herzindagi
what is swarail app and how to use everything you need to know

SwaRail App क्या है, ट्रेन से सफर करने वाले यात्री जान लें यूज करने का सही तरीका

एक ही ऐप में अगर आपको रेलवे से जुड़ी हर सुविधा मिल जाए, तो इससे अच्छा और क्या होगा। भारतीय रेलवे ने हाल ही में ऐसी ऐप लॉन्च की है, जो यात्रियों के लिए फायदेमंद है।
Editorial
Updated:- 2025-02-06, 14:01 IST

यात्रियों की सुविधा के लिए स्वारेल नाम से एक सुपर ऐप लॉन्च किया गया है। अभी यह ऐप नया है, इसलिए इसके बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते हैं, लेकिन इस ऐप में एक ही साथ आपको कई सारी सुविधाएं देखने को मिलेगी। अक्सर यात्रियों की शिकायत रहती है कि उन्हें टिकट बुकिंग में परेशानी होती है, क्योंकि ऐप खुलने में समय लेता है। इसके साथ ही कई लोगों का कहना यह भी है कि जब वह IRCTC की एप से टिकट बुक करने जाते हैं, तो बार-बार ऐप बंद हो जाती है। इससे कई बार उनके पैसे कट जाते हैं, लेकिन टिकट बुक नहीं होता। ऐसे में रिफंड के लिए उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ता है। अगर आप भी इस तरह की परेशानी से जूझ रहे हैं, तो आप रेलवे की नई ऐप स्वारेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि स्वरेल ऐप का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।

स्वरेल ऐप में किस तरह की मिलती है सुविधाएं

what is swarail app and how to use everything you need to know1

  • यात्रियों को अक्सर IRCTC की ऐप खोलने में एम-पिन की वजह से परेशानी होती है। लेकिन इसमें आप एम-पिन के साथ बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन सहित कई लॉगिन ऑप्शन देख पाएंगे।
  • इस एप से आप कन्फर्म टिकट बुक कर सकते हैं। बुकिंग करने का तरीका भी IRCTC की एप से मिलता-जुलता है।
  • ट्रेन टिकट के साथ-साथ आप प्लेटफॉर्म टिकट भी बुक कर सकते हैं। अब आपको प्लेटफॉर्म टिकट के लिए कोई दूसरी एप रखने की जरूरत नहीं है।
  • इस एप से आप माल गाड़ी से जुड़ी जानकारी भी ले पाएंगे। पार्सल और माल ढुलाई के बारे में भी जानकारी आपको मिल जाएगी।
  • ट्रेन में खाना बुक करे का ऑप्शन भी आपको इसमें मिलेगा।
  • इसके साथ ही यात्रा के समय किसी तरह की परेशानी, रेल मदद और पीएनआर स्थिति के बारे में भी जान पाएंगे।

इसे भी पढ़ें- IRCTC की Rail Saarthi App क्यों है यात्रियों के लिए फायदेमंद, जानें कैसे कर सकते हैं इसका इस्तेमाल

स्वरेल एप से टिकट बुकिंग और इसका इस्तेमाल कैसे करें?

 swarail app and how to use everything you need to know

  • इसके लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से स्वरेल ऐप डाउनलोड करना होगा। यह एक मोबाइल ऐप है।
  • इसके बाद आप इसे नंबर की मदद से लॉगइन करें।
  • जिन लोगों के पास पहले से ही IRCTC या यूटीएस मोबाइल ऐप है, उनके पास आईडी पासवर्ड होगा।
  • आप उस आईडी की मदद से एप खोल सकते हैं।
  • जिन लोगों के पास भारतीय रेलवे की ऐप पर अकाउंट नहीं है , उन्हें नंबर से साइन अप करना होगा।
  • अकाउंट बनाने के बाद आप आपको ऐप में अलग-अलग ऑप्शन मिलेंगे।
  • यहां आप टिकट बुकिंग के ऑप्शन पर क्लिक करके, लोकेशन और डेट का चयन कर लें।
  • टिकट बुक करने के लिए UPI, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड जैसी कई सुविधाएं आपको देखने को मिल जाएगी।
  • अगर आपके मन में भी सवाल है कि भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुक कैसे करें, तो आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें-गोल्डन चैरियट ट्रेन में आप भी करना चाहते हैं सफर? जानें कैसे कर सकते हैं टिकट बुक

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।