Waiting Ticket Confirmation Chances:कई बार लोग ट्रेन में सीटें वेटिंग में होने के बावजूद भी टिकट बुक कर लेते हैं, क्योंकि उन्हें उम्मीद होती है कि टिकट यात्रा से पहले कन्फर्म हो जाएगी। लेकिन अक्सर ऐसा नहीं होता और यात्री वेटिंग टिकट के भरोसे रह जाते हैं। पहले लोग वेटिंग टिकट के साथ भी यात्रा कर लेते थे, लेकिन अब रेलवे द्वारा लागू किए गए नए नियमों के अनुसार, वेटिंग टिकट के साथ यात्रा करना नियमों के विरुद्ध है और ऐसा करने पर जुर्माना लग सकता है। दरअसल, वेटिंग टिकट अगर कन्फर्म नहीं होती है, तो उसका पैसा यात्रियों को रिफंड कर दिया जाता है। ऐसे में वह टिकट वैध नहीं रहती और उस पर यात्रा करना गैरकानूनी माना जाता है। इसलिए यात्रियों को टिकट बुक करते समय वेटिंग नंबर पर खास ध्यान देना चाहिए। अगर आप वेटिंग टिकट के नंबरों को सही तरीके से समझेंगे, तो पहले ही अंदाजा लगा सकते हैं कि आपकी टिकट कन्फर्म होगी या नहीं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि वेटिंग टिकट से जुड़ी जरूरी बातें क्या हैं, कौन से नंबरों पर बुकिंग करने में सावधानी बरतनी चाहिए।
ट्रेन में कितनी वेटिंग सीटें हों तो टिकट कन्फर्म हो जाती है? (How to Check Waiting Ticket Confirmation)
- जब आप ट्रेन टिकट बुक कर रहे हैं और उस समय वेटिंग में सीटें 100 से ज्यादा है, तो टिकट कन्फर्म होने के चांस कम हो जाते हैं। क्योंकि, सबसे पहले उन लोगों की सीटें कन्फर्म होंगी, जिन्होंने आपसे पहले टिकट बुक करवाई थी। अगर आप पहले ही 100 टिकट वेटिंग में और टिकट बुक कर रहे हैं, तो आपके टिकट कन्फर्म होने के चांस लगभग 75% रहते हैं।
- ट्रेन में अगर 100 से कम सीटें वेटिंग में नजर आ रही हैं, तो टिकट कन्फर्म होने के चांस थोड़े ज्यादा हो जाते हैं। 50 से 100 वेटिंग सीटों वाली ट्रेन में टिकट बुक करने पर टिकट कन्फर्म होने के चांस 50% हो जाते हैं।
- अगर आपके टिकट बुक करने के दौरान वेटिंग सीटें 50 से कम हैं, तो आपकी टिकट कन्फर्म होने के चांस ज्यादा रहते हैं। आप इन ट्रेनों में टिकट बुक कर सकते हैं। क्योंकि, कई बार आखरी चार्ट बनने से पहले भी लोगों की सीटें कंफर्म हो जाती हैं।
- इसके अलावा अगर वेटिंग सीटें 5 या 10 दिखाई दे रही हैं, तो आप इन सीटों पर ज्यादा उम्मीद लगा सकती हैं। क्योंकि, इसमें वेटिंग कम होने की वजह से चांसेस ज्यादा हो जाती है।
- भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंगकी है, तो आप वहां पर वेटिंग टिकट की स्थिती भी चेक कर सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों