ज्यादा गर्म क्षेत्रों, हॉल या बड़े कमरों के लिए हैवी ड्यूटी वाले एयर कूलर बढ़िया विकल्प माने जाते हैं। ये बड़ी कैपेसिटी में आते हैं। इनमें आपको करीब 100 से 150 लीटर तक की वाटर टैंक कैपेसिटी मिल जाती है। इसके अलावा इनमें 4 वे एयर डिफलेक्शन, एडजस्टेबल स्पीड और करीब 20 इंच तक का फैन मिल जाता है, जो अपने हैवी एयर थ्रो की मदद से हॉल या कमरे के एक कोने से दूसरे कोने तक हवा पहुंचाने में सक्षम होते हैं। इनमें बड़ा सा आइस चेंबर भी मिल जाता है, जिनमें बरफ के टुकड़े डालकर भीषण गर्मी में भी एसी जैसी ठंडक का मजा लिया जा सकता है।
हैवी वाले ज्यादातर Air Coolers में ऑटो वाटर रिफिल टेक्नोलॉजी मिल जाती है, इसलिए आपको बाल्टी भर-भरकर पानी डालने की जरूरत नहीं है। एक पाइप लगाएं और कूलर में अपने आप पानी भर जाएगा। वहीं कूलर्स में ऑटो ड्रेन टेक्नोलॉजी भी मिल जाती है, जिससे इनकी सफाई करना भी आसान हो जाता है। इन एयर कूलर्स में हाई डेंसिटी वाला हनीकॉम्ब पैड लगा होता है, जिससे कूलर ज्यादा देर तक ठंडी हवा फेकता है। कुछ Heavy Duty Coolers में कॉपर मोटर लगे होते हैं, जो जंग से सुरक्षा प्रदान करते हुए इनकी ड्युरेबिलिटी को बढ़ाते हैं। रस्ट प्रूफ बनाने के लिए इनकी बिल्ड क्वालिटी भी बहुत प्रीमियम डिजाइन की होती है। इंडस्ट्रियल, कमर्शियल या फिर बड़े एरिया को ठंडा करने के लिए ये कूलर्स बढ़िया विकल्प हो सकते हैं। इनमें मजबूत क्वालिटी के कैस्टर व्हील्स भी लगे होते हैं, जो कूलर को एक जगह से दूसरी जगह मूव करने में सुविधा प्रदान करते हैं। इतना ही नहीं, कुछ हैवी ड्यूटी वाले कूलर्स इन्वर्टर कम्पैटिबल होते हैं, जो कम पावर पर भी बढ़िया कूलिंग देते हैं।