरे दिनों में राहत देने के लिए ड्राय मोड

    कमी

    • कुछ लोगों के इसकी डिस्प्ले लाइट ना जलने की शिकायत की।
    04
  • Lloyd 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC (GLS18I5KWGGW)

    1.5 टन क्षमता वाले इस लॉयड स्प्लिट एसी को 160 वर्ग फीट तक के मीडियम आकार वाले कमरे में इंस्टॉल किया जा सकता है। यह लॉयड 1.5 टन एसी 2 वे एयर स्विंग के साथ आता है और यह 52°C तक के तापमान में भी कूलिंग करने में सक्षम है। इसका परिवर्तनीय गति वाला इंवर्टर कंप्रेसर कमरे के तापमान और हीट लोड के अनुसार एसी पावर को एडजस्ट करते हुए बेहतर प्रदर्शन और कूलिंग करता है। इस 1.5 टन Split AC में अलग-अलग कूलिंग जरूरतों को ध्यान में रखते हुए 5 कंवर्टिबल मोड्स भी दिए गए हैं, जिससे एसी को 30% से 110% तक की क्षमता पर चला सकते हैं। इसमें बिजली जाने और आने पर एसी को पुरानी सैटिंग्स पर ऑन करने के लिए ऑटो रीस्टार्ट फीचर मिलता है। वहीं, यह Lloyd 1.5 टन AC 4 मीटर लंबे एयर थ्रो के जरिए कमरे को दूर तक ठंडा कर सकता है। यह लॉयड एसी गैस कम होने का पता लगाने के लिए लो गैस डिटक्शन के साथ आता है और इसमें फिल्टर को साफ करने की जानकारी देने वाला क्लीन फिल्टर इंडिकेशन भी दिया गया है। ब्लू फिन्स इवौपोरेटर कॉपर कॉइल्स के साथ आने वाले इस 1.5 टन एसी में बेहतर प्रदर्शन के साथ ही कम रख-रखाव में भी लंबा जीवनकाल मिलता है।

    स्पेसिफिकेशन

    • कूलिंग पावर- 4.8 किलोवॉट्स
    • वोल्टेज- 230 वोल्ट्स
    • नॉइज लेवल- 37 dB
    • कंट्रोलर टाइप- रिमोट
    • वॉटेज- 1185 वॉट्स
    • एयरफ्लो- 520 CFPM
    • एयर फिल्टर- PM 2.5

    खूबियां

    • कमरे को तेजी से ठंडा करने के लिए टर्बो कूल मोड
    • क्लीन एयर फिल्टर और PM 2.5 फिल्टर के जरिए डुअल फिल्टरेशन
    • 140 - 280 वोल्टेज रेंज के बीच स्टेब्लाइजर फ्री ऑपरेशन
    • पर्यावरण के अनुकूल रहने वाला R32 रेफ्रीजरेंट

    कमी

    • इंस्टॉलेशन सर्विस से कुछ ग्राहक नाखुश।
    05

विंडो के मुकाबले 5 स्टार स्प्लिट एसी क्यों हो सकते हैं बेहतर?

  • वैसे को आपको विंडो और स्प्लिट दोनों में ही 5 स्टार रेटिंग वाले एसी मिल सकते हैं, लेकिन जब बात हो ऊर्जा कुशलता और बेहतर कूलिंग प्रदर्शन की तो स्प्लिट एसी ज्यादा बेहतर हो सकते हैं। दरअसल इन एसी में आपको कंप्रेसर और कंडेंसर अलग-अलग मिलता है, जिस कारण से ये ना सिर्फ तापमान को अच्छी तरह से नियंत्रित करते हैं बल्कि इनके जरिए विंडो के मुकाबले बेहतर ऊर्जा दक्षता भी प्राप्त की जा सकती है।
  • स्प्लिट एसी में मिलने वाले कॉपर कंडेंसर कॉइल बेहतर ठंडक और ऊर्जा दक्षता के लिए जाने जाते हैं। वहीं ये एसी जो ज़ंग और कॉरेजन जैसी समस्याओं से भी बचाते हैं। इनके जरिए अच्छी कूलिंग, ऊर्जा दक्षता के साथ ही लंबा जीवनकाल भी पाया जा सकता है।
  • जहां विंडो एसी में एक ही यूनिट होती है, वहीं Split AC की इंडोर और आउटडोर यूनिट अलग-अलग होती हैं। इसी वजह से, स्प्लिट एसी कम शोर के साथ संचालित होते हैं और आपको एक आरामदायक अनुभव देते हैं। ऐसे में बिना किसी शोर के ठंडी हवा के साथ सोने के लिए स्प्लिट एसी ज्यादा बेहतर हो सकते हैं।
  • मौसम और कमरे के तापमान के अनुसार अच्छी ठंडक पाने के लिए स्प्लिट एसी अच्छे हो सकते हैं। इनमें अलग-अलग कूलिंग मोड्स मिलते हैं, जो एसी तापमान को मौसम के अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं। इनमें तेज ठंडक के लिए टर्बो, सोते वक्त अच्छी कूलिंग के लिए स्लीप, शांत संचालन के लिए क्वाइड मोड जैसे अन्य शामिल हैं।
  • कमरे में ठंडी के साथ ही साफ हवा देने के लिए स्प्लिट एसी के कुछ मॉडल्स में डस्ट फिल्टर्स भी लगे होते हैं। ये एसी के अंदर जाने वाली धूल, सूक्ष्म जीवों और अन्य गंदगी को फिल्टर में रोककर कमरे में साफ हवा देते हैं। इनमें PM 2.5 फिल्टर सबसे मुख्य है और प्रभावशाली भी माना जाता है।
  • कुछ स्प्लिट एसी डीह्यूमीडिफायर और ड्राय मोड जैसी सुविधाओं के साथ भी आते हैं। इन्हें आप उमस से भरे दिनों में बिना चिपचिपाहट के अच्छी ठंडक पाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। जबकि, विंडो एसी में ये सुविधाएं नहीं मिलती हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • 5 स्टार रेटिंग वाले स्प्लिट एसी की कीमत क्या है?
    +
    5 स्टार रेटिंग वाले स्प्लिट एसी की कीमतें ब्रांड, फीचर और क्षमता के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं। एक 1.5 टन क्षमता का 5 स्टार एसी आपको 70,000-80,000 रूपए तक की कीमत में मिल सकता है। वहीं 1 टन वाले एसी की कीमत 50,000 तक हो सकती है और 2 टन का एसी आपको करीब 90,000 रूपए तक में मिल सकता है।
  • कौन-से ब्रांड का 5 स्टार स्प्लिट एसी अच्छा होता है?
    +
    कुछ मशहूर ब्रांड जैसे कि, LG, Daikin. Haier, Lloyd, Voltas, Samsung, Godrej, Panasonic, Carrier में आपको 5 स्टार रेटिंग वाले अच्छे स्प्लिट एसी मिल सकते हैं। ये ब्रांड अलग-अलग क्षमता और फीचर्स वाले मॉडल्स बाजार में पेश करते हैं, जिन्हें अपनी जरूरत के अनुसार चुना जा सकता है।
  • क्या 5 स्टार एसी सच में बिजली की बचत करते हैं?
    +
    बाकी के मुकाबले भले ही, 5 स्टार रेटिंग वाला एसी लेना आपके लिए महंगा साबित हो सकता है। मगर, कम ऊर्जा की खपत के साथ बेहतर तापमान नियंत्रण और कूलिंग देने के लिए 5 स्टार एसी एक बढ़िया विकल्प हो सकते हैं।
  • क्या 5 स्टार एसी कमरे को जल्दी ठंडा करता है?
    +
    हां, 5 Star AC 3 या 4 स्टार एसी की तुलना में कमरे को जल्दी ठंडा करता है। 5 स्टार रेटिंग का मतलब है कि एसी अधिक ऊर्जा कुशल है और इसलिए कम बिजली खर्च करता है, साथ ही यह हाई कूलिंग कैपेसिटी भी प्रदान करता है।

You May Also Like