ट्रेन में सफर करना आरामदायक होता है लेकिन कई बार परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। इन समस्याओं को खत्म करने के लिए भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए कई सुविधा दी हैं। आप घर बैठे-बैठे आराम से टिकट बुक कर सकती हैं। फिर भी ज्यादातर लोग ऐसे होते हैं जो प्लेटफॉर्म के काउंटर से टिकट खरीदते हैं। ऐसे में अगर आपका टिकट सफर के दौरान खो जाए, तब आपको परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। आज हम आपको बताएंगे इसे लेकर क्या भारतीय रेलवे के क्या नियम है।
ट्रेन टिकट खो जाने पर ना हो परेशान, बस जानें क्या कहता है नियम
ट्रेन में सफर करने से पहले अगर आपका टिकट खो जाए तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। रेलवे ने यात्रियों के लिए कई ऐसे नियम बनाए हुए हैं जिनसे आपको ट्रेन टिकट खोने पर यात्रा करने में परेशानी नहीं होगी।
क्या करें अगर ट्रेन टिकट खो जाए?
अगर सफर करने से पहले आपका टिकट खो जाता है तो आप टिकट चेकर से अपना नया डुप्लीकेट टिकट बनवा सकती हैं। लेकिन इसके लिए आपको 100 रुपए का जुर्माना देना पड़ेगा। टिकट खोने के बाद ही आपको तुरंत टिकट चेकर से सम्पर्क करना चाहिए और पूरी जानकारी देने के बाद टिकट चेकर आपके लिए नया टिकट बनवा सकता है। वहीं अगर ट्रेन में आप सफर कर रही हैं और आपका टिकट खो जाता है तो ऐसे में आपको टीटीई को आईआरसीटीसी ऐप में जाकर कोच और बर्थ वाला मैसेज दिखा सकती हैं।(क्या आपकी ट्रेन टिकट पर कोई दूसरा व्यक्ति कर सकता है सफर?) इससे उन्हें भी कन्फर्मेशन हो जाएगा।
इसके अलावा जब आप ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करते हैं तो रेलवे द्वारा टिकट आपके मोबाइल फोन नंबर और मेल आईडी पर भी भेजा जाता है। आपके मोबाइल में पीएनआर कन्फर्मेशन मैसेज भी आता है, आप उन्हें भी दिखा सकते हैं, इससे पता चल जाएगा कि जिस सीट पर आप हैं वह आपकी सीट या बर्थ है जो आपको दी गई थी।
इसे भी पढ़ेंः सालों पहले कुछ इस तरह हुई थी ट्रेन में टॉयलेट की शुरुआत, जानने के लिए पढ़ें
कब मिलता है रिफंड?
अगर आपकी ट्रेन मिस हो गई है तो आप टीडीआर भरकर अपने टिकट के बेस फेयर की 50 प्रतिशत पैसे रिफंड के तौर पर पा सकती हैं, लेकिन आपको यह काम तय समय के भीतर करना होगा।
आपको बता दें कि अगर आपके पास प्लेटफॉर्म टिकट है(नई दिल्ली रेलवे स्टेशन कुछ सालों बाद दिखेगा बेहद शानदार) तो आप उस ट्रेन से आसानी से सफर कर सकती हैं और अगर इमरजेंसी में यात्री ट्रेन में सफर करता है तो उसे फौरन पहले टीटीई से संपर्क करके टिकट का अनुरोध करना चाहिए। लेकिन इसके लिए आपको 250 रुपए का जुर्माना देना पड़ेगा और साथ ही यात्रा का किराया भी देना पड़ता है।
इसे भी पढ़ेंः Viral News: रोबोट की तरह काम करता है यह रेलवे कर्मचारी, आप भी देखिए टिकट बनाने की स्पीड
तो ये थी जानकारी ट्रेन टिकट से जुड़ी हुई। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें और कमेंट भी करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit- freepik