रेल में यात्रा करते वक्त कई लोगों का शौक होता है कि वे अपने जानने वालों के बीच ये बात शेयर करें कि वे मौजूदा वक्त में कहां यात्रा कर रहे हैं। स्टेटस, स्टोरी से लेकर रील तक बनाने में अक्सर ऐसा होता है, उनकी यात्रा कितनी आनन्दमयी है वे इस बात को जाहिर करने के लिए अलग अलग जगह की तस्वीरें शेयर करते हैं। अगर आप भी ऐसी शौक रखते हैं, जिसमें प्लेटफॉर्म और रेलवे ट्रैक पर तस्वीर लेते हों, तो सावधान हो जाइए सेल्फी लेने पर जुर्माना के साथ छह महीने का जेल हो सकता है।
हाल ही में सेल्फी लेते वक्त भीलवाड़ा- अजमेर रेलवे ट्रैक पर रायला कस्बे से गुजर से ओवर ब्रिज के नीचे सामने रेलवे पटरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का रहने वाला विजेंद्र सिंह नाम का युवक, जिसकी उम्र 30 साल है गंभीर रूप से घायल हो गया। दरअसल, अपने दोस्तों के साथ रेलवे ट्रैक पर विजेंद्र सेल्फी ले रहा था, इतने में ट्रेन आ गई और लोको पायलट के हॉर्न बजाने के बावजूद भी वे रेलवे ट्रैक से नहीं हटे। इसी बीच विजेंद्र ट्रेन के चपेट में आ गया। ट्रेन के टक्कर से पीड़ित पांच फीट दूर जा गिरा। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
भारत के सभी रेलवे स्टेशन और रेल के लिए बिछाई गई पटरियों के एरिये में रेल अधिनियम 1989 लागू होता है। रेलवे अधिनियम 1989 का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना के साथ साथ जेल भी होने का नियम है। रेल अधिनियम की धारा 145 और 147 के तहत जान जोखिम में डालकर सेल्फी लेने वाले पर दंडनीय प्रावधान लागू होता है।
इसे भी पढ़ें: रेलवे के ये पांच नियम आपके बहुत आ सकते हैं काम
भारतीय रेलवे के अनुसार, रेलवे प्लेटफार्म और पटरियों पर सेल्फी लेने के लिए जुर्माना 1000 रुपये से 5000 रुपये तक हो सकता है। इसके अलावा, दोषी व्यक्ति को छह महीने तक की जेल भी हो सकती है। रेलवे प्लेटफॉर्म और पटरियों पर सेल्फी लेना खतरनाक होता है, जिससे दुर्घटना होने का खतरा रहता है। इसलिए, रेलवे ने इस पर जुर्माना लगाया है।
यह विडियो भी देखें
अगर आप भारतीय रेलवे से यात्रा करते हैं तो प्लेटफार्म से जुड़े नियम जान लेना चाहिए। रेलवे प्लेटफार्म पर भारतीय रेलवे के कई नियम हैं, जिनका पालन यात्रियों को करना चाहिए। इन नियमों का पालन करके यात्री सुरक्षित रह सकते हैं और किसी तरह के दुर्घटनाओं को रोक सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं ट्रेन के आखिरी डिब्बे के पीछे " X " का निशान क्यों होता है ?
रेलवे प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा के लिए इन नियमों का पालन करना काफी महत्वपूर्ण होता है। ऐसा करने से आपकी यात्रा सुरक्षित हो सकती है।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।