herzindagi
ujjain mahakaleshwar temple trip planning under 5000 budget

मात्र 5000 रुपए में उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन कर सकती हैं आप, जानें कैसे प्लान बनाएं

सावन में अगर आपको कम बजट में महादेव के इस चमत्कारी मंदिर में दर्शन करने का मौका मिल रहा है, तो इससे अच्छा और क्या होगा। आप अकेले दिल्ली से सस्ते में बाबा के दर्शन करके आ सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-07-10, 19:39 IST

Ujjain Temple Trip: 11 जुलाई से सावन शुरू होने के बाद लोग देश के ऐतिहासिक शिव मंदिरों में दर्शन का प्लान बनाते हैं। इनमें से सबसे खास मंदिरों में उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर भी है। यह ऐसा मंदिर है, जहां दर्शन करना लोग सौभाग्य मानते हैं। सावन में यहां भक्तों की भीड़ ज्यादा देखने को मिलती है, लोग सुबह से ही मंदिर के आगे दर्शन के लिए लाइन में लग जाते हैं। इस मंदिर में भोलेनाथ की होने वाली आरती देखना भी लोगों को पसंद आता है। अगर आप भी इस बार सावन में उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर जाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर कैसे जाएं (Mahakaleshwar Temple Ujjain)

  • अगर आप दिल्ली से सस्ते में मंदिर दर्शन करके आना चाहती हैं, तो आपके लिए अच्छा ऑप्शन है कि आप ट्रेन से जाएं। ट्रेन से यहां पहुंचने में आपको समय भी कम लगेगा और खर्च भी ज्यादा नहीं आएगा।
  • सबसे पहले आप वीकेंड पर ट्रिप प्लान करें, इससे आपको ऑफिस से भी छुट्टी लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप शुक्रवार रात को ट्रेन पकड़ें और शनिवार सुबह उज्जैन पहुंच जाएं। दिल्ली से उज्जैन पहुंचने में ट्रेन से आपको लगभग 10 से 11 घंटे लग जाएंगे।
  • दिल्ली से उज्जैन के लिए स्लीपर कोच में टिकट प्राइस 400 से 500 रुपये तक है। 3AC कोच में सफर करने पर आपको 1100 से 1200 रुपये तक खर्च करने होंगे। इस तरह अगर आप अकेले सफर कर रही हैं, तो स्लीपर कोच से आने-जाने का खर्च 1000 रुपये तक और एसी कोच से आने-जाने का खर्च लगभग 2400 रुपये तक आएा।

ujjain mahakaleshwar temple trip planning under 5000 budgetss

  • उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकालेश्वर मंदिर की दूरी लगभग 10 मिनट की है। आप 20 रुपये का ऑटो लेकर भी मंदिर तक जा सकती हैं।
  • 5000 के बजट में से ट्रेन से मंदिर तक पहुंचने का खर्च लगभग 2500 रुपये में पूरा हो जाएगा। इसके बाद आप बचे हुए 2500 खाना और होटल पर लगा सकते हैं।
  • अगर आप शनिवार को उज्जैन पहुंचकर पहले होटल लेते हैं, तो 12 बजे चेक इन टाइम होता है। इसके बाद रविवार दोपहर 12 बजे आप चेक आउट कर पाएंगे। आपको 1000 रुपये में यहां होटल मिल जाएगा। अगर आप हॉस्टल में रहती हैं, तो 700 से 800 रुपये में भी आपको एक रात रहने का मौका मिल जाएगा।
  • इस तरह होटल और ट्रेन से आने-जाने का खर्च लगभग 3500 रुपये तक हो जाएगा। स्लीपर कोच में सफर करती हैं, तो आपका होटल और ट्रेन से आने-जाने का कुल खर्च 2500 रुपये में ही हो जाएगा। इसके बाद खाने पर आपको 2500 रुपये खर्च करने का मौका मिलेगा। यह भारत के फेमस शिव मंदिर में से एक माना जाता है। 

इसे भी पढ़ें- गहरी आंखें, ऊंचा मुकुट और लंबी मूंछें, ऐसा सुंदर रूप देखने चले जाएं मध्य प्रदेश के इन शिव मंदिरों में, सावन में लगती है भक्तों की भीड़

 

shiva

इसे भी पढ़ें-ऐसा शिव मंदिर जहां अपनी किस्मत खोलने के लिए लोगों को ताला लगाना पड़ता है, सावन में भक्तों की लगती हैं भीड़

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।