Rajasthan Winter Tips: सर्दियों में हिमाचल की तरह राजस्थान न घूमने निकल जाएं, फॉलो करें ये ट्रैवल टिप्स एंड हैक्स

Rajasthan Travel: अगर आप भी जनवरी और फरवरी की सर्दियों में राजस्थान घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन ट्रैवल टिप्स एंड हैक्स को फॉलो करना कतई न भूलें।
image

Rajasthan Winter Tips And Hacks: राजस्थान देश का एक खूबसूरत और प्रमुख राज्य है, जहां सिर्फ देशी ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए पहुंचते हैं।

राजस्थान के जयपुर से लेकर उदयपुर और जोधपुर से लेकर जैसलमेर तक, हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं। कई पर्यटक राजस्थान में सिर्फ शाही मेहमान नवाजी का लुत्फ उठाने के लिए ही पहुंचते हैं।

राजस्थान में घूमने की बात होती है, तो कई लोग मानसून के अलावा सर्दी में ही घूमना पसंद करते है।अगर आप भी जनवरी के अलावा फरवरी की गुलाबी सर्दी में राजस्थान घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको कुछ जरूरी ट्रैवल ट्रिप्स पर ध्यान देना चाहिए। जैसे-

परफेक्ट डेस्टिनेशन का चुनाव करें

about winter travel tips for rajasthan

अगर आप सर्दी के मौसम में राजस्थान की असल खूबसूरती देखना चाहते हैं और बेहतरीन शाही मेहमान नवाजी का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो फिर आपको परफेक्ट डेस्टिनेशन का चुनाव करना बहुत जरूरी है।

राजस्थान एक ऐसा राज्य है, जहां ठंड के मौसम में कई शहरों में कुछ अधिक ही ठंड पड़ती है। ऐसे में यह ना हो जाए कि हिमाचल और उत्तराखंड की ठंड से बचने के लिए राजस्थान पहुंचे और राजस्थान में भी वही हाल है। ऐसे में आप राजस्थान की किसी भी जगह को सेलेक्ट करने से पहले अगले कुछ दिनों का तापमान जरूर चेक करें।

इसे भी पढ़ें:Chhattisgarh Travel: छत्तीसगढ़ का स्वर्ग माना जाता है औरापानी, सर्दियों में यहां घूमना है जन्नत के बराबर

आने-जाने का टिकट पहले बुक करें

know winter travel tips for rajasthan

राजस्थान में घूमने के लिए जब परफेक्ट जगह का चुनाव हो जाए, तो उसके बाद आपको जाने और आने का टिकट बुक कर लेना चाहिए।

आपको बता दें कि जनवरी या फरवरी के महीने में राजस्थान के लगभग हर शहर में हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं, ऐसे कई ट्रेनों की सीट पहले से ही फुल हो जाती है। ऐसे में जगह का चुनाव करने के बाद बस या ट्रेन का टिकट पहले बुक कर लें।

ट्रिप पर निकलने से पहले होटल बुक करें

अगर आप राजस्थान में फरवरी की गुलाबी सर्दी में जयपुर या उदयपुर घूमने जा रहे हैं, तो आपको ट्रिप पर निकलने से पहले होटल बुक कर लेना चाहिए।सर्दी के मौसम में कई बार जयपुर या उदयपुर जैसे शहरों में मौजूद होटल्स फुल हो जाते हैं।

कई बार सर्दी के मौसम में होटल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ जाता है। अगर आप ऑनलाइन होटल बुक करते हैं, तो कूपन या क्रेडिट कार्ड पर ऑफ भी मिल जाता है।

मौसम के अनुसार पैकिंग करें

winter travel tips for rajasthan IN HINDI

राजस्थान देश का एक ऐसा राज्य है, जहां के कई शहरों में जनवरी और फरवरी में खूब ठंड पड़ती है। किसी शहरों में दिन में गर्मी लगती है, तो शाम होते ही ठंड लगने लगती है। ऐसे में मौसम के अनुसार कपड़े पैक करना बहुत जरूरी है।

राजस्थान ट्रिप के लिए आप गर्म कपड़े से लेकर कुछ हल्के पकड़े भी पैक कर सकते हैं, ताकि ठंड पड़ने औरगर्म कपड़े पहन सके और गर्मी पड़ने पर हल्के कपड़े पहन सकें। ट्रिप में आप स्किन केयर से लेकर कुछ खाद्य सामग्री भी ले सकते हैं।

घूमने के लिए टैक्सी बुक करें

अगर आप राजस्थान के जैसलमेर से लेकर पुष्कर या जोधपुर आदि शहर में घूमने के लिए जा रहे हैं, तो आप स्थानीय जगहों को एक्सप्लोर करने के लिए टैक्सी या कैब बुक कर सकते हैं। ठंड में खुली गाड़ी में बैठेंगे तो ठंडी हवा से चंद मिनटों में आपकी तबीयत खराब हो सकती हैं। ठंड में घूमने के लिए आप औरों की तरह स्कूटी बुक ना करें।

इसे भी पढ़ें:Republic Day 2025: रिपब्लिक डे पर 2 दिन के लिए दिल्ली से जैसलमेर का ट्रिप बनाएं, भारत-पाक सीमा घूमना न भूलें

इन टिप्स को भी फॉलो करें

  • ठंड में राजस्थान घूमने जा रहे हैं, तो कुछ जरूरी दवा को पैक करना ना भूलें। जैसे-सर्दी-खांसी या जुकाम आदि की दवा।
  • ठंड के मौसम में रेगिस्तान के बीच में स्टे करने का प्लान ना करें। इसके लिए आप शहर में होटल बुक कर सकते है।
  • ट्रिप के लिए आप कुछ फास्ट फूड भी पैक कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@travel_place_info,_instashoot_rajasthan/insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP