आग उबलती गर्मी से राहत पाने के लिए कूलर ज्यादा अच्छे विकल्प माने जाते हैं। ऐसे में आप किसी ऐसे एयर कूलर की तलाश में हैं, जो अपनी तेज स्पीड के साथ आपके कमरे के कोने-कोने में ठंडी हवा भर दे तो यहां दी जा रही Air Cooler की लिस्ट देख सकते हैं। यहां आपको बजाज, क्रॉम्पटन, ओरिएंट, हैवेल्स और सिम्फनी जैसे कुछ मशहूर ब्रांड के एयर कूलर के विकल्प मिल जाएंगे। अलग-अलग कैपेसिटी वाले ये कूलर आपके छोट, मीडियम और बड़े कमरों के लिए उपयुक्त हो सकते हैं।
इन एयर कूलर में करीब 90 फीट तक का एयर थ्रो मिल जाता है, जो ज्यादा ठंडी हवा देने में सक्षम हैं। ये कूलर हाई डेंसिटी वाला हनीकॉम्ब पैड के साथ मिल रहे हैं, जो ज्यादा ठंडी हवा देने में सक्षम होते हैं। इन Air Cooler For Room में मजबूत प्लास्टिक बॉडी के साथ ही हाई क्वालिटी वाले कैस्टर हिल्स भी लगे होते हैं। इनमें बड़ा सा आइस चेंबर भी मिल जाता है, जिसमें बर्फ के टुकड़े डालकर आप ज्यादा ठंडी हवा का आनंद ले सकते हैं। आपकी सहूलियत के इन कूलर में ज्यादा कैपेसिटी वाला टैंक मिल जाता है। साथ ही इसमें वाटर लेवल इंडिकेटर भी लगा होता है।