Can I Travel In Train If My Counter Ticket Is Lost: भारतीय रेल की कई सेवाएं अब ऑनलाइन हो चुकी हैं। अब आप ऑफलाइन टिकट के अलावा ऑनलाइन भी टिकट बुक कर सकते हैं।इससे समय की बचत होती है। इसके अलावा, बहुत से लोग टिकट काउंटर से ही टिकट लेना पसंद करते हैं। इसके पीछे कई कारण भी हैं। यदि कोई यात्री ऑनलाइन टिकट बुक कराता है, तो उसे प्रिंट टिकट लेकर यात्रा करने की जरूरत नहीं पड़ती। वह अपनी बुकिंग का ऑनलाइन विवरण भी दिखा सकता है। वहीं, ऑफलाइन काउंटर टिकट लेने वालों को अपना टिकट साथ में लेकर ही सफर करना होता है। इसके बिना सफर की अनुमति नहीं होती। बिना टिकट लिए सफर करने पर जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। ऐसे में सवाल यह बनता है कि किसी कारणवश अगर यात्री की ऑफलाइन टिकट खो जाए, तो क्या वह फिर भी ट्रेन में सफर कर सकता है। आइए जानें, काउंटर टिकट खोने के बाद क्या करना चाहिए?
काउंटर टिकट खो जाए तो क्या?
यदि ट्रेन में चढ़ने से पहले ही आपका काउंटर टिकट खो जाता है, तो आप डुप्लीकेट टिकट निकलवा सकते हैं। इसके लिए आपको बुकिंग काउंटर पर जाकर मदद लेनी होगी। वहां पर आपको अपने PNR नंबर, ट्रेन नंबर और यात्रा से जुड़ी अन्य जानकारी साझा करनी होंगी। अगर आपके पास जानकारी नहीं है, तो आप फोन पर रेल की ओर से बुकिंग के वक्त भेजे मैसेज में सबकुछ पता कर सकते हैं।
डुप्लीकेट टिकट पर लगेगा शुल्क
आपको डुप्लीकेट टिकट शुल्क भी देना पड़ेगा। अगर आपको टिकट कन्फर्म था, तो इसके लिए आपको 25% चार्ज भी देना होगा। टिकट अगर RAC/WL है, तो आपको केवल 10% चार्ज देना होगा। वहीं, अगर यात्रा के बीच में फिर से आपको पुराना टिकट मिल जाता है, तो आपको कुछ पैसे वापस मिल सकते हैं।
ट्रेन में चढ़ने के बाद टिकट खो जाए तो क्या करें?
अगर ट्रेन में चढ़ने के बाद आपका टिकट कहीं खो जाता है, तो इस कंडीशन में आपको TTE से संपर्क करना चाहिए। आपके पास PNR नंबर या ऑनलाइन बुकिंग का कोई भी सबूत होगा, वह आप टीटीई को दिखा सकते हैं। टीटीई आपकी बुकिंग वेरिफाई करेगा। इस तरीके से आपको फिर से टिकट खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
यह भी देखें- इस ट्रेन की टिकट के साथ कर सकते हैं पूरे भारत में फ्री ट्रैवल, जानें कैसे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Her Zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों