herzindagi
top 5 jungle safari in india to visit in winter season

भारत में Winter Wildlife Safari का मजा लेने के लिए 5 बेस्ट नेशनल पार्क की लिस्ट देखें यहां

जंगल के बीच से गुजरती जीप, सामने फैला विशाल जंगल और कहीं पेड़ों के बीच से अचानक निकलता हिरण यह सब सफारी के मजे को और भी ज्यादा खास बना देते हैं। कई पार्कों में इस समय माइग्रेटरी बर्ड्स भी आ जाती हैं, जो नजारे को और भी ज्यादा खूबसूरत कर देती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-03, 10:43 IST

जंगल सफारी या वाइल्डलाइफ सफारी का मजा उठाने के लिए भारत में कई खूबसूरत जगहे हैं। आप भरोसा नहीं करेंगे, लेकिन कई लोग केवल सफारी का आनंद लेने के लिए लोकेशन पर घूमने जाते हैं। ठंड का मौसम शुरू होते ही घूमने-फिरने के शौकीन लोग एक्टिव हो जाते हैं। अगर घूमने के दौरान जंगल सफारी का मजा मिल जाए, तो अनुभव और भी ज्यादा खास हो जाता है। सर्दियों में सुनहरी धूप, हल्की-हल्की कोहरे की चादर और शांत खुशबूदार जंगल, लोकेशन को और भी ज्यादा खूबसूरत बना देते हैं। यही कारण है कि नवंबर से फरवरी का समय भारत में सफारी के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको देश के ऐसी सफारी वाली जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप बजट में सफारी का मजा अपने पूरे परिवार के साथ उठा सकती हैं।

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क - उत्तराखंड

  • इस लिस्ट में सबसे पहले उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का नाम आता है। यह जगह खूबसूरती में सबसे ऊपर मानी जाती है। यह देश के बेस्ट सफारी प्लेसिस में से एक है।
  • खासियत यहां आप बाघ, हाथी, घने जंगल और नदी किनारे सफारी का मजा ले सकती हैं।
  • टिकट प्राइस- 2,500 से 5,000 रुपये प्रति जीप सफारी है, जिसमें 6 लोग बैठ सकते हैं। अगर आप शेयरिंग आधार पर सफारी करती हैं, तो प्राइस कम है।

इसे भी पढ़ें- Best Jungle Safari in India: दिल्ली-एनसीआर वाले जंगल सफारी का मजा लेना चाहते हैं, तो यहां जाने का बनाएं प्लान

top 5 jungle safari in india to visit in winter season

रणथंभौर नेशनल पार्क - राजस्थान

  • देश के सबसे खास सफारी प्लेसिस की लिस्ट में रणथंभौर नेशनल पार्क का नाम भी शामिल है। खुले जंगल और ऐतिहासिक किले के नजारे के साथ सफारी करना आपके लिए यादगार होगा।
  • टिकट प्राइस- जीप सफारी के लिए आपको 1,700 से 2,000 रुपये प्रति व्यक्ति देने होते हैं।
  • क्यों खास- इस जगह को भारत का सबसे फोटोजेनिक टाइगर रिजर्व पार्क माना जाता है।

top 5 jungle safari in india to visit in winter season 2

कान्हा नेशनल पार्क - मध्य प्रदेश

  • खासियत: इस जगह को बारहसिंगा और अलग-अलग तरह के जानवर के लिए जाना जाता है। इसके साथ ही इस जंगल को खूबसूरत हरियाली वाले जंगल के लिए भी जाना जाता है।
  • टिकट प्राइस- 2,500 से 3,500 रुपये प्रति जीप आपको इसमें देने होते हैं। आप शेयरिंग आधार पर भी जा सकती हैं। यह भारत के फेमसराष्ट्रीय उद्यानमें से एक है।

इसे भी पढ़ें-असम में बच्चों के साथ घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 3 जगहें

top 5 jungle safari in india to visit in winter season 3

इसके अलावा कहां जा सकते हैं

  • बंधवगढ़ नेशनल पार्क - मध्य प्रदेश
  • काजीरंगा नेशनल पार्क - असम
  • पेरियार नेशनल पार्क - केरल
  • हेमिस नेशनल पार्क - लद्दाख
  •  यहभारत के बेस्ट नेशनल पार्क में से एक है।

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
 Best Winter Wildlife Safari वाली जगह कौन सी है?
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क और रणथंभौर नेशनल पार्क की सफारी को बेस्ट माना जाता है।
Biggest Jungle Safari भारत में कहां होती है?
लद्दाख में हेमिस राष्ट्रीय उद्यान को भारत का सबसे बड़ा जंगल सफारी प्लेस माना जाता है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।