Republic Day 2025: रिपब्लिक डे पर 2 दिन के लिए दिल्ली से जैसलमेर का ट्रिप बनाएं, भारत-पाक सीमा घूमना न भूलें

Delhi To Jaisalmer: गणतंत्र दिवस के मौके पर अगर आप भी राजस्थान घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो दिल्ली से 2 दिन के लिए जैसलमेर का शानदार ट्रिप प्लान कर सकते हैं।
image

Delhi To Jaisalmer For Republic Day 2025 Trip: हिंदुस्तान में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस यानी रिपब्लिक डे माना जाता है। इस दिन देश भर में संविधान लागू हुआ था।

गणतंत्र दिवस के खास मौके पर कई लोग घूमना भी पसंद करते हैं। इस बार गणतंत्र दिवस वीकेंड में भी पड़ रहा है, ऐसे में कई लोग अभी से घूमने का प्लान बना रहे होंगे कि कहा जाना है।

गणतंत्र दिवस के मौके पर पूर्व से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण भारत में खुशियों की लहर होती है। इस खास मौके पर कोई दिल्ली में इंडिया गेट पर परेड देखने पहुंचते हैं, तो कई लोग पंजाब के अमृतसर में अटारी-वाघा, भारत-पाकिस्तान बोर्डर घूमने के लिए पहुंचते हैं।

राजस्थान का जैसलमेर भी एक ऐसी जगह है, जहां गणतंत्र दिवस से लेकर अन्य कई मौकों पर हजारों लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं, क्योंकि यह पाकिस्तान की सीमा पर मौजूद है।

अगर आप भी गणतंत्र दिवस के मौके पर राजस्थान घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो दिल्ली से 2 दिन के लिए जैसलमेर का शानदार ट्रिप प्लान कर सकते हैं और भारत-पाकिस्तान बॉर्डर भी घूम सकते हैं।

दिल्ली से जैसलमेर कैसे पहुंचें? (How To Reach Delhi To Jaisalmer)

How To Reach Delhi To Jaisalmer

अगर आप गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली से जैसलमेर जाना चाहते हैं, तो आप हवाई मार्ग से लेकर ट्रेन, बस और पार्टनर गाड़ी से भी पहुंच सकते हैं। हालांकि, ट्रेन द्वारा दिल्ली से जैसलमेर जाना आसान और सस्ता पड़ सकता है। इसलिए आप ट्रेन से भी सफर कर सकते हैं।

हवाई मार्ग- अगर आप दिल्ली से जैसलमेर हवाई मार्ग द्वारा पहुंचना चाहते हैं, तो जैसलमेर के सबसे पास में जोधपुर हवाई अड्डा है, जो करीब 267 किमी है। जोधपुर एयरपोर्ट से टैक्सी या कैब करके जैसलमेर पहुंच सकते हैं। जोधपुर एयरपोर्ट से जैसलमेर जाने से करीब 5-6 घंटे लग सकते हैं।

ट्रेन से- दिल्ली से जैसलमेर जाना ट्रेन एक बेस्ट साधन है। दिल्ली से हर दिन जैसलमेर के लिए ट्रेन चलती रहती है। इसके लिए आप दिल्ली से जैसलमेर चलने वाली ट्रेन 14087,25014 या 15014 टिकट बुक कर सकते हैं।

सड़क मार्ग- अगर आप सड़क मार्ग के द्वारा दिल्ली से जैसलमेर जाना चाहते हैं, तो दिल्ली में स्थित राजस्थान रोडवेज बस लेकर जैसलमेर जा सकते हैं। इसके अलावा, आप पर्सनल गाड़ी से भी जा सकते हैं।

  • नोट: अगर आप शुक्रवार यानी 24 जनवरी की रात को निलकते हैं, तो 25 जनवरी, शनिवार को दिनभर घूमने के बाद रात को स्टे कर लीजिए और अगले दिन यानी 26 जनवरी को सुबह-सुबह भारत-पाकिस्तान बॉर्डर (लोंगेवाला बॉर्डर) घूमने निकल सकते हैं।

जैसलमेर में कहां स्टे करें? (Best Hotel In Jaisalmer)

Best Hotel In Jaisalmer

जैसलमेर, राजस्थान की एक खूबसूरत और चर्चित जगह है। जैसलमेर की खूबसूरती देखने सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी पहुंचते हैं। गणतंत्र दिवस के मौके पर हजारों की संख्या में पर्यटक भारत-पाकिस्तान बॉर्डर घूमने के लिए पहुंचते हैं। इसलिए यहां पर्यटकों के स्टे करने के लिए एक से एक सस्ते और बेहतरीन होटल मिल जाते हैं।

जैसलमेर में आप अबू सफारी, होटल लाइफ जैसलमेर, होटल राज, जसवंत पैलेस, होटल रॉयल पैलेस और होटल येल्लो स्टोन से लेकर जैसलमेर के रेगिस्तान में स्थित टेंट होटल में रूम बुक कर सकते हैं। यहां आप 25 जनवरी यानी शनिवार को स्टे कर सकते हैं और गले दिन घूमने के लिए निकल सकते हैं।

जैसलमेर के मशहूर व्यंजन (Food To Eat In Jaisalmer)

जैसलमेर में घूमने के बाद साथ-साथ खाने-पीने का मजा नहीं उठाए, तो आपने कुछ नहीं किया है। जैसलमेर में आप राजस्थानी भोजन का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां आप दाल बाटी चूरमा, मुर्ग-ए- सब्ज, पंचधारी लड्डू और मसाला रायता जैसे स्थानीय व्यंजनों का स्वाद चख सकते हैं। इस शहर में आप राजस्थानी व्यंजन से लेकर साउथ इंडियन और नॉर्थ इंडियन फूड का भी स्वाद चख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Republic Day Like India: सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विश्व के इन देशों में भी मनाया जाता है रिपब्लिक डे

गणतंत्र दिवस पर जैसलमेर में घूमने की जगहें (Jaisalmer Me Ghumne Ki Jagah)

Jaisalmer Me Ghumne Ki Jagah

अगर आप गणतंत्र दिवस के मौके पर जैसलमेर जा रहे हैं, तो आप यहां कई ऐतिहासिक और शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसलमेर में आप सबसे पहले लोंगेवाला बॉर्डर पहुंच सकते हैं। लोंगेवाला बॉर्डर घूमने के बाद जैसलमेर वॉर म्यूजियम और बॉर्डर और स्थित पर तनोट मंदिर भी घूम सकते हैं।

जैसलमेर में आप जैसलमेर फोर्ट, सलीम सिंह की हवेली, बादल महल, डेजर्ट कल्चर सेंटर एंड म्यूजियम, बड़ा बाग, अमर सागर झील, पटवों की हवेली और गडीसर झील जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा, जैसलमेर में आप डेजर्ट सफारी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

  • नोट: 25 और 26 जनवरी घूमने के बाद आप 26 जनवरी की ही रात को दिल्ली के लिए ट्रेन पकड़ सकते हैं और 27 जनवरी को सुबह-सुबह दिल्ली पहुंच जाएंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@jaisalmerfort,ektasingh.07

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP