काउंटर टिकट से जुड़े ये 5 नियम पता होने है बेहद जरूरी

Counter Ticket Rules: अगर आप काउंटर टिकट से कहीं पर जाने का टिकट कर रहे हैं तो आपको इससे जुड़े नियमों का पता होना जरूरी है। चलिए जानते हैं काउंटर टिकट से जुड़े नियम के बारे में।

 
counter ticket rule

Counter Ticket Waiting List Rule: गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने वाली है। बड़ी संख्या में लोग एक शहर से दूसरे शहर घूमने जाने का प्लान करते हैं। आज भी अधिकतर लोग घूमने जाने के लिए ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं। इसके लिए वह कई महीने पहले से टिकट की बुकिंग कराते हैं। फेस्टिवल और छुट्टियों की वजह से ट्रेन में टिकट बुकिंग के दौरान लंबी वेटिंग लिस्ट का सामना करना पड़ता है। टिकट बुकिंग के लिए लोग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड का सहारा लेते हैं। इस आर्टिकल में आज हम आपको काउंटर टिकट से जुड़े नियम के बारे में बताने जा रहे हैं।

काउंटर टिकट से की है बुकिंग तो ध्यान रखें ये नियम

counter window ticket

अगर आप काउंटर टिकट से टिकट बुकिंग करा रहे हैं और आपका टिकट वेटिंग में है तो आप केवल मेल या एक्सप्रेस रेलगाड़ियों में यात्रा कर सकते हैं।

इन ट्रेनों में न करें सफर

dont travel this train counter waiting ticket

अगर काउंटर से कराई गई वेटिंग टिकट को लेकर राजधानी या शताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेन से यात्रा नहीं कर सकती हैं। इस दौरान आप अपने टिकट को कैंसिल कर रिफंड वापस ले लें। ट्रेन के स्टेशन से जाने के 4 घंटे पहले टिकट को रद्द करा सकते हैं।

ट्रेन में सफर के दौरान न भूलें टिकट

waiting ticket rule

अगर आपने काउंटर से कहीं जाने का टिकट कराया है तो आपको बता दें कि आपके पास टिकट होना अनिवार्य है। टिकट को लेकर ही सफर करें वरना आप पर जुर्माना लग सकता है।

वेटिंग टिकट होने पर न हो परेशान

काउंटर से कराई गई टिकट वेटिंग में है तो आप परेशान न हो । इस टिकट को लेकर आप यात्रा कर सकते हैं।

काउंटर टिकट खोने पर करें ये काम

अगर आपका टिकट खो जाता है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आपको चार्ट बनने से पहले टिकट खोने की सूचना देनी होगी। सूचना देने पर आपको स्लीपर क्लास के लिए 50 रुपये और एसी क्लास के लिए 100 रुपये का जुर्माना देना होगा। वहीं अगर आपने टिकट खोने की जानकारी चार्ट बनने के बाद दी है तो आपको 50 प्रतिशत जुर्माना देना पड़ेगा।

इस तरह से करें वेटिंग टिकट को कैसिंल

how to cancel counter ticket

अगर आप किसी कारणवश काउंटर टिकट को कैसिंल करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि आप https://www.operations.irctc.co.in/ctcan/SystemTktCanLogin.jsf लिंक पर जाकर क्लिक करें। लिंक क्लिक करने के बाद आपको यहां पर यूजर नेम और पीएनआर नंबर डालना होगा।

इसके साथ ही ट्रेन नंबर कैप्चर कोड डालकर सबमिट करना होगा। सबमिट करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी कोड आएगा। इस कोड को डालने के बाद सबमिट ऑप्शन पर टैप करें। ओटीपी डालने के बाद मोबाइल स्क्रीन पर पीएनआर का पूरा ब्योरा नजर आएगा। इस डिटेल को देखने के बाद आप कैंसिल टेकिट को क्लिक कर बुक टिकट को कैंसिल कर सकती हैं।

इस तरह से मिलेगा रिफंड

कंफर्म टिकट को कैंसिल करने के लिए आपको ट्रैवलिंग टाइम से 4 घंटे पहले टिकट कैंसिल करना होगा। अन्यथा टिकट रिफंड नहीं मिलेगा। टिकट कैंसिल करने के बाद टिकट रिफंड आपको रेलवे स्टेशन से मिल जाएगा। रिफंड लेते समय आपके पास ओरिजिनल टिकट होना अनिवार्य है।

इसे भी पढ़ें- होली पर घर जाने के लिए कंफर्म टिकट चाहिए, तो जान लें बुक करने का सही समय

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik, Sutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP