What is tqwl waiting ticket: देश में ट्रेन से यात्रा करना आसान, सुरक्षित और सबसे सस्ता यातायात साधन माना जाता है। इसलिए हर दिन लाखों यात्री ट्रेन से सफर करते हैं। ट्रेन में यात्रा करने के लिए यात्री के पास पहले से कन्फर्म टिकट होता है, तो वो आराम से यात्रा करता है, लेकिन किसी व्यक्ति को अचानक से सफर करना होता है, तो वो तत्काल टिकट लेता है। तत्काल टिकट यात्री के लिए एक अच्छी सुविधा तो है, लेकिन जब तत्काल टिकट (TQWL) वेटिंग में लिस्ट में चला जाता है, तो यात्री इस सोच में पड़ जाता है कि टिकट कन्फर्म होने का चांस कितना होता है। आइए इस आर्टिकल में TQWL के बारे में विस्तार से जानते हैं।
TQWL टिकट क्या होता है? (What is tqwl ticket)
आर्टिकल में सबसे पहले यह जान लेते हैं कि TQWL टिकट क्या होता है। दरअसल, TQWL का मतलब 'तत्काल कोटा वेटिंग लिस्ट' होता है, जो एक प्रकार से वेटिंग लिस्ट टिकट है। तत्काल टिकट की बुकिंग यात्रा से एक दिन पहले होती है। अचानक से यात्रा करने वाले यात्री के लिए तत्काल टिकट एक शानदार सुविधा है, जो भारतीय रेलवे द्वारा दी जाती है।
TQWL वेटिंग टिकट क्या होता है? (TQWL ticket in hindi)
तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान कई लोगों को कन्फर्म सीट मिल जाती है, लेकिन जब किसी को कन्फर्म सीट नहीं मिलती है, तो टिकट वेटिंग लिस्ट में चला जाता है, जिसे 'तत्काल वेटिंग लिस्ट टिकट' कहते हैं। लगभग हर ट्रेन में तत्काल टिकट एक सीमित संख्या में होता है, इसलिए कई लोगों को तत्काल कन्फर्म टिकट जल्दी से मिल नहीं पता है। इसके लिए जल्दी से जल्दी बुक करना होता है।
TQWL वेटिंग टिकट कन्फर्म होने का चांस कितना होता है? (TQWL confirmation chances)
TQWL वेटिंग टिकट कन्फर्म होने का चांस कई टिकटों के मुकाबले बहुत कम ही होता है। तत्काल वेटिंग टिकट कन्फर्म होने के लिए आपसे पहले बुक किए गए तत्काल टिकट कोई कैंसिल करवाता है, तभी कंफर्म होगा।
मान लीजिए किसी यात्री का तत्काल टिकट वेटिंग लिस्ट 5, तो पहले 4 कन्फर्म होगा या कोई कैंसिल करता है, तब आपका टिकट कन्फर्म हो सकता है। हालांकि, इसके कंफर्म होने की संभावना काफी कम होती है।
क्या अपने आप TQWL वेटिंग टिकट कैंसिल हो जाता है? (TQWL waiting ticket confirmation chances)
जी हां, अगर तत्काल टिकट चार्ट बनने तक कन्फर्म नहीं होता है, तो इंटरनेट टिकट अपने आप कैंसिल होता है। तत्काल इंटरनेट टिकट कैंसिल होने के बाद पैसा आपके अकाउंट में आ जाता है। इसके अलावा, अगर आपने काउंटर टिकट लिया है, तब भी आप ऑनलाइन कैंसिल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:क्या आपको पता है आधी RAC सीट के बदले रेलवे पूरा किराया क्यों लेता है? आइए जानते हैं
तत्काल टिकट का समय क्या होता? (Tatkal ticket timing)
- एसी क्लास के लिए सुबह 10 बजे से बुकिंग शुरू होती है।
- नॉन एसी के लिए सुबह 11 बजे से बुकिंग शुरू होती है।
- नोट: आपको बता दें कि एक पीएनआर (PNR) में अधिकतम चार यात्रियों के लिए तत्काल टिकट बुक किया जा सकता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@hz
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों