Summer Travel Tips: गर्मियों में ट्रेन से ट्रैवलिंग के दौरान महिलाएं पर्स में जरूर रखें ये 5 चीजें, सफर में नहीं आएगी मुश्किल

Useful things women keep in purse during travel by train: आप भी अक्सर ट्रेन से यात्रा करती होंगी। ऐसे में महिलाओं को ऐसी कुछ चीजें हैं, जिन्हें गर्मी के मौसम में यात्रा के दौरान अपने पर्स में जरूर रखना चाहिए।
packing list for summer

गर्मियों के मौसम में हमें कुछ भी करने से पहले बहुत सोच-विचार करना पड़ता है। फिर चाहे वो खानपान हो या फिर यात्रा करना। अन्यथा हमारे बीमार और परेशान होने के चांस बहुत बढ़ जाते हैं। ऐसे में हमें पहले से ही बहुत सावधानियां बरतनी पड़ती हैं। खासतौर पर गर्मियों के दिनों में यात्रा करना एक बहुत बड़ा टास्क होता है। तेज धूप, गर्मी की वजह से हमें यात्रा करने से पहले जरूरी सामान जुटाना पड़ता है। तब जाकर हम अपनी यात्रा को सही तरीके से कर पाते हैं। वहीं अगर आप भी गर्मियों के दिनों में कहीं घूमने का प्लान बना रही हैं, तो आपको कुछ जरूरी चीजें अपने हैंड बैग में जरूर रखनी चाहिए। यह सभी चीजें यात्रा के दौरान आपको कभी भी काम आ सकती हैं। इससे आपकी पूरी यात्रा मंगलमय और बिना किसी मुसीबत के पूरी हो जाएगी।

अक्सर ऐसा होता है हम यात्रा करने से पहले अपने बैग कुछ छोटी-छोटी जरूरी चीजें रखना भूल जाते हैं। जिसके चलते बीच सफर में बहुत कठिनाई होती है। जिसके चलते आज हम आपको कुछ सामान की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं। जिनको महिलाएं गर्मियों में यात्रा के अपने बैग में जरूर रखें। ये चीजें आपके सफर को आरामदायक बना देंगी।

महिलाएं सफर के दौरान बैग में रखें ये 5 चीजें

indian railway rules

1 पानी की बोतल और सिपर

हमेशा यात्रा करने के दौरान अपने साथ एक छोटी बोतल और सिपर जरूर रखना चाहिए। इससे पानी पीने में आसानी रहती है और इनको आप अपने बैग में भी बहुत सहूलियत से रख सकती हैं। यह सुविधा की दृष्टि से आपके और बच्चों दोनों के लिए सही रहती हैं। इसके अलावा आप साथ में बड़ी बोतल या वाटर कूलर भी रख सकती हैं। फिर आप उनमें से छोटी बोतल या सिपर में पानी निकाल सकती हैं।

ये भी पढ़ें: ट्रेन ट्रैवलिंग के दौरान नहीं होगी कोई परेशानी, बस फॉलो करें ये पैकिंग हैक्स

safety tips during travel in summer

2 सेनेटाइजर की बोतल रखें

अगर आप यात्रा के दौरान हाईजीन का पूरा ख्याल रखना चाहती हैं, तो अपने हैंड बैग में एक सैनिटाइजर की बोतल जरूर रखें। इससे आपको बार-बार साबुन और पानी से हाथ धोने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही, यह आपले हाथों के सभी कीटाणु का सफाया करके आपको हेल्दी रखने में भी मदद करेगा। यात्रा के दौरान वैसे भी हमें सफाई का बहुत ध्यान रखना पड़ता है।

senetizer

3 वेट नैपकिन करें यूज

गर्मियों में फेस बहुत जल्दी गंदा होने के साथ पसीने से चिपचिपा भी होने लगता है। जिसके चलते आप अपने बैग में वेट नैपकिन जरूर रखें। यह आपके फेस को फ्रेश फील कराने के साथ आपके चेहरे पर जमा गंदगी और ऑयली स्किन को सही करने में मदद करेगा। ऐसे में गर्मी में ट्रेवल के दौरान वेट नैपकिन जरूर रखें।

ये भी पढ़ें: ट्रेन में चढ़ते ही यात्री को मिल जाते हैं ये 7 अधिकार...आपका भी जानना है जरूरी

wet wipes

4 एनर्जी ड्रिंक

अक्सर आपने देखा होगा गर्मी के दिनों में महिलाओं को चक्कर, उल्टी, कमजोरी और डिहाइड्रेशन जैसे समस्याएं होने लगती हैं। इसके चलते हमेशा आप जब भी कोई यात्रा करें तो बैग में एनर्जी ड्रिंक्स या इलेक्ट्रॉल, ग्लूकोज पाउडर जरूर रखकर चलें। ऐसे में आपको जब भी कमजोरी, उल्टी, सिर चकराना आदि जैसे समस्या हो तो आप इन्हें तुरंत ले सकती हैं। यह आपकी बॉडी में इंस्टेंट एनर्जी देने का करेंगी।

energy drinks

5 सनस्क्रीन और लिप बाम

गर्मियों के मौसम में स्किन का भी काफी ख्याल रखना पड़ता है। जिसके चलते महिलाओं को यात्रा के दौरान बैग में सनस्क्रीन लोशन और लिप बाम जरूर रखना चाहिए। सनस्क्रीन आपकी बॉडी से पसीना रोकने में मदद करने के साथ सन बर्न से बचाने में भी मदद करता है। वहीं गर्मियों में पानी की कमी की वजह से होंठ भी बहुत जल्दी सूखने लगते हैं। जिसके चलते आप समय-समय पर लिप बाम का इस्तेमाल करती रहें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP